wind turbine for home price in India | यह मशीन आपको कहीं भी और कभी भी बिजली बनाकर दे सकती है
यह मशीन आपको कहीं भी और कभी भी बिजली बनाकर दे सकती है दिन हो या रात शहर हो या गांव. पहाड़ हो या फिर समुद्र का किनारा हर जगह यह अच्छी तरह से काम करती है, साइज में इतनी छोटी कि आप इसे आसानी से अपने पिट्ठू बैग (बेक पैक) में रख सकते हैं. इतना ही नहीं इस मशीन को लगाना यानी इंस्टॉलेशन करना बच्चों का खेल है. आप इसे महज 2 मिनट में खुद से इंस्टॉल कर सकते हैं. इनस्टॉल करते ही यह काम करना शुरू कर देगी, यानी आपको मिलने लगेगी फ्री की बिजली.
shine wind turbine review
दोस्तों, जैसा कि आप जानते ही हैं कि इस समय वैज्ञानिक एक से बढ़कर एक तकनीक पर काम कर रहे हैं. दुनिया में नई नई टेक्नोलॉजी आ रही हैं जो कि मानव जीवन को सरल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है. नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में सबसे अधिक प्रयोग किए जाने वाले विकल्प सोलर के बाद जो प्रमुख विकल्प है वह है विंड एनर्जी यानी पवन ऊर्जा का.
सोलर के साथ में एक समस्या यह होती है कि यह रात के दौरान बिजली का उत्पादन नहीं कर सकता, लेकिन हवा तो 24 घंटे चलती है ऐसे में विंड एनर्जी को सोलर का एक बेहतरीन विकल्प माना जा रहा है. आजसे कुछ समय पहले तक विंड एनर्जी का मतलब था 100 फीट से भी अधिक ऊंची विंड टरबाइन, बहुत बड़ी जगह और करोड़ों रुपए का खर्चा. जाहिर सी बात है यह सब कुछ एक सामान्य व्यक्ति के लिए संभव नहीं था और यही कारण था कि घरेलू उपयोग के लिए विंड एनर्जी का प्रयोग ना के बराबर हो रहा था.
हालांकि पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी सुजलॉन एनर्जी जैसी कंपनियां बड़े पैमाने पर विंड एनर्जी फार्म लगाकर मेगा वाट स्तर पर बिजली का उत्पादन काफी समय से कर रहे हैं और सरकार को बिजली बेच रही हैं. लेकिन सोलर की तरह अपनी छतों पर विंड एनर्जी लगाने का सपना देख रहे, भारतीय अब अपने सपनों को साकार कर सकते हैं, क्योंकि कई ऐसी विंड एनर्जी कंपनी आ गई है जो ऐसे विंड टर्बाइन बना रही हैं जिन्हें आसानी से न केवल घरों की छत पर लगाया जा सकता है, बल्कि अपने बैग में रखकर आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाए अभी जा सकता है.
आज जिस विंड टर्साबाइन के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं इसका नाम है शाइन विंड टर्बाइन. इस विंड टरबाइन को बनाया है कनाडा की स्टार्टअप कंपनी ओरिया टेक्नोलॉजी ने. कंपनी द्वारा बनाई गई यह विंड टरबाइन इतनी छोटी है कि इसे आप फोल्ड करके आसानी से अपने बैग में रख सकते हैं और आसानी से किसी भी स्थान पर ले जा सकते हैं.
घर पर विंड टरबाइन कैसे लगाएं
यह विंड टर्बाइन "इजी टू इनस्टॉल" है. बस कुछ ही मिनट में आप ही से आसानी से खुद से इंस्टॉल कर सकते हैं. इनस्टॉल करते ही यह बिजली बनाना शुरु कर देती है.
इनबिल्ट लिथियम आयन बैटरी
साइन विंड टरबाइन में इनबिल्ट लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जो कि इस टरबाइन के घूमने पर चार्ज हो जाती है और आपको अच्छा खासा बैकअप प्रदान करती है. इतना ही नहीं जब यह टरबाइन काम कर रहा होता है उस समय आप इसे सीधे पावर भी प्राप्त कर सकते हैं साथ ही आपकी बैटरी भी चार्ज होती रहती है.
टूर कैंपिंग आज के लिए भी पर्फेक्ट है साइन विंड टरबाइन
यदि आपको टूर पर जाने का शौक है कैंपिंग की हॉबी रखते हैं तो आपके इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स को लगातार चार्ज बनाए रखने के लिए यह विंड टरबाइन बेहद काम की साबित हो सकती है. जहां भी कैंपिंग करें बस इस विंड टरबाइन को लगा लीजिए, इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स डिस्चार्ज होने की समस्या समाप्त हो जाएगी क्योंकि यह आपको बिजली बना कर देती रहेगी.
यूएसबी पोर्ट के साथ आती है साइन विंड टरबाइन
यह विंड टरबाइन तू यूएसबी पोर्ट के साथ आती है इन यूएसबी पोर्ट के माध्यम से आप अपने इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स को चार्ज कर सकते हैं. क्वालिटी मटेरियल के साथ तैयार की गई है विंड टरबाइन सालों साल बिना खराब हुए काम करने में सक्षम है.
Shine wind turbine price | विंड टरबाइन की कीमत | घर के लिए विंड टरबाइन कितने में लगेगी
दोस्तों यदि इस विंड टरबाइन की कीमत की बात करें तो यह अभी $399 में उपलब्ध है. यदि आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आप साइन wind Turbine की आधिकारिक वेबसाइट या अमेजॉन से ऑनलाइन आर्डर करके खरीद सकते हैं.
आपको क्या लगता है कि यह तकनीक सोलर एनर्जी के क्षेत्र में कितनी क्रांतिकारी साबित हो सकती है? अपने विचार हमें कमेंट करके अवश्य बताएं साथ ही हमारे साथ व्हाट्स एप्प पर जरुर जुड़ें.
एक टिप्पणी भेजें