Solar cap with fan | कितनी भी गर्मी हो, आपको ठंडक का अहसास कराती रहेगी यह सोलर कैप, कीमत महज 200 रुपये
क्या आप धूप में बाहर निकलते समय गर्मी और लू के थपेड़ों से परेशान हो जाते हैं, यदि हां तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे स्मार्ट गैजेट के बारे में जिसे खरीदने के बाद आप खुली धूप में आराम से जा सकते हैं। और मजे की बात यह है कि जितनी ही धूप ज्यादा तेज होगी उतना ही आपको ठंडक का अहसास होगा।
गर्मी से बचने का सबसे आसान उपाय
जी हां, आज हम आपके लिये लेकर आये हैं सोलर कैप। गर्मियों में कैप का प्रयोग तो ज्यादातर करते हैं पर साधारण कैप सिर्फ आपके चेहरे को सीधे धूप से बचाती है। लेकिन पसीने और गर्मी से कोई बचाव नहीं करती। लेकिन सोलर कैप की खासियत यह है कि यह न केवल आपको धूप से बचाती है वरन आपके चेहरे पर ठंडी हवा भी फेंकती रहती है। जिससे आपके चेहरे पर पसीना नहीं आने पाता।
What is a solar cap? | सोलर कैप क्या है? | सोलर कैप कैसे काम करती है?
सोलर कैप ऊपर की तरफ एक छोटा सा सोलर पैनल लगा होता, जबकि आपके सामने के हिस्से में एक छोटा सा पंखा फिट होता है, आप जैसे ही धूप में जाते हैं तो कैप के ऊपर लगा सोलर पैनल धूप के संपर्क में आता है और बिजली बनाना शुरू कर देता है। पैनल से बनने वाली बिजली से कैप मंे लगा पंखा तेजी से घूमने लगता है। और आपके चेहरे पर ठंडी हवा फेंकने लगता है।
गर्मी से बचाती और आपकी स्मार्टनेस को बढ़ाती है यह कैप | What is the use of solar cap?
यह सोलर कैप आपको गर्मी से तो बचाती ही है साथ ही आपके स्मार्टनेस को भी बढ़ाती है। सोलर कैप नीले, पीले, लाल, काले और सफेद रंगों में उपलब्ध है। आप अपनी पसंद के अनुसार कलर का चयन कर सकते हैं।
क्या सोलर कैप में लगे पंखे से चोट लग सकती है?
क्या सोलर कैप पूरी तरह सुरक्षित है? कहीं इससे चोट तो नहंी लग सकती। यदि आपके मन में भी ऐसे विचार आ रहे हैं तो आपको चिंता करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं क्यों कि सोलर कैप में लगे पंखे के ब्लैड फ्लैक्सिबिल होते हैं। ऐसे में चेहरे पर चोट लगने की कोई संभावना नहीं है।
सोलर कैप कहां से खरीदें | Solar cap price in India
यदि आप भी इस सोलर कैप को खरीदना चाहते हैं इसे आप आॅनलाइन अमेजन से खरीद सकते हैं। यदि आप को इस सोलर कैप को खरीदने में रूचि है तो आपकी सुविधा के लिये हम यहां पर आपको अमेजन का लिंक प्रदान कर रहे हैं।
यहाँ क्लिक करके आप सोलर कैप को खरीद सकते हैं।
आशा है आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी, यदि हां तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। साथ ही हमारे साथ सोशल मीडिया पर भी अवश्य जुड़ें, ताकि हमारे लेटेस्ट समाचारों की जानकारी आप तक पहुंचती रहे।
एक टिप्पणी भेजें