अब इलेक्ट्रिक कार की बैटरी 10 मिनट में होगी फुल चार्ज और देगी 400 किलोमीटर की रेंज | Best battery technology for EV
इस समय सरकार की ओर से लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों को प्राथमिकता दी जा रही है. इलेक्ट्रिक वाहनों को काफी लोग तेजी से पसंद भी कर रहे हैं. लेकिन वर्तमान में इलेक्ट्रिक वाहनों में सबसे बड़ी समस्या यह आती है कि बैटरी चार्जिंग के लिए काफी अधिक समय लगता है. ऐसे में लंबी दूरी की यात्रा के दौरान बैटरी चार्जिंग के लिए चार्जिंग पॉइंट पर काफी समय खराब हो जाता है.
लेकिन अब ऐसी टेक्नोलॉजी आ गई है जो महज 10 मिनट में आपकी इलेक्ट्रिक कार को फुल चार्ज कर देगी.
10 मिनट में फुल चार्ज होगी कार 400 किलोमीटर का देगी माइलेज
इस विशेष तकनीक को डेवलप करने वाली कंपनी CATL का दावा है कि इलेक्ट्रोलाइट के बेहतर गुणों के कारण बैटरी फास्ट चार्जिंग के समय सामान्य स्तर तक ही गर्म होगी, जिसकी वजह से वह पूरी तरह सुरक्षित रहेगी साथ ही महज 10 मिनट में पूरी तरह चार्ज भी हो जाएगी.
तेजी से चार्जिंग के दौरान बैटरी के टेंपरेचर को कंट्रोल करने के लिए कंपनी की ओर से एडवांस एल्गोरिथ्म का उपयोग किया गया है.
इलेक्ट्रिक वाहनों का बढ़ेगा और क्रेज
बैटरी की इस विशेष तकनीक के चलन में आने के बाद इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज और तेजी से बढ़ेगा.
चीन की कंपनी ने लांच की है यह विशेष बैटरी
चीन की कंपनी CATL ने ऐसी तकनीक की बैटरी बनाने में सफलता प्राप्त की है जो इलेक्ट्रिक वाहनों को बेहद लंबी दूरी तक चलाने में सक्षम बनायेगी, साथ ही घंटों लगने वाले चार्जिंग टाइम को घटाकर महज कुछ मिनट में लेकर आ जाएगी. विश्वस्तरीय बैटरियों का निर्माण करने वाली इस कंपनी ने दुनिया की पहली लिथियम आयन फॉस्फेट बैटरी लांच की है जिसे फ़ास्ट चार्ज़र द्वारा महज 10 मिनट में चार्ज किया जा सकता है.
एक टिप्पणी भेजें