Solar room heater India | solar room heating system | बिना बिजली खर्च पूरे घर को करें गर्म इस सोलर हीटर से
सर्दी का मौसम अपने चरम पर है. भारत के ज्यादातर क्षेत्रों में इस समय लोग सर्दी से बेहाल हैं. कड़ाके की सर्दी का यह आलम है कि रजाई और कम्बल भी ठंड से राहत नहीं दिला पा रहे हैं. खुला घर हो तो लकड़ी जलाकर अथवा कोयले को जलाकर ठंड भगाने का इंतजाम किया जा सकता है, लेकिन शहरों में छोटी बस्तियों और अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों के लिए यह विकल्प भी बहुत कारगर नहीं है. कहीं लकड़ी और कोयले की उपलब्धता का संकट है तो कहीं घर की सुंदरता बिगड़ने का डर. ऐसे में एक ही विकल्प बचता है, और वह है रूम हीटर.
Solar room heater 2023 India
परन्तु बिजली के दिन पर दिन बढ़ते बिल ने रूम हीटर का प्रयोग करने के विकल्प को भी बड़ा मुश्किल बना दिया है. हीटर खरीदना तो आसान है लेकिन हीटर चलाने से आने वाले बिजली बिल को भरना बड़ा मुश्किल. ऐसे मैं आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे रूम हीटर के बारे में जिसको कितना भी प्रयोग करने पर आपको बिजली का बिल नहीं भरना पड़ेगा.
दरअसल यह रूम हीटर सूर्य की ऊर्जा से चलता है. इस रूम हीटर के लिए आपको बिजली का प्रयोग नहीं करना पड़ेगा इसका इस्तेमाल करके कुछ ही समय में आप अपने कमरे को गर्म कर सकते हैं और ठंड को दूर भगा सकते हैं.
सोलर रूम हीटर | solar room heater for home
Grelife 1500w ptc heater सोलर एनर्जी पर कार्य करने वाला रूम हीटर है. इस हीटर के तीन वेरिएंट ऑनलाइन और ऑफलाइन बाजार में उपलब्ध हैं. इनमें 1500, 1000 वाट और इको मोड का प्रयोग किया जा सकता है. यह रूम हीटर बिना बिजली खर्च किए और बिना किसी आवाज किए काम करते हैं यह रूम हीटर पूरी तरह पोर्टेबल है यानी इसे एक रूम से दूसरे रूम में ले जाना और प्रयोग करना काफी आसान है.
Grelife 1500w ptc heater price 2023 | सोलर रूम हीटर की कीमत क्या है?
सोलर रूम हीटर की कीमत की बात करें तो यह काफी किफायती भी है. अमेजॉन जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर इस रूम हीटर को महज 6500 रूपये में खरीदा जा सकता है. आप इसे ऑनलाइन आर्डर करके घर बैठे खरीद सकते हैं. इसने अमेज़न पर सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट्स में अपनी जगह बनाई हुई है. जिन ग्राहकों ने इस रूम मीटर को खरीदा है उन्होंने भी इस पर काफी पॉजिटिव रिव्यू दिए हैं.
एक टिप्पणी भेजें