प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि उन्होंने यह योजना इसलिए शुरू की कि देश का अन्नदाता अब ऊर्जा दाता भी बन सके. इस योजना के माध्यम से किसान अपने खेतों में सोलर पैनल लगाकर जहाँ सिंचाई के लिए खुद की बिजली बना सकते हैं और अपने बिजली के बिल को बचा सकते हैं, वहीं दूसरी ओर खेतों में लगे सोलर पैनलों से बनने वाली बिजली को बिजली वितरण कंपनियों को बेच कर अच्छी कमाई भी कर सकते हैं.
इतना ही नहीं यदि किसी किसान के पास सोलर प्लांट लगाने के लिए पर्याप्त बजट की व्यवस्था नहीं है तो इसके लिए सरकार की ओर से लोन की व्यवस्था भी की गई है. इस योजना में सोलर प्लांट लगाने वाली कंपनियां किसानों की जमीन लीज पर लेकर उस पर सोलर प्लांट लगाती हैं सोलर प्लांट लगाने का सारा खर्चा सोलर कंपनी का होता है जबकि किसानों को उनकी जमीन का अच्छा खासा किराया मासिक आधार पर दिया जाता है.
आइए आज हम जानते हैं कि पीएम कुसुम योजना क्या है और इसके क्या लाभ हैं?
कुसुम योजना कब शुरू हुई | pm कुसुम योजना क्या है
PM Kusum Yojana के कंपोनेंट
PM Kusum Yojana कम्पोनेंट A
पीएम कुसुम योजना कंपोनेंट A में मेगा वाट क्षमता के सोलर ग्रिड से जुड़े (on grid) बिजली संयंत्रों की स्थापना की जाती है. यह सोलर प्लांट बड़े स्तर पर बिजली का उत्पादन करते हैं, इस तरह के सोलर प्लांट की स्थापना मुख्य रूप से बिजली का उत्पादन करने, और बिजली कंपनियों को बेचने के लिए की जाती है. करोड़ों कि लागत से लगने वाले सोलर सिस्टम अपनी लागत को महज कुछ वर्षों में ही निकाल लेते हैं जिसके बाद इन पर अच्छा खासा रिटर्न मिलता है.
इस तरह के सोलर सिस्टम को किसान यदि चाहें और उनके पास बजट की व्यवस्था हो तो अपनी जमीन पर स्वयं ही सोलर प्लांट लगा सकते हैं, और यदि किसान के पास बजट की व्यवस्था नहीं है तो किसानों के लिए राष्ट्रीय कृत बैंकों तथा सोलर फाइनेंस संस्थानों की ओर से आसान शर्तों पर ऋण की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है.
इसके साथ ही यदि किसान सिर्फ अपनी जमीन को पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत सोलर प्लांट लगाने के लिए लीज पर देने के इच्छुक हैं तो वह अपनी जमीन का किराया प्राप्त कर सकते हैं. किसान की जमीन पर सोलर प्लांट लगाने, उसका रखरखाव करने, बिजली विक्रय करने जैसे सारे कार्य सोलर ईपीसी कंपनी की ओर से किए जाते हैं.
PM Kusum Yojana कम्पोनेंट B
प्रधानमंत्री कुसुम योजना कंपोनेंट बी में 7.5 HP क्षमता तक के स्टैंडअलोन सोलर कृषि पंपों की स्थापना की जाती है. इसके साथ ही कंपोनेंट बी के अंतर्गत डीजल पंप को सोलर पंपों में बदलने का कार्य भी किया जाता है. यह पंप पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित होते हैं, इनके लिए किसी भी तरह ग्रिड की आवश्यकता नहीं होती है. इस कंपोनेंट के अंतर्गत किसानों को सोलर पंप के इंस्टॉलेशन के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार दोनों की तरफ से सब्सिडी प्रदान की जाती है. सब्सिडी केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की ओर से सीधे किसानों के खातों में भेजी जाती है.
PM Kusum Yojana कम्पोनेंट C
कंपोनेंट सी के तहत 7.5 एचपी तक की क्षमता वाले वर्तमान में ग्रिड यानी बिजली से चलने वाले कृषि पंपों का सोलराइजेशन किया जाता है. जो पंप अभी ग्रिड के माध्यम से चलाए जा रहे हैं और उन पंपों के संचालन पर किसानों को बिजली का भारी-भरकम बिल देना होता है सरकार की कोशिश है कि पीएम कुसुम योजना के इस कंपोनेंट के तहत किसानों को सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए जिससे कि उनका बिजली बिल पर होने वाला खर्च बचे और वह उर्जा के मामले में आत्मनिर्भर बन सकें.
PM kusum yojana subsidy hindi | पीएम कुसम योजना में कितनी सब्सिडी है?
प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत अधिकतम 90 फीसदी तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है. कुछ राज्यों में 70 फीसदी तथा कुछ में 75 फीसदी सब्सिडी भी है। सब्सिडी की धनराशि अलग अलग राज्यों में अलग अलग हो सकती है.
PM kusum yojana documents required | पीएम कुसुम योजना हेतु जरुरी दस्तावेज
प्रधानमंत्री कुसुम योजना में आवेदन करने के लिए आपको सामान्य तौर पर निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, हालांकि कुछ राज्यों में इसके अतिरिक्त भी कुछ दस्तावेज मांगे जा सकते हैं क्योंकि कुसुम योजना केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों की ओर से संयुक्त रूप से संचालित होने वाली एक योजना है इसलिए इस योजना के अंतर्गत अलग-अलग राज्यों में नियम दस्तावेज आवेदन प्रक्रिया आदमी कुछ परिवर्तन होना संभव है.
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नम्बर
- जिस जमीन पर सोलर प्लांट लगवाना है उसके कागजात
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाते का विवरण
कुसुम योजना का लाभ कैसे मिलेगा? | कुसुम योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
पीएम कुसुम योजना में आवेदन करने, योजना की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिये नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) की आधिकारिक वेबसाइट pmkusum.mnre.gov.in पर विजिट करें. इसके साथ ही पीएम कुसुम योजना में आवेदन के लिये पीएम कुसुम योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन दाखिल करनी होगी। आवेदन के दौरान किसी प्रकार की समस्या के लिये 011 - 24365666 अथवा 1800.180.3333 पर संपर्क किया जा सकता है।
आशा है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी. यदि आप ऐसी जानकारी नियमित रूप से प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ सोशल मीडिया पर जुड़ना ना भूले. यदि आपका कोई सुझाव अथवा प्रश्न है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.व्हाट्सप्प पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें (Join us on whats app)
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
सोलर सम्बंधित सलाह प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
एक टिप्पणी भेजें