इनवर्टर में किस बैटरी का इस्तेमाल करना चाहिए? | अगर आपको है जानकारी तो 10 साल नहीं आएगी कोई समस्या | which battery is best for inverter
वैसे तो आजकल देश के ज्यादातर शहरों में लाईट की सप्लाई अच्छी चल रही है, लेकिन कब पॉवर कट हो जाये इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. कभी-कभी ऐसा होता है कि हम कोई बहुत जरुरी काम कर रहे थे और अचानक से लाइट चली जाती है, यही कारण है कि इनवर्टर इस समय हर घर की अनिवार्य आवश्यकता बन गया है. इनवर्टर सिस्टम में बैटरी एक महत्वपूर्ण कंपोनेंट होता है. बैटरी ही वह डिवाइस है जो एनर्जी को स्टोर करती है और लाइट ना होने की स्थिति में आपको बैकअप प्रदान करती है. इसलिए आपको अपने घरेलू इनवर्टर के लिए बैटरी का चयन काफी सोच समझ कर करना चाहिए.
बैटरी कितने प्रकार की होती है?
दोस्तों में इन्वर्टर प्रयोग की जाने वाली बैटरी में मुख्य रूप से तीन प्रकार की बैटरी टेक्नोलॉजी प्रमुख होती है : -
- लेड एसिड बैटरी
- मेंटेनेंस फ्री ड्राई बैटरी
- लिथियम आयन बैटरी
लेड एसिड बैटरी क्या है?
दोस्तों यह बैटरी की ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसका प्रयोग सबसे अधिक किया जाता है, यही वह टेक्नोलॉजी है जो कि हमारे आपके घरों में अधिकतम प्रयोग की जाती है. इस बैटरी की लाइफ 3 से लेकर 5 साल तक की होती है. लेकिन इस बैटरी को नियमित मेंटेनेंस की आवश्यकता होती है, इसमें आपको समय-समय पर वाटर टॉपिंग करना होता है अगर आप वॉटरटॉपिंग समय से नहीं करते तो यह बैटरी खराब हो सकती है.
इसी के साथ यह बैटरी चार्जिंग और डिसचार्जिंग के दौरान हानिकारक गैसों का उत्सर्जन करती है, इसलिए इसे ऐसे स्थान पर लगाया जाना चाहिए जहां पर परिवार के सदस्यों खासकर बच्चों का आना जाना कम होता हो, साथ ही बैटरी को हवादार जगह पर लगाना फायदेमंद रहता है.
मेंटेनेंस फ्री बैटरी क्या है?
यह मेंटीनेंश फ्री सील्ड लेड एसिड बैटरी होती हैं, इनमें भी लेड एसिड का प्रयोग किया जाता है लेकिन इनमें समय-समय पर इलेक्ट्रोलाइट स्तर की जांच और वॉटरटॉपिंग करने की आवश्यकता नहीं होती. इनकी विशेषता की बात करें तो यह काफी सुरक्षित होती है, यही कारण है कि इन बैटरियों का प्रयोग कम्पूटर यूपीएस आदि में प्रमुख रूप से किया जाता है .
लेकिन लेड एसिड बैटरी की दुनिया में इनकी लाइफ ज्यादा नहीं होती साथ ही यह महंगी होती है.
लिथियम आयन बैटरी? | which battery is best for inverter
वर्तमान में प्रयुक्त की जा रही बैटरी टेक्नोलॉजी में यह सबसे आधुनिक तकनीक की बैटरी है, यह काफी सुरक्षित होती हैं. इनमें वाटर टॉपिंग करने या मेंटेनेंस की आवश्यकता नहीं होती. इसी के साथ लेड एसिड बैटरी की तुलना में इनका जीवन काल भी काफी अधिक होता है और यह आसानी से 5 से 10 साल तक चलती है.
लेकिन यह बैटरियां काफी महंगी होती है, इसलिए इन बैटरियों का प्रयोग करना अभी हर किसी के बस की बात नहीं है.
फ़िलहाल आपने अपने घर पर कौन सी बैटरी लगाई है हमें कमेन्ट करके जरुर बताएं.
एक टिप्पणी भेजें