सोलर पैनलों की कीमत में भारी कमी, अभी लगवाइये सोलर | Loom solar panel price list 2023 | Vikram Solar price list 2023 | Luminous solar panel price list 2023
यदि आप अपने घर पर सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बिल्कुल सही समय है क्योंकि इस समय सोलर पैनल की कीमतों में काफी कमी आ गयी है, जी हाँ, बिल्कुल सही पढ़ा आपने. दोस्तों यदि आपने पिछले कुछ समय में सोलर के रेट लिए होंगे और उनकी तुलना लगभग 2 साल पहले के सोलर पैनल के रेट से की होगी तो ये लगभग डेढ़ से दोगुनी तक कीमत में पहुंच गए थे. वर्ष 2021 में मोनो सोलर पैनल का रेट 26 से 28 रुपए प्रति वाट था, जबकि 2023 में मोनो सोलर पैनल का रेट 38 से ₹40 प्रति वाट तक पहुंच गया था.
जिन लोगों ने पहले कभी सोलर के रेट लिए थे और उस समय आर्थिक कारणों से या किसी और कारण से सोलर सिस्टम नहीं लगता पाए, इस वर्ष जब उन्होंने सोलर सिस्टम लगवाने के लिए सोलर ईपीसी कंपनी/ सोलर डीलर से संपर्क किया तो रेट सुनकर होश फाक्ता हो गए, क्योंकि सोलर की कीमतें इतनी अधिक बढ़ी हुई थी.
लेकिन अब एक बार फिर सोलर की कीमत काफी डाउन हो गई है. ऐसे में अगर आप सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं तो यह बिल्कुल सही समय है अपने घर पर सोलर सिस्टम लगवाने का.
दोस्तों! इस समय सोलर पैनल के रेट पिछले 1 वर्ष की तुलना में काफी डाउन चल रहे हैं, आइये आज के इस आर्टिकल में भारत की कुछ प्रमुख कंपनियां के सोलर पैनल पर चर्चा करते है और जानते हैं कि वर्तमान में उनके सोलर पैनलों के क्या रेट हैं.
Luminous solar panel price list 2023 | ल्युमिनस सोलर पैनल की कीमत 2023 में
दोस्तों, लुमिनस सोलर पैनल की बात करें तो यह कंपनी घरेलू सोलर सिस्टम में काफी लोकप्रिय है. लुमिनस सोलर सिस्टम की और से DCR और Non DCR दोनों तरह के सोलर पैनल उपलब्ध कराए जाते हैं. DCR सोलर पैनल का प्रयोग सब्सिडी वाले प्रोजेक्ट में किया जाता है यह सोलर पैनल कुछ महंगे होते हैं.
जबकि नॉन DCR सोलर पैनल कुछ सस्ते होते हैं और इनका प्रयोग में अधिकतर बिना सब्सिडी वाला प्रोजेक्ट में किया जाता है. लुमिनस की और से 335 वाट पॉली और 545 वाट मोनो पर्क टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल का निर्माण किया जाता है. हालाँकि कम्पनी की ओर से छोटे 12 वोल्ट सोलर पैनलों का भी निर्माण किया जाता है. पर यहाँ हम सिर्फ बड़े और प्रोजेक्ट में प्रयोग किये जाने वाले सोलर की बात करेंगे.
यदि आपको इसमें लुमिनस कंपनी का मोनो सोलर पैनल चाहिए तो ये आपको 33.50 + GST की दर पर आसानी से उपलब्ध हो जाएगा. यदि आपको 335 वाट पॉली सोलर पैनल चाहिए तो यह आपको रुपया 28 + जीएसटी की दरों पर आसानी से उपलब्ध हो जाएगा.
Loom solar panel price list 2023 | लूम सोलर पैनल की कीमत
सोलर के क्षेत्र में लूम सोलर काफी तेजी से आगे बढ़ रही है. कम्पनी के सोलर पैनल भी लोगों में लोकप्रिय है. हरियाणा के गुड़गांव आधारित इस कंपनी के सोलर पैनल के रेटों में भी काफी कमी आई है. लूम सोलर का मोनो सोलर पैनल इस समय आपको 29 + जीएसटी की दर से आसानी से मिल जाएगा.
Vikram solar panel price list | vikram solar panel 540 watt price| विक्रम सोलर पैनल की कीमत 2023 में
देश की टॉप 5 सोलर कंपनी में से एक विक्रम सोलर की बात करें तो विक्रम सोलर की कीमतों में भी इस समय पिछली वर्ष की तुलना में काफी कमी देखने को मिली है. इस समय कंपनी के मोनो पर्क टेक्नोलॉजी का 550 वाट सोलर पैनल आपको 29 + जीएसटी में मिल जाएगा.
UTL solar panel price | UTL सोलर की कीमत
दोस्तों UTL सोलर पैनल की कीमतों में भी काफी कमी आई है. इस समय आपको UTL का मोनो पर्क तकनीक का सोलर पैनल 32.50 + GST प्रति वाट की दर पर बाज़ार में मिल जाएगा.
दोस्तों, हमने आपको जो रेट बताये हैं वह स्टैण्डर्ड सोलर प्रोजेक्ट के लिए है. सोलर सिस्टम के साइज़, लोकेशन, शहर, ट्रांसपोर्ट आदि के आधार पर इसमें कुछ अंतर भी संभावित हो सकता है, साथ ही अगर आप छोटा सिस्टम लेते हैं तो आपको रेट कुछ अधिक मिल सकता है, जबकि बड़े सोलर सिस्टम के मामले में आपको रेट में कुछ और कमी देखने को मिल सकती है.
हमारा सुझाव है की अगर आप रेट के बारे में में एक बार अपने स्थानीय मार्केट में अपने डीलर से बात करें, साथ ही यदि आप सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं और उसकी पूरी सही कीमत जानना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं.
या हमारी "सोलर सलाहकार सेवा" का उपयोग कर सकते हैं आशा है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी. ऐसी ही नई जानकारी के लिए हमारे साथ सोशल मीडिया पर अवश्य जुड़ें.
एक टिप्पणी भेजें