Solar car eva | भारत की पहली सोलर कार लांच | महज 45 मिनट में होगी फुल चार्ज, चलेगी 250 किलोमीटर | भारत में बनी पहली सोलर कार लांच हो गई है। ग्रेटर नोएडा में चल रहे Auto Expo के दौरान जिन कारों ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं हैं, उनमें से एक प्रमुख कार है ईवा। पुणे की इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाले कंपनी Vayve Mobility द्वारा तैयार इस कार का लुक और खासियत आम से लेकर खास तक सभी को इस कार की तरफ आकर्षित कर रहे हैं। पुणे बेस इस स्टार्टअप कंपनी का दावा है कि उनके द्वारा बनायी गयी यह कार देश की पहली सोलर कार है। 

किसके लिये बेहतर है सोलर कार

यह सोलर कार खासकर शहरी इलाकों में रहने वाले और छोटी यात्राओं के लिये कार का इस्तेमाल करने वाले वर्ग को ध्यान में रखते हुये तैयार की गई है। इस कार में दो वयस्क और एक बच्चे की बैठने की व्यवस्था की गई है। यानी सीटिंग कैपिसिटी के मामले में इसे 2+1 सीटर कहा जा सकता है। इस कार में आगे की ओर सिर्फ एक सीट है जबकि पीछे की तरफ थोड़े से चौड़े हिस्से में एक वयस्क और एक बच्चे के बैठने के लिये सीटिंग अरेंजमेंट किया गया है।

सोलर कार की टाॅप स्पीड | solar car top speed

इस सोलर कार की टाॅप स्पीड की बात करें, तो कंपनी का दावा है कि यह कार आपको 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक की टाॅप स्पीड दे सकती है। ऐसे में यदि आप शहरी क्षेत्र में कार ड्राइव करते हैं तो आपके लिये यह कार एक अच्छा विकल्प हो सकती है, क्यों कि शहर के ट्रैफिक में वैसे भी आपको तेज रफ्तार गाड़ी चलाने का मौका नहीं मिलता।

सोलर कार के फीचर्स | solar car features

ईवा नाम की इस सोलर कार की लम्बाई 3060 एमएम, चैड़ाई 1150 एमएम और ऊँचाई 1590 एमएम है। कार में 170 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है। सामने की ओर कार में इंडिपेंडेंट कोल स्प्रिंग सस्पेंशन है, जबकि पीछे डुअल शाॅक संस्पेंशन दिया गया है। कार में अगले पहियों में डिस्क ब्रेक जबकि पिछले पहियों में ड्रम ब्रेक की सुविधा दी गई है। सोलर कार का टर्निंग रेडियस महज 3.9 मीटर का है।

सोलर कार की पावर

यदि सोलर कार की पावर की बात करें तो इसमें 14kw क्षमता का (Li-on) बैटरी पैक दिया गया है। कार में लिक्विड कूल इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया गया है। यह मोटर 12 किलोवाॅट की पावर और 40 एनएम का टार्क पैदा करने की क्षमता रखती है। महज 5 सकेंड में यह सोलर कार 0 से 40 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है।

बेहद किफायती है सोलर कार

इस सोलर कार की सबसे बड़ी विशेषता इसका किफायती होना है, यह महज 80 पैसे प्रति किलोमीटर के खर्च पर दौड़ सकती है। जाहिर सी बात है यह आपको बाइक से कम कीमत में कार के सफर का आनंद देने वाली है। इस कार को घरेलू बिजली के साॅकेट में आसानी से चार्ज किया जा सकता है, इसके साथ ही इसकी छत पर लगे सोलर पैनल के द्वारा भी इस कार में चार्जिंग मिलती रहती है, जिससे इसे अतिरिक्त ऊर्जा मिलती है।

सोलर कार की कीमत | Eva solar car price in India

अभी इस कार की कीमत के बारे में कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि कंपनी का दावा है कि इसकी कीमत ऐसी रखी जायगी जिसे आम भारतीय आसानी से अफोर्ड कर सकें।

Post a Comment

और नया पुराने