solar panel price in 2023 | सोलर पैनल सस्ते हो गए हैं, इतने कि सुनकर आप खुशी से उछल पड़ेंगे | sasta solar panel
सोलर पैनल हो गए है बेहद सस्ते, जी हां बिल्कुल सही सुना आपने. दोस्तों यदि आपने पिछले कुछ महीनों में सोलर के रेट लिए होंगे और उनकी तुलना लगभग 2 साल पहले के सोलर पैनल के रेट से की होगी तो यह लगभग डेढ़ से दोगुनी तक कीमत में पहुंच गए थे. वर्ष 2021 में मोनो सोलर पैनल 26 से ₹28 प्रतिवाट तक था जबकि 2023 में मोनो सोलर पैनल का रेट ₹38 से ₹40 तक पहुंच गया था.

solar panel price in India

ऐसे में जिन लोगों ने पहले कभी सोलार के रेट लिए थे और उस समय आर्थिक कारणों से या किसी और कारण से सोलर सिस्टम नहीं लगवा पाए, और इस वर्ष जब उन्होंने सोलर सिस्टम लगवाने के लिए सोलर ईपीसी कंपनी में संपर्क किया तो रेट सुनकर उनके होश फाख्ता हो गए क्योंकि इसकी कीमतें इतनी अधिक बढ़ी हुई थी, लेकिन अब एक बार फिर सोलर की कीमत काफी डाउन हो गई है तो ऐसे में अगर आप सोलर लगाना चाहते हैं तो यह बिल्कुल सही समय है सोलर सिस्टम लगाने का
solar panel price in 2023


नमस्कार! मैजेस्टिक इंडिया में आपका स्वागत है, अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो आप से निवेदन है कि हमारे साथ सोशल मीडिया पर अवश्य जुड़ें, क्योंकि हम यहां पर सोलर व तकनीक से जुड़ी नई नई जानकारी लेकर आते रहते हैं.

दोस्तों इस समय सोलर पैनल के रेट पिछले 1 वर्ष की तुलना में काफी अधिक चल रहे है ऐसे में अगर आप सोलर लगवाना चाहते हैं तो अभी आपके लिए बिल्कुल सही समय है. इस समय ज्यादातर कंपनियों ने सोलर पैनल के रेट में काफी कटौती की है. आइए जानते हैं कुछ प्रमुख कंपनियों की सोलर पैनल और उनकी रेट के बारे में.

ल्यूमिनस सोलर पैनल का रेट 2023 में | Luminous solar panel price list 2023


घरेलू सोलर सिस्टम में काफी लोकप्रिय है लुमिनस सोलर सिस्टम. अगर आप कंपनी का सिस्टम लगवाना चाहते हैं तो इस समय आपको काफी अच्छे रेटों पर उपलब्ध हो जाएंगे.

लुमिनस की ओर से DCR और NON DCR दोनों तरह के सोलर पैनल उपलब्ध कराए जाते हैं. DCR सोलर पैनल का प्रयोग सब्सिडी वाले प्रोजेक्ट में किया जाता है, DCR सोलर पैनल कुछ महंगे होते हैं. जबकि नॉन DCR सोलर पैनल कुछ सस्ते होते हैं और इनका प्रयोग नॉन सब्सिडी वाले सोलर प्रोजेक्ट में किया जाता है. लुमिनस की ओर से 335 वाट पॉली और 545 वाट मोनोक्रिस्टलाइन टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल आते हैं. आपको इस समय लुमिनस कंपनी का मोनो सोलर पैनल 33.50 रुपए प्रति वाट + जीएसटी की दर में उपलब्ध हो जाएगा.

वहीं अगर 335 वाट पॉलीक्रिस्टलाइन की बात करें तो यह सोलर पैनल आपको ₹29 प्लस जीएसटी की दरों पर आसानी से उपलब्ध हो जाएगा.

लूम सोलर पैनल की कीमत 2023 में | Loom solar panel price list 2023

सोलर के क्षेत्र में लूम सोलर कंपनी भी इस समय काफी तेजी से आगे बढ़ रही है लूम सोलर की ओर से भी अपने सोलर पैनल के रेट में काफी कमी की गई है. लूम सोलर का मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल इस समय आपको 32.50 प्रति वाट प्लस जीएसटी की दर में आसानी से मिल जाएगा.

विक्रम सोलर की कीमत 2023 में | vikram solar panel price list

विक्रम सोलर की कीमत की बात करें तो इस समय इस सोलर पैनल की कीमत भी पिछले वर्ष की अपेक्षा काफी डाउन हुई है. 

Vikram monocrystalline solar panel price in india 

इस कंपनी के मोनोपर्क टेक्नोलॉजी का सोलर पैनल इस समय आपको ₹28 प्लस जीएसटी में उपलब्ध हो जाएगा.

अलग-अलग शहरों में कुछ अलग हो सकती हैं दरें | solar panel price in my city

दोस्तों यह कीमतें हमने उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर पर आधारित आपको बताए हैं अलग-अलग शहरों में ट्रांसपोर्ट टैक्स आदि के आधार पर कीमतों में कुछ अंतर भी संभावित हो सकता है साथ ही अगर आप छोटा सिस्टम लेते हैं तो आपको रेट कुछ अधिक मिल सकता है जबकि बड़े सिस्टम के मामले में आपको रेट में कुछ और कमी भी देखने को मिल सकती है.

ऐसे में हमारा सुझाव है कि आप रेट के बारे में एक बार अपने स्थानीय मार्केट में या अपने डीलर से अवश्य बात करें, यदि आप सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं तो आप हमें भी कमेंट करके बता सकते हैं हमारी टीम जल्दी आपसे संपर्क करेगी.
आशा है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी ऐसी ही नई जानकारी के लिए हमारे साथ सोशल मीडिया पर अवश्य जुड़ें.

Post a Comment

और नया पुराने