How to Buy Solar System on EMI? | अब सोलर लगवाएं आसान किस्तों पर | आज सोलर खरीदें पैसे दें 90 दिन बाद
बिजली बिल का बढ़ता बोझ और घर में लगातार बढ़ते बिजली से चलने वाले उपकरणों की संख्या को देखते हुये वर्तमान समय में अधिकतर लोग सोलर लगवाना चाहते हैं। लेकिन सोलर पर एक बार में होने वाले खर्च को देखते हुये लोग पीछे हट जाते हैं। लेकिन कितना अच्छा हो यदि आपको सोलर खरीदने के बाद उसका पैसे 90 दिनों बाद देना पड़ें। इतना ही नहीं आपको आसान किस्तों में भी भुगतान की सुविधा मिले।
यदि आप भी आसान किस्तों पर सोलर खरीदना चाहते हैं और इसके बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े। यहां हम आपको किस्तों में सोलर सिस्टम लगवाने के बारे में आपको विस्तृत जानकारी प्रदान करने वाले हैं।
लूम सोलर सोलर ऑफर | loom solar offer 90 days pay later
सोलर खरीदने की इच्छा तो सभी की होती है, पर समस्या आती है बजट की। कई बार लोगों को यह भी लगता है कि सोलर लगवा तो लेंगे पैसा अभी चला जायेगा, पर कहीं सोलर ने सही काम न किया तो क्या करेंगे? हमारा पैसा तो बेकार हो जायेगा! ग्राहकों की इन्हीं समस्याओं का समाधान लेकर आया है लूम सोलर।
लूम सोलर की पे लेटर सेवा में 90 दिनों बाद देना होगा पैसा
लूम सोलर ने एक योजना लांच की है, जिसके अंतर्गत आप यदि आज सोलर सिस्टम खरीदते हैं तो आपको उसका भुगतान 90 दिनों बाद करना होगा। इतना ही नहीं यदि इस अवधि के दौरान आप सोलर सिस्टम से संतुष्ट नहीं होते हैं तो आप सोलर सिस्टम को वापस भी कर सकते हैं।
इस ऑफर के अंतर्गत आपको सोलर पैनल, इन्वर्टर, बैट्री, स्ट्रक्चर एवं अन्य ऐससरीज सहित कंपलीट सोलर सिस्टम लूम कंपनी की ओर से प्रदान किया जायेगा। आप सोलर सिस्टम को अपने घर पर लगवाकर 90 दिनों तक उसका परीक्षण कर सकते हैं और पूरी तरह संतुष्ट होने पर उसका भुगतान कर सकते हैं।
अपने लिये सही सोलर सिस्टम का चयन कैसे करें
सबसे पहले आपको अपने उपयोग के अनुसार सही सोलर सिस्टम का चयन करना होगा। यदि आपको एक साधारण इन्वर्टर पर चलने वाले लोड को ही सोलर से चलाना है तो आप सिंगल बैटरी वाले सोलर सिस्टम को चुन सकते हैं। जबकि यदि लोड ज्यादा है तो 2 या इससे अधिक बैटरी वाले सोलर सिस्टम का चयन कर सकते हैं।
इसके साथ ही यदि आप एसी जैसे बड़े लोड को भी सोलर से चलाना चाहते हैं, साथ ही मैंटीनेंस फ्री सोलर सिस्टम चाहते हैं तो आप ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम अथवा लूम सोलर के एसी सोलर माड्यूल को खरीद सकते हैं।
किस्तों पर सोलर कैसे खरीदें
यदि आप पे लेटर योजना के अंतर्गत किस्तों पर सोलर सिस्टम खरीदना चाहते हैं, तो आपके पास एचडीएफसी बैंक का डेबिट कार्ड यानी एटीएम होना जरूरी है। किस्तों पर सोलर सिस्टम खरीदने के लिये आपको लूम सोलर की बेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी भी सोलर सिस्टम को चुनना होगा।
इसके बाद प्रोडक्ट को कार्ट में एड करना होगा। अपना नाम, पता जैसी सूचनायें दर्ज करने के बाद पेमेंट मोड को सिलेक्ट करना होगा।
पेमेंट मोड में सीसी एवेन्यू का चयन करना होगा। यहां पर आपको पे लेटर का विकल्प दिखाई देगा। उस पर जाकर अपना बैंक खाता नम्बर और अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करना होगा। इसके बाद कन्टीन्यू पर क्लिक करने पर आपके पास एक ओटीपी आयेगा।
ओटीपी कन्फरर्मेशन के बाद आपका ऑर्डर कन्फर्म हो जायेगा।
कितना ब्याज देना होगा?
पे लेटर सेवा एचडीएफसी बैंक की ओर से उपलब्ध करायी गई एक विशेष सुविधा है। इस सुविधा के अंतर्गत यदि आप 90 दिनों के अंदर भुगतान कर देते हैं तो आपको किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं देना होगा।
एक टिप्पणी भेजें