Solar tractor in India | बिना डीजल धूप से चलता है यह ट्रेक्टर, कीमत भी बेहद कम | सोलर से चलने वाला ट्रेक्टर
ट्रैक्टर से कम नहीं बिना बिजली सोलर एनर्जी से चलने वाला यह उपकरण किसानों के लिए साबित होगा वरदान

कृषि कार्यों में ट्रैक्टर का उपयोग किसी से छुपा नहीं है, किसानों के लिए खेती किसानी से जुड़े ज्यादातर कामों में ट्रैक्टर एक बहुत ही उपयोगी भूमिका निभाता है. लेकिन ट्रैक्टर खरीदना महंगा होता है, इसके साथ ही इसमें डीजल की खपत भी होती है. इसलिए छोटे किसानों को ट्रैक्टर खरीदना थोड़ा सा मुश्किल लगता है. 
solar tractor in india

SOLAR TRACTOR | Solar Powered Mini Tractor

लेकिन अब किसानों की यह मुश्किल आसान होने वाली है, क्योंकि अब आने वाला है एक ऐसा एग्रो वाहन जो के काम में ट्रैक्टर से कम नहीं है, कीमत बेहद कम है और खूबियों में सामान्य डीजल वाले ट्रैक्टर से भी आगे है.

इतना ही नहीं इस वाहन को चलाने के लिए डीजल की भी आवश्यकता नहीं होती यह सौर ऊर्जा से संचालित होता है जिससे इसकी परिचालन लागत लगभग शून्य हो जाती है.

इस वाहन का प्रयोग किसान ढलाई के लिए कृषि कार्यों के लिए आसानी से कर सकते हैं, इतना ही नहीं इस वाहन मैं दिए गए पोर्ट का प्रयोग करके चारा काटने वाली मशीन, पंपिंग मशीन, दावा छिडकने, सिंचाई जैसे कार्य भी किए जा सकते हैं.

इसके साथ ही इस वाहन से घर में रोशनी के लिए एलईडी बल्ब जलाए जा सकते हैं और मोबाइल चार्जिंग जैसी दैनिक जरूरत के कार्यों को भी आसानी से किया जा सकता है.

दिल्ली के पुष्प विहार स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा सुहानी चौहान ने इस सोलर ऑपरेटेड एग्रो व्हीकल विद पोटेबिलिटी यानी SOAP वाहन को विकसित किया है. यह वाहन पोर्टेबल उपकरणों के साथ सौर ऊर्जा से चलने वाला एक अद्वितीय एग्रीकल्चर वाहन है.

solar powered tractor for sale

सुहानी चौहान का कहती हैं, कि उन्होंने किसानों की समस्याओं को देखते हुए इस वाहन को तैयार किया है, सुहानी का दावा है कि उनका यह वाहन कृषकों के लिए बहुत उपयोगी और किफायती साबित होगा जो उनकी लागत को कम करके कृषि के विकास में सहायक होगा.

यदि आपका कोई प्रश्न है अथवा सोलर से जुड़ी कोई अन्य जानकारी आप चाहते हैं तो कमेंट करके हमें अवश्य बताएं साथ ही हमारे whatsapp Group Join करना ना भूले ताकि हमारे नए "Post" की जानकारी आपको मिलती रहे.

Post a Comment

और नया पुराने