Luminous solar panel price list 2023 | इतने सस्ते हो गए ल्युमिनस सोलर पैनल 
प्रिय पाठकों, क्या आप अपने घर पर सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं? परन्तु यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि आपको कौन से सोलर पैनल लगाना चाहिए? कितने वाट के सोलर पैनल लगाना चाहिए? किस तकनीक के सोलर पैनल लगाना चाहिए? तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें यहां हम आप के सभी संभावित प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास करेंगे. इसके साथ ही हम आपको सोलर के क्षेत्र में भारत की प्रसिद्ध कंपनी ल्युमिनस सोलर पैनल के रेट के बारे में भी जानकारी देंगे.
Luminous solar panel price list 2023

दोस्तों, जैसा कि आप जानते ही हैं कि लुमिनस इनवर्टर बैटरी और सोलर पैनल के क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध कंपनी है. मूल रूप से लुमिनस इनवर्टर और बैटरी के क्षेत्र में कार्य कर रही है लेकिन पिछले कुछ समय से लुमिनस की ओर से सोलर के क्षेत्र में भी एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट को प्रस्तुत किया गया है.

लुमिनस की ओर से अपने प्रोडक्ट की जोरदार मार्केटिंग की जा रही है, जिसका परिणाम है कि कई ग्राहक लुमिनस का सोलर सिस्टम लगवाने को प्राथमिकता देते हैं. लुमिनस की ओर से सोलर बैटरी, सोलर पीसीयू, सोलर इनवर्टर, सोलर कंट्रोलर के साथ-साथ पॉलीक्रिस्टलाइन एवं मोनो तकनीक में हाफ कट सोलर पैनल भी लांच किए गए हैं.

हाल ही में लुमिनस की ओर से लांच किए गए सोलर पीसीयू जिसे "सोलरवर्टर" के ब्रांड नेम से लुमिनस की ओर से बाजार में प्रस्तुत किया गया है को काफी पसंद किया जा रहा है. यह इनवर्टर अपनी कम कीमत और शानदार फीचर्स के लिए ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है.

फिलहाल आज हम बात करने जा रहे हैं लुमिनस कंपनी के सोलर पैनल की कीमतों के बारे में. यदि आप अपने घर के लिए सोलर पैनल खरीद रहे हैं तो आपको यह जानकारी करना बेहद आवश्यक है कि आपका इनवर्टर 12 वोल्ट पैनल को सपोर्ट करता है या फिर 24 को.

12 वोल्ट और 24 वोल्ट में क्या अंतर है? 12 वोल्ट सोलर पैनल क्या है?

दोस्तों! जब आप बाजार में सोलर पैनल खरीदने जाते हैं तो दुकानदार आपसे यह पूछता है कि आपको 12 वोल्ट या 24 वोल्ट में से कौन सा सोलर पैनल चाहिए? लेकिन वास्तविकता यह है कि कोई भी पैनल 12 वोल्ट या 24 वोल्ट का नहीं होता. दरअसल 12 वोल्ट का पैनल 17 से लेकर 22 तक वोल्टेज देता है जबकि 24 वोल्ट का कहा जाने वाला पैनल 35 से लेकर 50 तक की VOC वाला होता है. 
फिलहाल यदि आपका इनवर्टर सिंगल बैटरी का है तो आपको 12 वोल्ट वाला पैनल ही सिलेक्ट करना है यानी ऐसा पैनल जिसकी VOC 22 से अधिक ना हो.

वहीं यदि आपके पास दो बैटरी या दो से अधिक बैटरी वाला इनवर्टर है तो आपको हमेशा बड़े पैनल का ही चयन करना चाहिए क्योंकि उनकी परफॉर्मेंस छोटे पैनल के अपेक्षा बेहतर होती है साथ ही कीमत के मामले में भी छोटे पैनल की अपेक्षा बड़े पैनल काफी सस्ते होते हैं.

वर्ष 2022 की अपेक्षा वर्ष 2023 में सोलर पैनल की कीमतों में काफी वृद्धि देखी गई थी, लेकिन वर्तमान में एक बार फिर सोलर पैनलों की कीमत में पिछले कुछ महीनों की तुलना में काफी कमी आ गयी है. इस समय ज्यादातर कम्पनियों ने अपने सोलर पैनलों की कीमत में कमी की है. 
आज हम यहाँ आपको बताते हैं ल्युमिनस सोलर के सोलर पैनलों के रेट के बारें में. 
दोस्तों, यहां जो कीमत हम बताने जा रहे हैं वह कीमत रिटेल मार्केट में आपको आसानी से भारत के किसी भी शहर में मिल जाएगी, हालांकि लोकेशन ट्रांसपोर्टेशन के आधार पर थोड़ा बहुत अंतर संभावित है.

Luminous 40 watt solar panel price

लुमिनस 40 वाट का सोलर पैनल आपको ₹1680 में मिल जाएगा.

Luminous 70 watt solar panel price

लुमिनस 75 वाट सोलर पैनल ₹3150 में

Luminous 100 watt solar panel price

लुमिनस 100 वाट सोलर पैनल ₹4100

Luminous 170 watt solar panel price

लुमिनस 170 वाट सोलर पैनल ₹6630

Luminous 200 watt solar panel price

लुमिनस 200 वाट सोलर पैनल 7600

Luminous 335 watt solar panel price

लुमिनस 335 वाट सोलर पैनल 12395

Luminous mono solar panel price

मोनो तकनीक के सोलर पैनल की बात करें तो लुमिनस 450 वाट का हाफ कट तकनीक वाला सोलर पैनल आपको ₹38 पर वाट में मिल जाएगा जबकि 545 वाट का पैनल 38.5 वाट में मिल जाएगा इसके लिए आपको अलग से GST का पेमेंट नहीं करना होगा. यहाँ बताये गए सभी प्राइस GST सहित है.

यदि आपका कोई प्रश्न है अथवा सोलर से जुड़ी कोई अन्य जानकारी आप चाहते हैं तो कमेंट करके हमें अवश्य बताएं साथ ही हमारे whatsapp Group Join करना ना भूले ताकि हमारे नए "Post" की जानकारी आपको मिलती रहे.

Post a Comment

और नया पुराने