solar subsidy scheme | सोलर के लिये सामान्य वर्ग को 50 और महिलाओं को मिल रहा है 90 फीसदी अनुदान, अभी आवेदन करें  

सोलर के लिये सरकारी सब्सिडी कैसे मिलेगी? सोलर पर कितनी सब्सिडी है? क्या महिलाओं को 90 फीसदी सब्सिडी दी जा रही है? यदि आप भी इन सवालों के उत्तर जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें। साथ ही हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को अवश्य ज्वाइन करें, ताकि आपको हमारी नयी पोस्ट की जानकारी नियमित रूप से मिलती रही। 

solar subsidy scheme

दोस्तों सरकार इस समय सोलर एनर्जी को काफी प्रमोट कर रही है, यदि कारण है कि सोलर लगवाने वाले लोगों को सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है। साथ ही सब्सिडी की प्रक्रिया को अब सरकार की ओर से काफी आसान भी बना दिया गया है। 

केन्द्र सरकार की ओर से सोलर पर सब्सिडी | solar subsidy by central government

केन्द्र सरकार की ओर से 1 किलोवाॅट से लेकर 3 किलोवाॅट तक का सोलर सिस्टम लगावाने पर 40 फीसदी की सब्सिडी प्रदान की जाती है। वहीं 3 किलोवाॅट से ऊपर और 10 किलोवाॅट तक का सोलर सिस्टम लगवाने पर सरकार की ओर से 20 फीसदी की सब्सिडी प्रदान की जाती है। 

राज्य सरकार की ओर से सब्सिडी | solar subsidies by state government

वहीं अलग अलग राज्यों की ओर से भी सोलर के लिये सब्सिडी प्रदान की जाती है, कुछ राज्यों में 30 हजार रुपये प्रति किलोवाॅट तो कुछ राज्यों में 30 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जाती है। ज्यादातर मामलों में कुल सोलर सब्सिडी 50 फीसदी तक पहंुच जाती है। 

क्या महिलाओं को सोलर पर 90 फीसदी सब्सिडी मिलती है? | solar subsidy scheme for ladies

दोस्तों उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से महिला उद्यमियों द्वारा स्थापित किये जाने वाले फूड प्रोसेसिंग प्लांट में अधिकतम 75 किलोवाॅट तक के सोलर सिस्टम की स्थापना के लिये 90 फीसदी की सब्सिडी प्रदान की जाा रही है। 

सरकार की ओर से उद्यमियों को मिलने वाले अन्य लाभ | Government schemes for entrepreneurs

इतना ही नहीं सरकार की ओर से नयी खाद्य प्रसंस्करण इकाई की स्थापना करने के लिये अधिकतम 5 करोड़ तक का अनुदान भी प्रदान किया जा रहा है। 

कहां आवेदन करें

यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाकर किसी प्रकार की फूड प्रोसेसिंग इकाई की स्थापना करना चाहते हैं। या फिर सोलर प्लांट पर सब्सिडी का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिये आपको इस योजना की आधिकारिक बेबसाइट fppup.uphorticulture.in पर विजिट करना होगा। 

इस वेबसाईट को ओपन करने पर आपके सामने इस तरह का इंटरफेस आएगा. यहाँ पर आपको "apply Now" विकल्प पर जाकर क्लिक करना होगा, और अपना आवेदन सबमिट करना होगा. 

यदि आप कोई अन्य जानकारी चाहते हैं तो आप उत्तर प्रदेश सरकार के निवेश मित्र सिंगल विंडो सिस्टम के संपर्क नंबर 9415157990, 9839222090 पर कॉल कर सकते है, या फिर info@investup.org.in पर ईमेल द्वारा भी संपर्क किया जा सकता है. 

आशा है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, यदि हाँ तो हमारे साथ सोशल मीडिया पर अवश्य जुड़ें, ताकि हमारे नए पोस्ट की जानकारी आप तक नियमित रूप से पहुँचती रहे.

Post a Comment

और नया पुराने