Mini solar home lighting system | सबसे सस्ता सोलर सिस्टम | खुद बनायें अपना सोलर सिस्टम सिर्फ 4 हजार रूपये में
यदि आपको सिर्फ रोशनी, एक डीसी पंखा और मोबाइल चार्जिंग जैसे कार्यों के लिये सबसे सस्ता मिनी सोलर सिस्टम चाहिये तो आज हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कि किस तरह से आप अपने आप अपने लिये बेहद सस्ता और टिकाऊ सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं।
मिनी सोलर सिस्टम के लिये क्या क्या चाहिये होगा?
1. 40 वाॅट 12 वोल्ट सोलर पैनल
2. 12 वोल्ट 7.2 एएच यूपीएस वाली बैट्री
3. 6 एम्पियर सोलर चार्ज कंट्रोलर
4. डीसी बल्ब, डीसी पंखा, डीसी मोबाइल चार्जर तार आदि
40 वाॅट सोलर पैनल । अपना सोलर होम लाइट सिस्टम खुद बनायें
दोस्तों आपको अपना सोलर होम लाइट सिस्टम तैयार करने के लिये सबसे पहले खरीदना होगा एक 40 वाॅट का सोलर पैनल। 12 वोल्ट 40 वाॅट के इस सोलर पैनल से आप पूरे दिन डीसी पंखा आसानी से चला सकते हैं। इतना ही नहीं पंखा चलाने के साथ साथ यह सोलर पैनल आपकी 7.2 एएच की बैट्री को भी चार्ज कर देगा, जिससे आप रात में भी इस सोलर सिस्टम को प्रयोग कर सकें।
40 वाॅट का यह सोलर पैनल आप अपने लोकल बाजार से भी खरीद सकते हैं जो कि आपको 1500 से लेकर 1600 रुपये में तक में आसानी से मिल जायेगा। वहीं यदि आप आॅनलाइन खरीदना चाहते हैं तो आप इसे अमेजन से भी खरीद सकते हैं।
12 वोल्ट 7.2 एएच बैट्री
इस सोलर सिस्टम का दूसरा सबसे महत्वपूर्ण कंपोनेंट हैं बैट्री। 7.2 एएच की यूपीएस वाली बैट्री आप अपने स्थानीय बाजार से किसी भी कम्प्यूटर शाॅप अथवा बैट्री की दुकान से ले सकते हैं। यह बैट्री आपको बाजार में 900 से 100 हजार रुपये के आस पास मिल जायेगी। वहीं आप इसे आॅनलाइन भी खरीद सकते हैं। इस बैट्री पर आपको 15 महीने की वारंटी मिलेगी।
6 एम्पियर सोलर चार्ज कंट्रोलर
मिनी सोलर होम लाइट सिस्टम को तैयार करते समय आपको चार्ज कंट्रोलर अवश्य लगाना चाहिये क्यों कि यह चार्ज कंट्रोलर ही है जो आपकी बैट्री को ओवर चार्ज और डीप डिस्चार्ज होने से बचाता है। 40 वाॅट का सोलर पैनल आपकी बैट्री को कुछ घंटों में ही फुल चार्ज कर देता है, जिसके बाद आप सोलर पैनल से बनने वाले बिजली का प्रयोग डीसी फैन आदि को चलाने में कर सकते हैं। लेकिन यदि कंट्रोलर नहीं होगा तो आपकी बैटरी खराब हो सकती है।
डीसी बल्ब, डीसी मोबाइल चार्जर और डीसी फैन
यह सभी चीजें भी आप अपने स्थानीय बाजार अथवा आॅनलाइन किसी भी माध्यम से खरीद सकते हैं। चूंकि यह एक डीसी सिस्टम है इसलिये आपको यहां पर डीसी बल्ब और डीसी पंखे का ही प्रयोग करना चाहिये। साथ ही अपने फोन को चार्ज करने के लिये आपको एक डीसी मोबाइल चार्जर भी खरीदना होगा।
सोलर के कनेक्शन कैसे करें
इसके बाद बात आती है सोलर सिस्टम के कनेक्शन की। इसके लिये सबसे पहले आपको न्यूनतम 2.5 एमएम का रेड और ग्रीन या फिर किसी भी दो अन्य कलर के काॅपर वायर लेने होंगे। यदि डीसी वायर हो तो ज्यादा अच्छा है। इसके बाद रेड वायर को सोलर पैनल के लिये + निशान वाले कनेक्टर में जोड़ना है और ग्रीन वायर को सोलर पैनल के - निशान पर वाले कनेक्टर में जोड़ना है।
इसके बाद इसी वायर के दो छोटे टुकड़े काट लें। रेड वायर को बैट्री के + टर्मिनल पर कस दें और ग्रीन वायर को - टर्मिनल पर कस दें। इसके बाद इनको चार्ज कंट्रोलर से कनेक्ट कर दें। इसके बाद कंट्रोलर में डीसी बल्ब को कनेक्ट करें, आप देखेंगे कि आपका बल्ब जल उठेगा।
जब बैटरी को लोड के वायर कनेक्ट कर लें तो आपको सोलर पैनल के वायर को चार्ज कंट्रोलर में कनेक्ट कर देना है। सोलर के वायर को कंट्रोलर में कनेक्ट करते ही आप देखेंगे कि कंट्रोलर में लगी ग्रीन लाइट जलने लगी है, इसका अर्थ है कि आपकी बैट्री चार्ज होने लगी है।
एक टिप्पणी भेजें