solar panel se paise kaise kamaye | सोलर ने 3 साल में 1 लाख को बना दिया 1.38 करोड़ | सिर्फ 100 रूपये में आप भी शुरू कर सकते हैं कमाई | Waaree Renewable Technologies Share
सोलर ने महज 3 साल में 1 लाख को बना दिया 1.38 करोड़। जी हां आज से 3 साल पहले सोलर में लगाये गये 1 लाख रुपये आज 1.38 करोड़ से भी ज्यादा हो चुके हैं। यह है सोलर की ताकत। सोलर सिर्फ आपको सस्ती बिजली ही नहीं दे रहा है बल्कि कमाई के ढेरों अवसर भी प्रदान कर रहा है।

नमस्कार, मैजेस्टिक इंडिया में आपका स्वागत है। अगर आप भी सूर्य के माध्यम से अपने जीवन में एक नया उजाला लाना चाहते हैं, तो इस वीडियो को पूरा देखें, साथ ही अगर चैनल पर पहली बार आये हैं तो हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें। क्यों कि हम यहां आपके लिये ऐसी ही रोचक जानकारी लेकर आते रहते हैं।

सोलर से कमाई | Waaree Renewable Technologies Share

सोलर पैनल बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी वारी एनर्जी का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा। सोलर के क्षेत्र की यह एक प्रमुख कंपनी है जो सोलर पैनल, सोलर इंन्वर्टर आदि का निर्माण, बिक्री करने के साथ साथ सोलर प्लांट की स्थापना और संचालन का काम भी करती है। इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 3 जुलाई 2020 को महज 8 रुपये 22 पैसे थी। और 5 जुलाई 2023 को इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 1158 रुपये पर जा पहुंची है। महज 3 वर्ष के समय में इस सोलर कंपनी ने अपने निवेशकों को छप्पर फाड़ रिटर्न दिया है।
solar panel se paise kaise kamaye

3 साल पहले जिसने भी इस कंपनी में 1 लाख लगाये आज उसके बन गये 1.38 करोड़

यानी जिसने भी 3 वर्ष पहले वारी सोलर एनर्जी कंपनी में महज 1 लाख रुपये का निवेश किया था, आज उसके एक लाख रुपये 1.38 करोड़ में बदल चुके हैं। इतना ही नहीं वारी एनर्जी का 52 सप्ताह का वीक हाई 1174.50 रहा है।

क्या अभी निवेश करना चाहिये? | क्या सोलर में निवेश सही है?

शेयर बाजार के एक्सपर्ट के अनुसार वारा रिन्यूबल्स का शेयर आरएसआई 66.2 पर है। जिससे यह पता चला है कि कंपनी का शेयर अभी न तो ओवरशोल्ड जोन में है और न ही ओवर बाॅट जोन में। ऐसे में इसमें निवेश किया जा सकता है, लेकिन सावधानी से और सीमित मात्रा में।

क्या सोलर शेयर में निवेश करना चाहिये?

दोस्तों शेयर बाजार एक ऐसी जगह है जहां लोग करोड़ों की कमाई भी करते हैं साथ ही कई लोग इसमें अपनी मेहनत की कमाई डुबा भी बैठते हैं। ऐसे में हमेशा ध्यान रखें कि शेयर मार्केट कोई लाॅटरी या जुआ नहीं है। आपको पहले बाजार के बारे में गहनता से जानना होगा, समझना होगा और इसके बाद निवेश का निर्णय लेना होगा। शेयर मार्केट टिप्स देने वालों के झांसे में कभी न आयें क्यों कि यदि इनके टिप्स इतने ही कारगर होते तो यह बैठकर आपको टिप्स न दे रहे होते।

शेयर बाजार से कमाई कैसे करें

दोस्तों यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करके कमाई करना चाहते हैं, और अभी आपको शेयर के बाजार के बारे में अधिक जानकारी नहीं है तो हम आपको सलाह देंगे कि आप बेहद कम धनराशि यानी 1 हजार से 5 हजार रुपये से शेयर बाजार में प्रवेश करें।

इतना ही नहीं आप चाहें अपनी शेयर बाजार की यात्रा महज 100 रुपये से भी से भी शुरू कर सकते हैं, जैसे जैसे आपको जानकारी हासिल हो, समझ हो उसके बाद निवेश को बढ़ाइये और कमाई कीजिऐ।

यहां से खोलिये फ्री में डीमैट एकाउंट 

दोस्तों शेयर बाजार से कमाई करने के लिये आपको सबसे पहले एक डीमैट एकाउंट खोलना होता है। यह एक ऐसा एकाउंट होता है जिसमें आपके शेयरों को वर्चुअली रखा जाता है, और आप इसी एकाउंट के माध्यम से शेयर बाजार के सारे लेन देन करते हैं।

डीमैट एकाउंट खोलें | फ्री में डीमैट अकाउंट कैसे खोलें

हम आपके लिये लेकर आयें हैं फ्री में डीमैट एकाउंट खोलने का शानदार मौका। आप यहां क्लिक करके अपना डीमैट खाता खोल सकते हैं, वह भी पूरी तरह फ्री।

डीमैट अकाउंट खोलने के लिए यहाँ क्लिक करें | free demat account with no annual charges

आशा है आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी, यदि हां तो हमारे साथ सोशल मीडिया पर अवश्य जुड़ें साथ ही इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।

Post a Comment

और नया पुराने