1kw solar panel price in India with subsidy | एक किलोवाॅट सोलर सिर्फ 20 हजार रुपये | अब आधे खर्च पर सोलर लगवाने का मौका | सरकार की नयी योजना | 1kw solar panel ki kimat kitni hai

यदि आप भी अपने घर पर सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं, तो आपके लिये शानदार मौका है. अब आप 1 किलोवाॅट का सोलर सिस्टम महज 20 से 25 हजार रुपये में लगवा सकते हैं। वहीं यदि आपके पास बड़ी छत है तो आप अपनी छत पर बड़ा सोलर सिस्टम लगाकर सरकार को बिजली बेचकर कमाई भी कर सकते हैं। सरकार की ओर से आपके सोलर सिस्टम द्वारा बनाई गई बिजली को खरीदा जायेगा और आपको मिलेगा घर बैठे कमाई का शानदार मौका।

सोलर की नयी योजना क्या है? | solar rooftop subsidy yojana in hindi

दोस्तों, जैसा कि आप जानते ही हैं कि सरकार की ओर से सोलर को प्रोत्साहित करने के लिये काफी समय से सब्सिडी प्रदान की जा रही है। सरकार का प्रयास है कि अधिक से अधिक लोग सोलर पैनल लगवायें, ताकि लोगों को पर्यावरण अनुकूल स्वच्छ ऊर्जा मिल सके।
1kw solar panel price in India with subsidy

सोलर पैनल पर कितनी सब्सिडी मिलती है | केन्द्र सरकार और राज्य सरकार दोनों से मिलेगी सोलर पर सब्सिडी

केन्द्र सरकार की ओर से एक किलोवाॅट के सोलर सिस्टम के लिये 17662 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है, वहीं अब राज्य सरकार की ओर से भी प्रति किलोवाॅट इतनी ही धनराशि सब्सिडी के रूप में दी जा रही है। 

How much subsidy on solar power plant

राज्य और केंद्र सरकार की सब्सिडी मिलकर सोलर पर प्रति किलोवाॅट सब्सिडी 35324 रुपये हो जाती है।

1 किलोवाॅट सोलर की कीमत | 1kw solar panel price in india with subsidy

दोस्तों, जैसा कि आप जानते ही हैं कि इस समय ऑनग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने का खर्च प्रति किलोवाॅट 55 से 60 हजार रुपये आता है। जिसमें सरकार की ओर से आपको आधी रकम सब्सिडी के रूप में वापस मिल जाती है। ऐसे में आपको 1 किलोवाॅट सोलर सिस्टम की कीमत महज 20 से 25 हजार रुपये के आस पास ही पड़ती है।

सोलर लगवाने के लिये कहां आवेदन करें | ghar par solar panel kaise lagwaye

दोस्तों यदि आप भी इस योजना में सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं तो आपको केन्द्र सरकार की सोलर रूफटाॅप योजना की आधिकारिक बेबसाइट नेशनल रूफ टॉप सोलर पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 

solar panel subsidy online registration

इसके लिए आपको यहाँ क्लिक करके https://solarrooftop.gov.in वेबसाईट पर जाना होगा और अपना पंजीकरण करने के बाद सोलर सिस्टम लगवाने के लिए आवेदन करना होगा. 

आपके आवेदन करने के अधिकतम 15 दिन के अंदर इस पोर्टल की ओर से आपका आवेदन संबंधित डिस्काॅम को भेज दिया जायेगा। डिस्काॅम से अप्रूवल मिलने के बाद आप अपनी पसंद के किसी भी वेंडर से अपना सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं।

एक महीने में मिल जायेगी सब्सिडी | how much time for solar subsidy

सोलर प्लांट लगवाने के बाद आपको अपने सोलर प्लांट की फोटो, वेंडर द्वारा प्रदान किया गया इंस्टालेशन सर्टिफिकेट, नेट मीटरिंग के दस्तावेज आदि को ऑनलाइन सबमिट करना होगा। इसके एक महीने के अंदर आपके खाते में सब्सिडी की धनराशि भेज दी जायेगी।
यदि आपका कोई प्रश्न है अथवा सोलर से जुड़ी कोई अन्य जानकारी आप चाहते हैं तो कमेंट करके हमें अवश्य बताएं साथ ही हमारे whatsapp Group Join करना ना भूले ताकि हमारे नए "Post" की जानकारी आपको मिलती रहे.

Post a Comment

और नया पुराने