solar tiles price in India | अब सोलर पैनल नहीं छत पर लगाइये सोलर टाइल्स | बिजली भी मिलेगी साथ में घर की सुन्दरता भी बढ़ेगी
बिजली बनाने के लिये अब सोलर पैनल लगाने की जरूरत नहीं होगी, बस अब आप अपनी छत बनाइये और उस पर लगा दीजिये सोलर टाइल्स। यह न केवल आपकी छत की खूबसूरती बढ़ायेंगे वरन आपके घर के लिये पर्याप्त बिजली भी बनायेंगे। जी हां, बिल्कुल सही पढ़ा आपने अब बाजार में ऐसे टाइल्स आ गये हैं जो बिजली बनाते हैं। यह टाइल्स बिल्कुल वैसे ही बिजली बनाते हैं जैसे सोलर पैनल बनाते हैं। लेकिन यह सोलर पैनलों से कहीं अधिक मजबूत, टिकाऊ और सुंदर हैं।

मैजेस्टिक इंडिया में आपका स्वागत है, आज हम आपको बताने जा रहे हैं सोलर टाइल्स के बारे में जो आजकल तेजी से चलन में आ रहे हैं। लोग अपनी छतों पर इन सोलर टाइल्स को लगवा कर अपने घर की खूबसूरती बढ़ा रहे हैं साथ ही बिजली भी बना रहे हैं।

सोलर टाइल्स आम सोलर पैनलों से कितना अलग हैं? | solar tiles advantages and disadvantages

सोलर टाइल्स आम सोलर पैनलों की अपेक्षा मजबूती में काफी आगे हैं, इन टाइल्स पर आप आसानी से चल सकते हैं इनके टूटने की चिंता करने की आपको कोई जरूरत नहीं। सोलर टाइल्स का साइज छोटा होता है, इसलिये आपको सोलर पैनल की अपेक्षा नम्बर आॅफ टाइल्स की अधिक जरूरत पड़ती है। यह काफी टिकाऊ भी होते हैं।
solar tiles price in India

कैसे काम करते हैं सोलर टाइल्स | solar tiles vs solar panels

सोलर टाइल्स को लगाने से पहले छत पर बेस तैयार किया जाता है, और केबिल बिछाई जाती है। प्रत्येक टाइल्स के लिये कनेक्टर लगाये जाते हैं। इन कनेक्टर्स के माध्यम से सोलर टाइल्स को कनेक्ट करके पावर को एकत्रित किया जाता है। ठीक वैसे ही ही जैसे हम सोलर पैनलों को कनेक्ट करते हैं।

सोलर टाइल्स में लगे सोलर सेल्स अच्छी एफिशिएन्सी वाले होते हैं। जो कि सूर्य की किरणों को आसानी से विद्युतीय ऊर्जा में परिवर्तित कर देते हैं।

सोलर टाइल्स की कीमत क्या है? | solar tiles price in india

दोस्तों सोलर टाइल्स की कीमत की बात करंे तो यह अभी सोलर पैनलों की अपेक्षा काफी मंहगे पड़ते हैं। क्यों कि इन सोलर पैनलों का निर्माण पूरी दुनिया में कुछ ही कंपनियां कर रही हैं। वह भी बेहद छोटे पैमाने में। लेकिन तेजी से बढ़ती सोलर टाइल्स की लोकप्रियता को देखते हुये यह कहा जा सकता है कि यह जल्द ही आम लोगों की पहुंच में आ जायेंगे।
आशा है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी. तकनीक से जुड़ी नई जानकारी के लिए हमारे साथ सोशल मीडिया पर अवश्य जुड़ें. 

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.

यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.

सबसे पहले हमारी खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे साथ व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ना न भूले.

Post a Comment

और नया पुराने