Inverter ac means in hindi | इनवर्टर से क्यों नहीं चलता इनवर्टर एसी? | क्या ग्राहकों को बेवकूफ बना रही है कंपनियां? सच जानकर रह जाएंगे हैरान
इस समय चिप चिप वाली गर्मी का सीजन चल रहा है, उमस भारी गर्मी से राहत पाने के लिए लोग प्रयोग करते हैं एयर कंडीशनर का. जब आप शोरूम पर एयर कंडीशन खरीदने जाते हैं तो दुकानदार आपको आमतौर से दो तरह की एयर कंडीशनर दिखाता है. एक साधारण एयर कंडीशनर और दूसरा इनवर्टर एसी.
Difference between inverter and non inverter ac in Hindi
एक आम ग्राहक के रूप में अधिकतर लोगों का यही मानना होता है कि इन्वर्टर एसी यानी ऐसा AC जिसे आप आसानी से अपने साधारण इनवर्टर से चला सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सच्चाई इसके बिलकुल विपरीत है, इनवर्टर एसी इनवर्टर से चलाने के लिए नहीं बना है या यूं कहने के इनवर्टर एसी भी आपके घर पर लगे साधारण इनवर्टर से नहीं चल सकता.
ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है यह क्या ऐसी
बनाने वाली कंपनियां ग्राहकों को बेवकूफ बनाकर इनवर्टर एसी के नाम पर उनसे ज्यादा
पैसे ठग रही हैं? यदि आप भी इनवर्टर एसी की सच्चाई को जानना
चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें, यहां हम आपको जानकारी देंगे कि आखिर
इनवर्टर एसी क्या होता है और क्यों इनकी कीमत नॉर्मल ac से अधिक होती है.
दोस्तों इनवर्टर और नॉन इनवर्टर एसी का आपके घर
में लगे इनवर्टर से कोई भी लेना देना नहीं होता है, घर में लगे एक साधारण बैटरी
वाले इनवर्टर में इतनी क्षमता नहीं होती क्यों है उससे एयर कंडीशनर को चला सके.
क्या है इनवर्टर एसी ? इन्वर्टर ac कैसे काम करता है?
दोस्तों इनवर्टर एसी का मतलब इसी को इनवर्टर से चलाने लायक होना नहीं बल्कि
इस में प्रयोग होने वाली एक इनवर्टर टेक्नोलॉजी से है. इनवर्टर एसी में करंट
कंप्रेसर और रोटर को कंट्रोल करने के लिए एक विशेष कंट्रोलर लगाया जाता है.
इनवर्टर एसी में तापमान में परिवर्तन होने के
साथ-साथ एसी द्वारा की जा रही कूलिंग में भी परिवर्तन होता है जबकि non-inverter इसी में एक निश्चित तापमान पर एसी कूलिंग करता है.
Inverter ac power consumption
अर्थात इनवर्टर एसी में जब आपका कमरा ठंडा हो
जाता है तो कंप्रेसर स्वतः ही धीमी गति पर काम करने लगता है जिससे बिजली की खपत कम होती है. ऐसे
में इनवर्टर एसी में प्रयोग की गई इस तकनीक के माध्यम से आप का बिजली का बिल कम
आता है. जबकि नॉन इनवर्टर एसी इनवर्टर एसी की तुलना में 10 से 15% तक अधिक बिजली की
खपत करता है जिससे बिजली का बिल अधिक आता है. ऐसे में बिजली बिल
बचत के लिहाज से इनवर्टर एसी उपयोगी रहता है.
इनवर्टर एसी या साधारण इसी में किस की कीमत अधिक होती है?
कीमत की बात करें तो एक नॉर्मल एसी की अपेक्षा इनवर्टर एसी थोड़ा सा महंगा
होता है साथ ही इनवर्टर एसी में विंडो एसी नहीं आते इनवर्टर एसी टेक्नोलॉजी
स्प्लिट एसी में ही इस समय बाजार में उपलब्ध है.
क्या इनवर्टर से एसी चला सकते हैं?
हां चला सकते हैं. लेकिन यदि आप इनवर्टर से ac को चलाना चाह रहे
हैं और आपके पास में 5 किलो वाट या उससे ऊपर छमता का इनवर्टर नहीं है
और 24 वोल्ट यानी 2 बैटरी का इनवर्टर है तो भी आप इस को आसानी से चला सकते हैं लेकिन इसके लिए
आपको इनवर्टर एसी नहीं बल्कि सोलर एसी खरीदना चाहिए.
क्योंकि सोलर एसी में प्रयोग की गई टेक्नोलॉजी उसे बिजली खपत के मामले में बहुत ही किफायती बनाती है. सोलर एसी सोलर के साथ तो काम करता ही है, वहीँ यदि आप सिर्फ ac खरीदना चाहते हैं और सोलर नहीं लगाना चाहते, तो भी आप इस ac को साधारण इन्वर्टर से और बिजली से आसानी से चला सकते हैं. सोलर एसी की कीमत इन्वर्टर ac से कुछ ही अधिक होती है.
एक टिप्पणी भेजें