यदि आपके पास ही बंजर और बेकार पड़ी जमीन है, जिसे किराए पर देकर आप कमाई करना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है. सौर कृषि आजीविका योजना में ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं. जैसा कि आप जानते ही हैं कि इस योजना के अंतर्गत किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए उनकी बंजर और बेकार जमीनों पर सोलर प्लांट लगाकर उनके लिए आमदनी का एक नया जरिया बनाने का प्रयास सरकार की ओर से किया जा रहा है. इसी क्रम में सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए किसानों और सोलर प्लांट लगाने वाली कंपनियों का पंजीकरण प्रारंभ कर दिया गया है.
क्या है सौर कृषि आजीविका योजना
सौर कृषि आजीविका योजना राजस्थान सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, इस योजना को केंद्र सरकार की कुसुम योजना के अंतर्गत तैयार किया गया है. इस योजना के अंतर्गत राजस्थान राज्य के किसानों को अन्नदाता के साथ-साथ ऊर्जा दाता भी बनाने का प्रयास किया जा रहा है. सरकार का प्रयास है कि किसानों की ऐसी जमीन, जिन पर अभी फसल का उत्पादन नहीं होता और वह बेकार पड़ी हैं उनको भी प्रयोग में लाया जाए जिससे ना केवल हरित ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा बरन किसानों की आमदनी भी अच्छी हो सकेगी.
सौर कृषि विकास योजना में पंजीकरण कैसे करें | Saur krishi aajeevika yojana website
सौर कृषि आजीविका योजना में पंजीकरण के लिए आपको राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा इसके साथ ही किसान भाई अपने जिले की डिस्कॉम ऑफिस में जाकर भी सीधे संपर्क कर सकते हैं. आवेदन के समय किसानों को जमीन के मालिकाना हक के कागजात, अपना आधार कार्ड और प्रार्थना पत्र के साथ संपर्क करना होगा.
सौर कृषि आजीविका योजना में कितना भुगतान मिलेगा
इस योजना के अंतर्गत किसानों की जमीन 25 साल के लिए कंपनी की ओर से लीज पर ली जाएगी. सोलर डेवलपर कंपनी की ओर से इस जमीन पर सोलर पावर प्लांट की स्थापना की जाएगी और किसान को किराए के रूप में एक निश्चित धनराशि का भुगतान मासिक आधार पर किया जाएगा. जमीन का मालिकाना हक पूरी तरह किसान के पास ही रहेगा निर्धारित अवधि पूरी होने पर कंपनी को किसान की जमीन खाली करनी होगी.
सौर कृषि आजीविका योजना में कितनी क्षमता का सोलर प्लांट लगा सकते हैं
सौर कृषि आजीविका योजना में न्यूनतम 1 मेगा वाट से लेकर 5 मेगा वाट तक का सोलर प्लांट लगाया जा सकता है. सोलर प्लांट से बनने वाली बिजली को सरकार की ओर से खरीदा जाएगा, इसके साथ ही डेवलपर कंपनी चाहे तो सोलर से बनने वाली बिजली को निजी उद्योगों को भी बेच सकती है.
दोस्तों आशा है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी यदि आपका कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करके जरूर बताए.
एक टिप्पणी भेजें