सोलर में रोजगार | 10 हजार मेगावाट का सोलर प्लांट लगायेगें अम्बानी, 50 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार | solar energy jobs in india

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सोलर के क्षेत्र में एक बड़ी घोषणा की है, उन्होंने 10 गीगा वाट यानी 10,000 मेगा वाट का एक सोलर प्लांट लगाने की घोषणा की है. इससे न केवल ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में क्रांति आएगी साथ ही 50,000 से अधिक लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. 

ज्ञातव्य हो कि सरकार की ओर से सोलर एनर्जी को अधिक से अधिक प्रोत्साहन देने के लिए उत्पादन आधारित सब्सिडी की घोषणा की गई है, जिसका लाभ उठाने के लिए देश ही नहीं दुनिया भर की कंपनियां तेजी से आगे आ रही हैं इसी क्रम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने भी देश को सोलर एनर्जी क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़े कदम उठाने की घोषणा की है.


 आंध्र प्रदेश में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोलते हुए रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि उनकी कंपनी प्रदेश में 10,000 मेगा वाट का सोलर प्लांट लगाएगी, इस प्लांट के माध्यम से जहां ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा वही 50,000 से भी अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त होगा. 

अंबानी ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल ने आंध्र प्रदेश के 6000 से अधिक गांव में 120000 से अधिक किराना व्यापारियों के साथ भी साझेदारी की है डिजिटल युग में भी छोटे व्यापारी फल फूल सकें और उनका व्यापार आगे बढ़े इसके लिए उन्हें आधुनिक तकनीक से लैस किया गया है. रिलायंस रिटेल ने आंध्र प्रदेश में 20000 से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार और बड़ी संख्या में अप्रत्यक्ष रोजगार प्रदीप रोजगार प्रदान किए हैं.

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोलते हुए मुकेश अंबानी ने आगे कहा कि वर्ष 2023 के अंत तक पूरे भारत में जियो 5जी सर्विस शुरू हो जाएगी, 40000 करोड रुपए से अधिक का निवेश करके जियो ने राज्य में सबसे बड़ा और सबसे बेहतरीन डिजिटल नेटवर्क फुटप्रिंट बनाया है. जो कि प्रदेश की 98 फ़ीसदी से अधिक आबादी को कवर करता है. अंबानी ने कहा कि Jio5G सेवा शुरू होने से अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी और बड़े पैमाने पर व्यापार और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे.

आंध्र प्रदेश को विशाल आर्थिक क्षमताओं और प्रगति की संभावना वाला प्रदेश बताते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज आंध्र प्रदेश की आर्थिक ताकत पर विश्वास करने वाली पहली ही कुछ भारतीय कंपनियों में से एक रही है प्रदेश में हमने अपने की जीडीसैक्स बेसिन और उसकी पाइपलाइंस पर 150000 करोड़ से अधिक का निवेश किया है

Post a Comment

और नया पुराने