उत्तर प्रदेश के किसानों को आमदनी का एक नया जरिया प्रदान करने और प्रदेश में ग्रीन एनर्जी को प्रोत्साहन देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में सरकार की ओर से किसानों की बंजर और बेकार पड़ी जमीनों पर सोलर प्लांट लगाकर किसानों के लिए आय का एक नया जरिया शुरू करने का बीड़ा उठाया गया है.

उत्तर प्रदेश में अब किसान अपने खेतों में सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित करके अन्नदाता के साथ-साथ ऊर्जा दाता भी बन सकेंगे. खेतों में लगे सोलर प्लांट न केवल किसानों की बिजली की आवश्यकता की पूर्ति करेंगे बल्कि सिंचाई के लिए भी उन्हें सुचारू रूप से ऊर्जा उपलब्ध रहेगी. इसके साथ ही अतिरिक्त बिजली सरकार को बेचकर वह अच्छी खासी कमाई भी कर सकेंगे.

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने कुसुम योजना के अंतर्गत की शुरुआत

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत प्रदेश में 6 निजी डेवलपर के साथ 7 मेगा वाट सोलर पावर प्लांट प्रोजेक्ट के लिए पावर परचेज एग्रीमेंट किया है. इस एग्रीमेंट के तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों में निजी कंपनियां किसानों की भूमि पर सोलर प्लांट लगाएगी, सोलर प्लांट से बनने वाली बिजली सरकार द्वारा खरीदी जाएगी तथा किसानों को उनकी भूमि के लिए एक निश्चित किराए का भुगतान किया जाएगा.

इसके साथ ही यदि कोई किसान स्वयं सोलर पावर प्लांट लगाने में सक्षम है और वह इसके लिए निवेश कर सकता है तो वह अपनी जमीन पर स्वयं सोलर प्लांट लगाकर सरकार को बिजली भेज सकता है.
solar plant scheme in up

उत्तर प्रदेश में कहां लगेंगे सोलर प्लांट

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम देवराज के अनुसार उत्तर प्रदेश के कुल 6 जिलों में पहले चरण में इस योजना के अंतर्गत सोलर प्लांट की स्थापना की जाएगी. इन जिलों में बिजनौर, हाथरस, महोबा, जालौन, देवरिया और लखनऊ शामिल है. पावर कारपोरेशन अध्यक्ष के अनुसार बिजनौर के बिलासपुर गांव में 1.5 मेगा वाट, हाथरस के मोहरी ग्राम में 0.5 मेगा वाट, महोबा के देवगांव में 1 मेगा वाट, जालौन के खुशिस ग्राम में 1 मेगा वाट, देवरिया जिले के बरियारपुर गांव में 1 मेगा वाट और प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ग्राम परसैनी में 2 मेगा वाट का सोलर पावर प्लांट लगाया जाएगा.
पावर कारपोरेशन अध्यक्ष ने कहा की इन पावर प्लांट के माध्यम से किसानों को पुराने डीजल पंप की जगह सोलर पैनल से चलने वाले सिंचाई पंपों के प्रयोग का लाभ मिलेगा इसके साथ ही खेतों में लगे सोलर प्लांट से पैदा होने वाली बिजली को बिजली कंपनियों को बेचकर एक्स्ट्रा आमदनी के तौर पर सालाना लाखों रुपए की कमाई भी होगी.

कुसुम योजना के अंतर्गत सरकार देती है 90 फ़ीसदी तक अनुदान

ज्ञातव्य हो कि प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत किसानों को सोलर पंप के लिए सरकार द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार का कुल मिलाकर अधिकतम 90 फ़ीसदी तक का अनुदान प्रदान किया जाता है, महज 10 फ़ीसदी की लागत किसानों को लगानी होती है. ऐसे में यह योजना किसानों के बीच काफी तेजी से लोकप्रिय हो रही है.

बंजर जमीनों पर सोलर प्लांट कैसे लगाएं

ऐसे में यदि आपके पास भी कोई बंजर जमीन उपलब्ध है तो वह सोलर प्लांट लगाने के लिए अपना प्रस्ताव यूपी नेडा अथवा पावर कारपोरेशन के माध्यम से सरकार को दे सकते हैं. इसके साथ ही यदि आप अपनी जमीन को सोलर प्लांट लगाने के लिए किराए पर देना चाहते हैं, तो उसके लिए भी यूपी नेडा के पास अपना प्रस्ताव जमा किया जा सकता है.

सोलर प्लांट के लिए कितनी जगह की आवश्यकता है

कुसुम योजना के अंतर्गत सोलर प्लांट की स्थापना के लिए प्रति मेगावाट 1 एकड़ यानी 5 बीघा जमीन की आवश्यकता पड़ती है. इस जमीन में सोलर प्लांट के साथ-साथ अन्य सहायक उपकरण, कार्यालय आदि की स्थापना भी की जाती है, ताकि सोलर प्लांट का सुचारू रूप से संचालन हो सके.

Post a Comment

और नया पुराने