दोस्तों इस समय पूरे देश में टमाटर की महंगाई की खूब चर्चा है, दरअसल पिछले कुछ दिनों से बाजार में टमाटर की कीमतें आसमान छूने लगी है. जबकि अभी कुछ दिन पहले ही टमाटर बाजार में महज ₹5 किलो तक में बिक रहा था और किसान अपनी फसल की लागत निकालने को भी तरस रहे थे. आज भी किसानों को ऊंची कीमतों का लाभ नहीं मिल रहा बल्कि वास्तविक फायदा बिचौलियों उठा रहे हैं. इसके पीछे का मुख्य कारण यह है कि किसानों के पास अपनी फसलों को सुरक्षित रखने का कोई सही विकल्प उपलब्ध नहीं है.
सब्जियों की तरह ही समुद्र में मछली पकड़ने वाले मछुआरे भी अपनी मछलियों को तुरंत ही बाजार में बेचने के लिए मजबूर होते हैं भले ही उन्हें उसका उचित दाम मिले या ना मिले क्योंकि कई दिन सुरक्षित रखने के लिए उनके पास रेफ्रिजरेशन सिस्टम नहीं होता.
लेकिन अब ऐसे किसानों की समस्या समाप्त होने वाली है. क्योंकि एक स्टार्टअप कंपनी की ओर से सोलर से चलने वाले डीप फ्रीजर का आविष्कार किया गया है. यह फ्रीजर सूर्य की ऊर्जा से 24 घंटे चलने में सक्षम है इतना ही नहीं इनकी कीमत भी बेहद कम है. किसान इन्हें खरीद कर आसानी से अपनी फसलों को सुरक्षित रख सकते हैं.
सोलर रेफ्रिजरेटर क्या है? | सोलर फ्रिज कैसे काम करता है?
दोस्तों सोलर रेफ्रिजरेटर साधारण बिजली से चलने वाले रेफ्रिजरेटर की तरह ही कार्य करता है, बस इसमें अंतर इतना होता है कि यह बिजली की बजाय सूर्य की ऊर्जा से चलता है. सूर्य की रोशनी ना होने, बादल वाले दिनों में या फिर रात के समय में यह सोलर फ्रिज बैटरी की मदद से आसानी से चलाये जा सकते हैं.
सोलर एनर्जी से चलने वाले यह रेफ्रिजरेटर किसानों, मछुआरे समुदाय, किराना स्टोर्स वाले, डेरी, रिटेलर आदि के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं. खासकर ग्रामीण इलाकों में और ऐसे क्षेत्रों में जहां बिजली की कटौती बहुत अधिक होती है यह फ्रिज काफी लाभदायक है.
100 लीटर से लेकर 500 लीटर तक के सोलर फ्रिज
कंपनी की ओर से 100 लीटर से लेकर 500 लीटर तक सोलर रेफ्रिजरेटर तैयार किए गए हैं.सोलर फ्रिज के लिए कितने वाट के सोलर पैनल की जरूरत पड़ती है?
डीडी सोलर रेफ्रिजरेटर नाम के इस सोलर डीप फ्रीजर के लिए 150 वाट के दो सोलर पैनल की आवश्यकता पड़ती है, इसके साथ ही रात्र के दौरान सोलर फ्रीजर को चलाने के लिए महज सौ AH क्षमता की एक ट्यूबलर बैटरी की आवश्यकता होती है. कंपनी द्वारा कोंबो के रूप में दिए जाने वाले सिस्टम में सोलर पैनल, सोलर बैटरी, सोलर चार्ज कंट्रोलर और एक 7 वाट का एलईडी बल्ब शामिल रहता है.
मोबाइल सोलर रेफ्रिजरेटर
डीडी सोलर की ओर से लोगों की आवश्यकता के अनुसार भी सोलर फ्रिजर का निर्माण किया जाता है. इसके साथ ही खाद्य पदार्थों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाते समय यानी ट्रांसपोर्टेशन के दौरान खराब होने से बचाने के लिए कंपनी की ओर से ट्रांसपोर्टेशन वाहन जैसे छोटा हाथी आदि के ऊपर भी सोलर पैनल लगाकर मोबाइल सोलर कोल्ड स्टोरेज सिस्टम तैयार किया गया है. यह ऐसा वाहन है जो खाद्य पदार्थों, सब्जियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के दौरान खराब नहीं होने देता और उन्हें सुरक्षित रखने के लिए उचित कूलिंग प्रदान करता रहता है.
कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी तुषार देवीदयाल ने इस स्टार्टअप कंपनी की स्थापना वर्ष 2015 में की थी. लंदन बिजनेस स्कूल से एमबीए की पढ़ाई करने वाले तुषार ने विदेश में नौकरी करने की बजाय अपने देश के लिए कुछ करने का निश्चय किया और देवीदयाल सोलर सॉल्यूशन नाम से एक कंपनी की स्थापना की.
सोलर रेफ्रिजरेटर कैसे खरीदें? |Solar deep freezer price in india
दोस्तों यदि आप भी सोलर फ्रिज को खरीदना चाहते हैं तो आप देवी दयाल सोलर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. जब आप डीडी सोलर की इस वेबसाइट को ओपन करेंगे तो आपके सामने इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा.
यदि आप हिंदी माध्यम से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप यहां क्लिक करके हिंदी विकल्प का चयन कर सकते हैं. कंपनी की ओर से सोलर रेफ्रिजरेटर के साथ ही सोलर पेडेस्टल फैन, सोलर चार्ज कंट्रोलर आदि अन्य उत्पादों का भी निर्माण किया जा रहा है.
कंपनी की ओर से पूरे देश में सोलर रेफ्रिजरेटर की हजारों यूनिटी अभी तक बेची जा चुकी हैं 12 से अधिक राज्यों में कंपनी अपना विस्तार कर चुकी है.
आशा है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी सूरज और तकनीक से जुड़ी ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे साथ सोशल मीडिया पर अवश्य जुड़ें, यदि आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं. धन्यवाद.
एक टिप्पणी भेजें