1 किलोवाट सोलर से क्या-क्या चल सकता है? 1 किलोवाट सोलर से कितना लोड चला सकते हैं? 1 किलोवाट सोलर कितनी बिजली बनाता है? 1 किलोवाट सोलर की कीमत क्या होगी? 1 किलोवाट सोलर पर कितनी सब्सिडी है?

यदि आप भी अपने घर पर 1 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं और सोलर को लेकर आपके मन में भी उपरोक्त प्रश्न आ रहे हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें, क्योंकि आज हम यहां इन सभी बिंदुओं पर चर्चा करेंगे और विस्तार से जानेंगे कि आखिरी 1 किलो वाट सोलर से क्या चला सकते हैं? कितना लोड चला सकते हैं? कितनी बिजली बनाएगा और इसकी कीमत क्या होगी? साथ ही उस पर सब्सिडी कितनी होगी.

1kw solar panel price in india


1 किलोवाट सोलर में कितने सोलर पैनल लगते हैं?

1 किलो वाट के सोलर सिस्टम में यदि आप पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का प्रयोग करते हैं तो 335 वाट के 3 सोलर पैनल का प्रयोग किया जाता है. जिनका कुल पावर 1005 वाट हो जाता है. वहीं यदि आप 500 वाट के सोलर पैनल का प्रयोग करते हैं तो आपको सिर्फ 2 पैनल लगाने होते हैं. 

1 किलोवाट सोलर में कितनी बैटरी लगती है?

दोस्तों 1 किलो वाट के सोलर सिस्टम में आमतौर पर दो बैटरियों का प्रयोग किया जाता है, हालांकि कुछ कंपनियों ने 12 वोल्ट यानी सिंगल बैटरी पर भी 1 किलो वाट इनवर्टर लांच किए हैं जिनमें यूटीएल का गामा प्लस प्रमुख है. यदि आपको सोलर सबमर्सिबल पंप जैसे लोड चलाने हैं तो आपके लिए 24 वोल्ट का 1 किलोवाट सोलर सिस्टम ही बेहतर रहता है.

1 किलोवाट सोलर कितनी बिजली बनाता है? | 1kw solar panel unit generation | 1kw solar produces how many units

दोस्तों 1 किलो वाट का सोलर सिस्टम 1 दिन में 4 से 5 यूनिट तक बिजली का उत्पादन करता है.

1 किलोवाट सोलर से कितना लोड चला सकते हैं?

दोस्तों 1 किलो वाट के सोलर सिस्टम से आप 500 वाट का लोड 8 घंटे तक चला सकते हैं. 

1 किलोवाट सोलर से क्या-क्या चल सकता है?

1 किलो वाट के सोलर सिस्टम से क्या-क्या चल सकता है? यह इस बात पर डिपेंड करता है कि आपका लोड कितने वाट का है और कितने घंटे तक आपको चलाना है. 

उदाहरण के लिए यदि आप 100 वाट के 5 पंखे चलाते हैं तो तो आप पंखों को 8 घंटे तक आसानी से 1 किलो वाट के सोलर सिस्टम पर चला सकते हैं. इसी के साथ यदि आप दो पंखे, एक एलईडी टीवी, एक लैपटॉप और कुछ एलईडी बल्ब चलाते हैं तो यहां भी आपको लगभग 6 से 7 घंटे का बैकअप देखने को मिल जाता है.

1 किलो वाट के सोलर में क्या क्या चलेगा इसको समझने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप यह समझे कि कि आपके द्वारा चलाया जाने वाला लोड यानि उपकरण कितने यूनिट बिजली खर्च करता है. उदाहरण के लिए 100 वाट का सीलिंग फैन 10 घंटे में एक यूनिट बिजली खर्च करता है. जबकि 500 वाट का एक फ्रीजर प्रति 2 घंटे में एक यूनिट बिजली खर्च करता है. 

इस फार्मूले से आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आप के उपकरणों पर कितनी बिजली खर्च होगी और उस तरह आप टोटल बैकअप भी कैलकुलेट कर सकते हैं, क्योंकि आपको मालूम ही है कि 1 किलो वाट की सोलर से आपको 4 यूनिट बिजली मिलने वाली है. 

1 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत? | 1kw solar panel price in india

1 किलोवाट सोलर की कीमत की बात करें तो अगर आप ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाते हैं तो इसकी कीमत ₹60000 के आसपास आती है जिस पर आपको ₹14588 की सब्सिडी मिल जाती है. वहीं यदि आप बैटरी वाला सिस्टम यानी ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगाते हैं तो इसकी कीमत लगभग ₹75000 के आसपास आती है. 

1 किलोवाट सोलर से रात में कितना बैटरी बैकअप मिलेगा?

दोस्तों कई लोगों का यह सवाल होता है कि दिन में तो सोलर से डायरेक्ट सारी चीजें चलती रहेगी, रात में बैटरी से कितना बैकअप मिलेगा. तो इसको आप समझने के लिए एक उदाहरण यह ले सकते हैं कि यदि आपकी एक दुकान है जिस पर पूरे दिन में आप ₹1000 कमाते हैं, और दिन में ही पूरे ₹1000 खर्च कर देते हैं. चूँकि आपकी कमाई सिर्फ दिन में ही होती है तो रात में आपके पास कुछ भी नहीं बचेगा. वही यदि आपने अपनी दिन की कमाई में से ₹500 खर्च किए तो आपको रात में खर्च के लिए ₹500 बच जाएंगे.

कुछ ऐसा ही सोलर के साथ में भी है क्योंकि सोलर पैनल दिन में बिजली बनाते हैं और 1 किलो वाट के सोलर से आपको 4 यूनिट बिजली मिलती है अगर आपने दिन में पूरे 4 यूनिट बिजली खर्च कर ली तो रात में बैटरियों से आपको बैकअप नहीं मिलेगा. अगर आपको रात में ही बैकअप चाहिए तो आपके पास दो विकल्प हैं या तो दिन में आप कम बिजली खर्च करें या फिर सोलर पैनल की संख्या बढ़ाएं.

यदि आपका 1 किलो वाट के सोलर सिस्टम को लेकर कोई और सवाल है तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं साथ हमारे ग्रुप "Solar Information Group" को ज्वाइन करना ना भूले.

खास आपके लिए  : - 

Dream girl 2 full movie download hd 720p filmywap | ड्रीम गर्ल 2  मूवी डाउनलोड टेलीग्राम लिंक | dream girl 2 full movie download filmyzilla 480p

Gadar 2 full movie download pagalmovies filmyzilla 1080p | ग़दर 2 की कहानी क्या है ? | gadar 2 full movie youtube

 

गूगल न्यूज़ पर सोलर सम्बंधित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें, और follow बटन को दबाएँ.

गूगल न्यूज़ पर हमें फालो करें

Post a Comment

और नया पुराने