UP solar pump yojana online registration 2023 | पीएम कुसुम योजना सोलर पंप के लिए आज से आवेदन शुरू

यदि आप भी सिंचाई के लिए सोलर पंप लगवाने के इच्छुक हैं और इंतजार कर रहे हैं किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (पीएम कुसुम) योजना के अंतर्गत अनुदान पर सोलर पंप के आवेदन खुलने का, तो आपका इंतजार अब समाप्त हो गया है. आज से पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत सोलर पंप के आवेदन शुरू हो रहे हैं. आवेदन प्रक्रिया आज दोपहर 11:00 बजे से शुरू होने वाली है और सोलर पम्प के लिए आवेदन 6 फरवरी 2023 तक स्वीकार किये जायेंगे. लेकिन जैसा कि आप जानते ही हैं कि निर्धारित लक्ष्य महज कुछ ही दिनों बल्कि यूं कहें कि कुछ घंटों में ही पूरा हो जाता है, ऐसे में यदि आपको सब्सिडी वाला सोलर पंप लगवाना है तो तुरंत आवेदन करना होगा.

UP solar pump yojana online registration 2023

सोलर पंप योजना उत्तर प्रदेश 2023 | सोलर पंप का आवेदन कैसे करें

सोलर पंप योजना में आवेदन की शुरुआत आज 19 जनवरी 2023 को प्रातः 11:00 बजे से होगी. इसके साथ ही यह प्रक्रिया 6 फरवरी 2023 तक चलेगी. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा योजना में आवेदन के लिए मंडल वाइज व्यवस्था की गई है, आइए जानते हैं किस दिन से कौन से मंडल के जनपदों के निवासी इस योजना में सोलर पंप के लिए आवेदन कर सकते हैं.

सहारनपुर, मेरठ, अलीगढ़, आगरा मंडलों के अंतर्गत आने वाले समस्त जनपदों के किसान भाई 19 जनवरी 2023 से पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत सोलर पंप के लिए आवेदन कर सकते हैं. 19 जनवरी को पूर्वाह्न 11:00 बजे से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. सोलर पंप पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिए जाएंगे.

अयोध्या, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, देवीपाटन, आजमगढ़ और बस्ती मंडलों के अंतर्गत आने वाले समस्त जिलों के किसान भाई 20 जनवरी 2023 से सोलर पंप के लिए आवेदन कर सकेंगे इन जिलों में निवास करने वाले किसान 20 जनवरी को 11:00 बजे से अपने आवेदन जमा कर सकते हैं.

कानपुर, प्रयागराज, झांसी, चित्रकूट, वाराणसी, मिर्जापुर, और गोरखपुर मंडलों के अंतर्गत आने वाले समस्त जनपदों की किसान भाई 21 जनवरी 2023 से सोलर पंप के लिए आवेदन कर सकते हैं.

उपरोक्त सभी जनपदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 फरवरी 2023 तक जारी रहेगी, हालांकि हमारी सलाह है कि यदि आप सोलर पंप लगवाना चाहते हैं और इसके लिए गंभीर हैं तो तत्काल आवेदन करें क्योंकि सरकार ने स्पष्ट कहा है कि सोलर पंप का आवंटन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ही किया जाएगा ऐसे में यदि आप आवेदन करने में विलंब करेंगे तो आपको सोलर पंप प्राप्त करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

पीएम कुसुम योजना में सोलर पंप के लिए आवेदन कैसे करें | pm kusum yojana 2023 application process

पीएम कुसुम योजना में सोलर पंप के लिए आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जा रहे हैं. योजना का लाभ उठाने वाले सभी किसानों को उत्तर प्रदेश कृषि विभाग की वेबसाइट http://upagriculture.com पर अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य है.

UP solar pump yojana online registration

पंजीकरण की बाद इसी वेबसाइट पर दिए गए “अनुदान पर सोलर पंप आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं.

सोलर पंप की बुकिंग के लिए कितना पैसा जमा करना होगा

जैसा कि आपको बताया गया कि सोलर पंप की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. जनपद में जो भी लक्ष्य दिया गया है उसकी सीमा से अधिकतम 110% तक की बुकिंग ही स्वीकार की जाएगी इससे ऊपर बुकिंग होने पर आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. किसानों को ऑनलाइन बुकिंग के समय ₹5000 टोकन मनी के रूप में ऑनलाइन ही जमा करना होगा. टोकन कंफर्म करने के 1 सप्ताह के अंदर किसानों को बाकी कृषक अंश की धनराशि का ऑनलाइन टोकन जनरेट करा कर चालान के माध्यम से इंडियन बैंक की किसी भी शाखा में या फिर ऑनलाइन जमा करना होगा. यदि ऐसा नहीं करते हैं तो उनका चयन स्वतः ही निरस्त माना जाएगा और टोकन मनी की जो 5000 धनराशि जमा की है वह जब्त कर ली जाएगी.

सोलर पंप के लिए कितने इंच की बोरिंग कराएं

इस योजना में आपको सरकार की ओर से सोलर पैनल, सोलर पंप, सोलर स्ट्रक्चर आदि सारी चीजें दी जाएंगी, लेकिन बोरिंग और पाइप आदि का इंतजाम किसान को स्वयं कराना होगा. बोरिंग की साइज की बात करें तो 2 एचपी के पंप के लिए 4 इंची बोरिंग, 3 और 5 एचपी पंप के लिए 6 इंची बोरिंग और 7.5 एचपी एवं 10 एचपी के सोलर पंप के लिए 8 इंच की बोरिंग होना अनिवार्य है. बोरिंग किसान भाइयों को अपने स्वयं के खर्चे पर करानी होगी यदि सोलर पंप स्थापना के समय बोरिंग नहीं पाई जाती है तो टोकन मनी की धनराशि जप्त कर ली जाएगी और आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा. ऐसे में यदि आप सोलर पंप लगाना चाहते हैं तो पहले से अपनी बोरिंग कराना सुनिश्चित करें. 

आशा है आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी, यदि आपको कोई अन्य प्रश्न है, सुझाव है तो यहां कमेंट करके जरूर बतायें. साथ ही सोलर से जुडी नयी जानकारी नियमित रूप से प्राप्त करने के लिए हमारे साथ सोशल मीडिया पर जरुर जुड़ें.

Post a Comment

और नया पुराने