Wind energy for home in India | इस मशीन को छत पर लगा दो जीवन भर मिलेगी फ्री बिजली | कीमत बेहद कम | wind turbine for home price in India
बिजली के दिन पर दिन बढ़ते बिल के चलते लोग नवीकरणीय ऊर्जा के विभिन्न स्त्रोतों की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं. नवीकरणीय ऊर्जा में जो सबसे अधिक लोकप्रिय विकल्प है वह है "सोलर एनर्जी" यानी सौर ऊर्जा. लोग अपने घरों पर सोलर पैनल लगाते हैं और उस से बनने वाली बिजली को प्रयोग करके अपने घर का बिजली बिल बचाते हैं या फिर ऐसे जगह पर भी सोलर पैनल उपयोगी होते हैं जहां पर बिजली की उपलब्धता नहीं है.
Tulip wind turbine price in India
लेकिन सोलर एनर्जी की अपनी सीमाएं होती हैं सोलर के साथ सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि यह रात में बिजली का उत्पादन नहीं कर पाता. अगर आपको रात में बैकअप चाहिए तो आपको इसके लिए भारी-भरकम बैटरी बैंक की आवश्यकता पड़ती है.
बैटरी की कीमत काफी अधिक होती है और इसमें मेंटेनेंस भी होता है, यही कारण है कि काफी लोग चाहते हुए भी सोलर सिस्टम नहीं लगा पाते हैं, क्योंकि इसकी कीमत ज्यादा पड़ती है. बैटरी मेंटेनेंस का भी थोड़ी सी समस्या रहती है. हालांकि लंबे समय में अगर देखें तो यह बिजली से सस्ता पड़ता है.
विंड एनर्जी फॉर होम | घर के लिए पवन ऊर्जा | wind turbine generator for home in India
ऐसे में अब लोगों का रुझान वैकल्पिक ऊर्जा के दूसरे विकल्प यानी विंड एनर्जी की तरफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. वैसे तो विंड एनर्जी काफी समय पहले से ही प्रचलन में है, आपने अक्सर देखा होगा समुद्र के किनारे या तेज हवा के बहाव वाले क्षेत्रों में बड़े-बड़े विंडमिल लगे होते हैं लेकिन इनकी कीमत इतनी अधिक होती है कि इन्हें लगाना और इनका संचालन करना आम आदमी के बस की बात नहीं होती. साथ ही इन विंडमिल का साइज भी इतना अधिक होता है कि इन्हें सामान्य घर पर स्थापित करना संभव नहीं होता. ऐसे में विंडमिल अभी तक घरेलू उपयोग से दूर ही रहा है.
यह बात और है कि कई कंपनियां पवन ऊर्जा के माध्यम से सैकड़ों मेगावाट बिजली का उत्पादन दशकों से कर रही हैं, लेकिन यह उत्पादन व्यावसायिक रूप से ही हो रहा है घरेलू रूप से और व्यक्तिगत प्रयोग के लिए विंड एनर्जी का उपयोग अभी ना के बराबर हो सका है.
सस्ते हो गए विंड एनर्जी टरबाइन | अब आसानी से लगा सकते हैं अपनी छत पर
लेकिन समय के साथ तकनीक ने प्रगति की और अब ऐसे विंड टरबाइन तैयार किए गए हैं जो कि बेहद कम हवा वाले क्षेत्रों में भी काम करते हैं बल्कि आकार में छोटे भी हैं साथ ही कीमत में भी काफी सस्ते हैं. हल्की सी हवा भी इन विंड एनर्जी टरबाइन को चलाने के लिए पर्याप्त होती है. इनका आकार भी काफी कम किया गया है ताकि सामान्य घरों पर लोग इन्हें लगा सकें.
दिन-रात मिलेगी बिजली | घर के लिए पवन ऊर्जा
इस तकनीक में सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें बिजली का उत्पादन लगातार होता है दिन या रात की कोई समस्या नहीं होती.
कैसे काम करती है विंड टरबाइन
दोस्तों सामान्य भाषा में समझें तो विंड एनर्जी में प्रयोग किया जाने वाला टरबाइन हवा के बहाव से घूमता है और उसे विभिन्न गरारी यों गियर के माध्यम से आंतरिक रूप से गति को बढ़ाया जाता है, जिसके परिणाम स्वरूप मैकेनिकल एनर्जी का उत्पादन होता है. इस एनर्जी को विद्युत ऊर्जा में बदलने के लिए अल्टरनेटर का प्रयोग किया जाता है, जोके घरों में उपयोग के लिए इलेक्ट्रिक एनर्जी प्रदान करता है.
कई विंड टरबाइन में डीसी एनर्जी को सोलर एनर्जी की तरह ही बैटरी चार्ज करने के प्रयोग में भी लाया जाता है और उसके बाद संरक्षित की गई ऊर्जा को इनवर्टर के माध्यम से इलेक्ट्रिकल एनर्जी में बदलकर प्रयोग किया जाता है.
विंड टरबाइन के लिए क्या तेज हवाओं की जरूरत है
कुछ समय पहले तक यही सच था. विभिन्न टरबाइन के लिए ऐसे स्थानों का ही चयन किया जाता था जहां पर हवाओं का बहाव हमेशा तेज गति पर बना रहता था लेकिन अब घरेलू उपयोग के लिए ऐसे विंड टरबाइन भी बनाए गए हैं जो हल्की सी हवा में भी काम करते हैं. इतना ही नहीं यदि कभी आंधी या फिर तेज हवाएं चलती हैं तो विंड टरबाइन के रोटर की स्पीड को सीमा से बाहर जाने से रोकने के लिए या फिर उनकी गति को कम करने के लिए इलेक्ट्रोमैग्नेटिक ब्रेक्स का इस्तेमाल किया जाता है. ताकि विंड टरबाइन को नुकसान ना पहुंचे.
घर के लिए विंड टरबाइन की कीमत | टरबाइन की कीमत कितनी होती है?
विंड एनर्जी यानी पवन ऊर्जा की कीमत की बात करें तो अब इसकी कीमतें भी लगभग सोलर की कीमतों के बराबर ही आ गई है, बल्कि सोलर सिस्टम से कुछ कम ही है. 1 किलो वाट का विंड एनर्जी सिस्टम आपको ₹50,000 से कम कीमत में ही आसानी से मिल जाएगा.
5kw wind turbine price in india
5 किलोवाट का wind एनर्जी सिस्टम आपको 2.5 लाख रूपये के आस पास मिल जायेगा.
भारत में कई कंपनियां विंड टरबाइन का निर्माण और बिक्री का कार्य कर रही हैं, कई शहरों में विंड टरबाइन की बिक्री के लिए बाकायदा कार्यालय खोले गए हैं. यदि आपके शहर में विंड टरबाइन का कोई ऑफिस नहीं है तो आप ऑनलाइन भी इसे खरीद सकते हैं.
यहाँ से खरीदें : -
आशा है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, यदि आप इस बारे में कोई और जानकारी चाहते हैं आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं. साथ ही हमारे साथ सोशल मीडिया पर अवश्य जुड़ें, ताकि हमारी नई पोस्ट की जानकारी आप तक नियमित रूप से पहुंचती रहे.
एक टिप्पणी भेजें