Best solar panel In india 2023 | अब सोलर पैनल की बना सकेंगे छत, बारिश और धूप से होगा बचाव | वर्तमान में सोलर पैनल लगाने के लिये लोगों को छत या टिन शेड की जरूरत होती है। ऐसे में आप सोचते होंगे कि काश ऐसा होता कि हम सोलर पैनल की ही छत बना सकते। जो हमें न केवल बिजली बना कर देती वरन हमें बारिश और धूप से भी बचाती। हालांकि अभी भी लोग सोलर पैनलों को एक शेड के रूप में लगा लेते हैं, लेकिन इनके बीच में एयर पास होने के लिये छोड़ी जाने वाली दरारें आपको बारिश के दौरान बहुत राहत नहीं देतीं। 

Solar panel new technology 2023

पर अब तकनीक ने आपकी इस समस्या का समाधान आसान कर दिया है। दरअसल अब सोलर पैनल की एक तकनीक आने वाली है, जिससे आप सोलर पैनल को किसी टिन अथवा सीमेंट की शीट की तरह अपनी छत पर लगा सकेंगे। यह वर्तमान में प्रचलित सोलर पैनलों से मजबूती और कार्यकुशलता के मामले में कहीं आगे होंगे। इन पैनलों को किसी भी आकार और सतह पर लगाया जा सकेगा।

Best solar panel In india 2023
वर्तमान सोलर पैनलों से दोगुने से ज्यादा बिजली उत्पादन करेंगे या सोलर पैनल

वर्तमान में प्रचलित ज्यादातर सोलर पैनल अधिकतम 23 फीसदी एफिशिएशीं के साथ आते हैं, लेकिन इस नयी तकनीक वाले सोलर पैनल 45 फीसदी तक एफिशियेंसी वाले होंगे। पेरास्काइट तकनीक के इन सोलर पैनलों को किसी भी आकार में तैयार किया जा सकेगा। इसके साथ ही इनके गिरने पर टूटने का खतरा भी वर्तमान में प्रचलित सोलर पैनलों की तुलना में कम होगा, क्यों कि यह सोलर पैनल फ्लैक्सिबल होंगे। ऐसे में इनकी सुरक्षा को लेकर भी ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

दरवाजे और खिड़कियां भी बनायेंगे बिजली

इन सोलर पैनलों को दरवाजों और खिड़कियों पर भी ठीक उसी तरह लगाया जा सकेगा जैसे अभी हम आप अपने दरवाजों पर डोर शीट अथवा सनमाइका लगवाते हैं। खिड़कियों में कांच के स्थान पर पारदर्शी सोलर पैनलों को लगाया जा सकेगा। किसी भी बिल्डिंग की सुंदरता बढ़ाने के लिये लगाये जाने वाले कांच का स्थान यह सोलर पैनल ले सकेंगे। जिससे न केवल बिल्डिंग की खूबसूरती बढ़ेगी बल्कि ऊर्जा का उत्पादन भी होगा।

Post a Comment

और नया पुराने