सूर्य नूतन सोलर चूल्हे को लेकर इस समय लोगों में काफी जिज्ञासा है। लोग इस चूल्हे के बारे में इंटरनेट पर काफी सर्च कर रहे हैं। जब किसी कीवर्ड पर सर्च वाल्यूूम बढ़ता है तो उस पर कंटेट भी काफी तैयार किया जाता है। ऐसे में चाहे न्यूज बेबसाइटों हों या फिर सोशल मीडिया हर जगह उस खास सब्जेक्ट पर कंटेट तैयार करने की होड़ लग जाती है।

किसका कंटेट ज्यादा देखा और पढ़ा जायेगा इस होड़ के चक्कर में कई बार लोग पूरे समाचार को ही बदल देते हैं।
Free solar chulha yojana

Free solar chulha yojana kya hai

यही हाल सूर्य नूतन सोलर चूल्हे को लेकर चल रहीं खबरों का भी है। लोगों को आकर्षित करने के लिये हर कोई अपने तरह से खबरों को चला रहा है। बेचारे दर्शन हैरान परेशान हैं? कि आखिर सच क्या है?

नमस्कार सोलरोलाॅजी में आपका स्वागत है सूर्य नूतन चूल्हा कब तक बाजार में आयेगा? कितने रूपये का मिलेगा? कहां से मिलेगा? क्या महिलाओं को सूर्य नूतन चूल्हो फ्री में मिलेगा? यदि आप भी सूर्य नूतन सोलर चूल्हे के बारे में ऐसे कुछ प्रश्नों का जबाब पाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। यहां आपके सभी प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास करेंगे।

सूर्य नूतन सोलर चूल्हा कहां मिलेगा?

इंडियन ऑयल की ओर से अभी जो प्लानिंग की गई है उसके अनुसार सोलर चूल्हे को इंडियन ऑयल की गैस एजेंसियों के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा। अभी इसके लिये अलग कोई डीलर नेटवर्क शुरू करने की योजना नहीं है।

सूर्य नूतन चूल्हा कितने रुपये का मिलेगा?

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इस चूल्हे की कीमत अलग अलग माॅडलों के आधार पर 9 हजार से लेकर 20 हजार तक हो सकती है। हालांकि अभी तक इंडियन ऑयल की ओर से आधिकारिक रूप से इसकी कीमत को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है।

क्या महिलाओं को सूर्य नूतन सोलर चूल्हा फ्री में मिलेगा?

कई बेबसाइटों और सोशल मीडिया में इस तरह की खबरों की धूम है कि सरकार की ओर से महिलाओं को फ्री में सोलर चूल्हा उपलब्ध कराया जायेगा। इन खबरों से लोगों के बीच फैल रही अफवाहों पर विराम लगाने के लिये सरकार खुद आगे आयी है।

पीआईबी प्रेस इन्फाॅर्रेमेशन ब्यूरो ने एक ट्वीट करके इस योजना की पूरी सचाई बयान कर दी है। पीआईबी के अुनसार महिलाओं को फ्री में सोलर चूल्हा उपलब्ध कराने की कोई भी योजना सरकार की ओर से नहीं चलाई जा रही है।

पीआईबी ने स्पष्ट किया है कि ‘‘फ्री सोलर स्टोव योजना’’ के नाम से सूर्य नूतन चूल्हा महिलाओं को बांटे जाने का दावा पूरी तरह फर्जी है।

Post a Comment

और नया पुराने