Solar trolley ki kimat kitni hai | सोलर ट्रॉली खेत की सिंचाई से लेकर कमाई तक के लिए है बेहद उपयोगी
डीजल की दिन पर दिन बढ़ती कीमतों के चलते आजकल अधिकतर किसान अपने खेतों की सिंचाई के लिये सोलर पम्प की ओर रूख कर रहे हैं। सोलर पम्प के माध्यम से एक बार की लागत लगाने के बाद जीवन भर फ्री में सिंचाई की सुविधा मिलती है। यही कारण है कि आजकल सोलर पम्प खूब लोकप्रिय हो रहे हैं। लेकिन कुछ किसानों के खेत ऐसे स्थानों पर होते हैं जहां सोलर पैनल चोरी चले जाने का खतरा होता है।
इसके अलावा कई बार खेती अलग अलग स्थानों पर होती है, और हर जगह पर सोलर पम्प लगवाना कुछ ज्यादा ही मंहगा सौदा हो जाता है। ऐसे में उपरोक्त समस्याओं का सबसे अच्छा समाधान है सोलर ट्राॅली। इसके माध्यम से एक ओर आपको अपने सोलर पैनलों की चोरी का खतरा नहीं रहता वहीं दूसरी ओर आपके लिये इस सिस्टम को एक से दूसरी स्थान पर लाने ले जाने में कोई समस्या नहीं होती है।
सोलर ट्राॅली क्या है? | solar trolley kya hai?
सोलर ट्राॅली ट्रेक्टर के द्वारा खींची जाने वाली सामान्य ट्राॅली से अलग एक विशेष प्रकार की ट्राॅली होती है, जिसके ऊपर सोलर पैनलों को लगाने के लिये स्ट्रक्चर बना होता है। इस स्ट्रक्चर को कुछ इस प्रकार डिजाइन किया जाता है कि मूवमेंट के समय ट्राॅली पर सोलर पैनल स्टैंड को फोल्ड कर दिया जाता है, और जब साइट पर पहुंचने के बाद सोलर पम्प का संचालन करना होता है तो ट्राॅली पर लगे स्ट्रक्चर को अनफोल्ड कर दिया जाता है।
सोलर ट्राॅली कैसे काम करती है?
सोलर ट्राॅली लोहे के एंगलों द्वारा तैयार की जाती है, जिसमें मूवमेंट के लिये पहिये लगाये जाते हैं। ट्राॅली के ऊपर पम्प की क्षमता के अनुसार सोलर पैनलों के लिये स्ट्रक्चर तैयार किया जाता है। उदाहरण के लिये 2 एचपी, 3 एचपी, 5 एचपी आदि क्षमता के पम्पों के लिये 6 सोलर पैनल, 9 सोलर पैनल एवं 12 सोलर पैनल लगाने के लिये स्लाइडिंग स्ट्रक्चर तैयार किया जाता है।
जब भी किसान को इस ट्राॅली को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना होता है तो सोलर पैनल स्टैंड को फोल्ड कर दिया जाता है, जिससे ट्राॅली का आकार सामान्य ट्रैक्टर ट्राॅली की तरह ही हो जाता है। वहीं जब सोलर पम्प संचालन करना होता है तो ट्राॅली पर लगे स्लाइडिंग स्टैंड को खोल दिया जाता है, जिससे सोलर पैनलों पर सूर्य का प्रकाश सही तरह से पड़ता है और वह अच्छे तरह से सोलर पम्प का संचालन कर पाते हैं।
सोलर ट्राॅली पर कितना खर्च आता है? | solar trolley price in India 2023
सोलर ट्राॅली तैयार कराने में खर्च उस पर लगने वाले पैनलों की संख्या, स्ट्रक्चर के प्रकार आदि पर निर्भर करता है। फिर भी सामान्य तौर एक सोलर ट्राॅली की कीमत 1.5 लाख से लेकर 4.5 लाख तक हो सकती है।
यह भी पढ़ें :-
PM kusum yojana details | पीएम कुसुम योजना की पूरी जानकारी | Kusum Yojana 2022 में आवेदन कैसे करें
एक टिप्पणी भेजें