Delhi solar policy 2023 | दिल्ली सरकार की नयी सोलर एनर्जी पॉलिसी से दिल्लीवासियों को मिलेगी हमेशा फ्री बिजली | दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार के सत्ता में आने के लिये फ्री बिजली और पानी के वादों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हालांकि विपक्षी पार्टियों ने अरविंद केजरीवाल को घेरते हुये फ्री बिजली पानी की योजना को हवा हवाई वादा बताया था। इन पार्टियों का मानना था कि आप सरकार के लिये इन वादों को पूरा करना काफी मुश्किल होगा। लेकिन केजरीवाल ने दिल्ली का जनता का दिल कुछ ऐसा जीता कि लोगों ने उन्हें पूर्ण बहुमत से दिल्ली की गद्दी पर बैठा दिया।

मिलेगी फ्री बिजली और छत से होगी कमाई भी

खैर! आज हम बात करने जा रहे हैं आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा तैयार की गई नयी सोलर एनर्जी पाॅलिसी के बारे में। इस पाॅलिसी को सरकार द्वारा कुछ इस तरह तैयार किया गया है कि यदि यह जैसा प्लान किया गया है वैसे लागू हुई तो दिल्ली वासियों को न केवल हमेशा के लिये फ्री बिजली मिलने का रास्ता साफ हो जायेगा वरन वह अपनी छत पर सोलर प्लांट लगाकर अतिरिक्त कमाई भी कर सकेंगे।
delhi solar policy 2023

दिल्ली सोलर एनर्जी पाॅलिसी 2023

दिल्ली सोलर एनर्जी पाॅलिसी के तहत वर्ष 2025 तक 6 हजार मेगावाॅट की बिजली का उत्पादन सोलर से करने का लक्ष्य तय किया गया है। दिल्ली सरकार द्वारा तैयार की गई यह सोलर एनर्जी पाॅलिसी सोलर के क्षेत्र में एक नयी क्रांति लाने की क्षमता रखती है। इस पाॅलिसी के तहत सरकार आम लोगों को कम्युनिटी सोलर और पियर टू पियर ट्रेडिंग का भी मौका प्रदान करेगी।

पांच साल तक सोलर एनर्जी उत्पादन पर मिलेगा प्रोत्साहन

दिल्ली सरकार की नयी सोलर एनर्जी पाॅलिसी के तहत सोलर चालू होने के दिन से पांच साल तक मासिक उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (GBI) दिया जायेगा। 3 किलोवाॅट तक के सोलर सिस्टम के लिये GBI 3 रुपये प्रति यूनिट, 3 किलोवाॅट से लेकर 10 किलोवाॅट तक के सोलर सिस्टम के लिये 2 रुपये प्रति यूनिट और 200 किलोवाॅट तक के सोलर सिस्टम के लिये 1 रुपये प्रति यूनिट सरकार की ओर से मासिक उत्पादन आधारित प्रोत्साहन दिया जायेगा।

आम के आम गुठलियों के दाम

जाहिर सी बात है सरकार की इस योजना से उपभोक्ताओं को एक तो सोलर से बनने वाली बिजली फ्री में मिलेगी साथ ही जितने यूनिट बिजली उनका सोलर प्लांट बनायेगा उस पर सरकार से प्रोत्साहन राशि के रूप में आमदनी का एक नया स्त्रोत भी बन जायेगा।

सोलर प्लांट से कितनी कमाई होगी?

इस योजना के तहत उदाहरण के लिये यदि किसी ने 3 किलोवाॅट का सोलर सिस्टम लगाया है और उसका सिस्टम 12 यूनिट प्रतिदिन का बिजली उत्पादन करता है तो मासिक आधार पर उसेे 360 यूनिट बिजली उत्पादन मिलेगा। जैसा कि सरकार ने कहा है कि 3 किलोवाॅट तक के सोलर सिस्टम पर 3 रुपये प्रति यूनिट की दर से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी, ऐसे में उपभोक्ता को 1080 रुपये की मासिक प्रोत्साहन राशि मिलेगी।

सोलर सब्सिडी का भी मिलेगा

इसी के साथ सोलर प्लांट लगाने के लिय केन्द्र सरकार की ओर से चलायी जा रही नेशनल सोलर रूफटाॅप योजना का लाभ भी उपभोक्ताओं को मिलेगा।

Post a Comment

और नया पुराने