Load calculator for solar system | आपके घर के लिए कितने किलोवाट का सोलर सिस्टम बेस्ट है अब खुद जान सकते हैं | Load calculator for solar system in india 

दोस्तों जो भी लोग अपने घर पर सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं, उनके मन में अक्सर यह जिज्ञासा होती है कि आखिर उनके घर के लिए कितने किलो वाट का या कितनी क्षमता का सोलर सिस्टम सही रहेगा. हमारी इस वेबसाइट पर, हमारे यूट्यूब चैनल पर, इंस्टाग्राम पर जो इंक्वायरी सबसे ज्यादा होती हैं वह यही है कि आखिर उन्हें अपने घर के लिए सोलर सिस्टम कितने किलो वाट का लगाना चाहिए. अक्सर लोग पूछते हैं कि अगर उनको चार पंखे कूलर, एक टेलिविज़न, या फिर एक एयर कंडीशनर या कूलर और कुछ पंखे आदि चलाने हैं तो उनके लिए कितने किलो वाट का सोलर सिस्टम बेस्ट होगा. 


हमारी ओर से प्रयास किया जाता है कि हम आपके हर कमेंट का जवाब दें. लेकिन हर व्यक्ति के घर का लोड अलग होता है और लगभग प्रतिदिन हमारे पास ऐसी दर्जनों कमेंट आते हैं जिनमें अपने घर का लोड बताने के बाद सोलर सिस्टम के बारे में पूछा गया होता है. 

तो आज हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसा इजी तरीका जिसके माध्यम से आप आसानी से खुद से यह पता लगा सकते हैं कि आपके घर के लिए कितने किलो वाट का सोलर सिस्टम अच्छा रहेगा. इतना ही नहीं आज जो तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं उसके माध्यम से आप यह भी जान सकते हैं कि आपको कौन सा इनवर्टर, कौन सा पैनल, और कौन सा सोलर सिस्टम खरीदना चाहिए. 

Load calculator for solar system in india

यहां पर आपको सिर्फ अपने घर में क्या-क्या लोड है, कौन सा लोड आपको कितने घंटे चलाना है, यह सारी जानकारी भरनी होगी और इसके बाद आपको खुद ब खुद पता चल जाएगा कि आपके लिए कितने किलो वाट का सोलर सिस्टम बेस्ट है.

इससे पहले अगर आप इस वेबसाइट पर पहली बार विजिट कर रहे हैं तो आप से निवेदन है कि हमारे सोलर इंफॉर्मेशन WhatsApp ग्रुप को अवश्य जॉइन कर ले, क्योंकि यहाँ पर आपको हमारे नए समाचारों की जानकारी नियमित रूप से प्राप्त होती रहेगी. 

इसके साथ ही यदि आपने अभी तक हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो अवश्य कर लें (यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें) क्योंकि यहां पर भी आपको सोलर से संबंधित बेहद उपयोगी जानकारी लगातार प्राप्त होती रहती है

दोस्तों इस कैलकुलेटर का प्रयोग करने के लिए आपके सामने इस तरह की स्क्रीन ओपन होगी. 

Load calculator for solar system

यहां पर आपको अपना कुल लोड डिफाइन करना है. सबसे पहला विकल्प जो आपको दिखाई दे रहा है वह है फैंस एंड कूलर. आपके घर में कितने सीलिंग फैन हैं उसको आप प्लस का बटन दबाकर यहां पर ऐड कर सकते हैं उदाहरण के लिए आपके घर में चार पंखे हैं, एक रूम कूलर है और टेबल फैन अगर कोई है तो उसको भी आप यहां पर ऐड कर सकते हैं.

दूसरा विकल्प है यहां पर पीसी और लैपटॉप को ऐड करने का आप यदि लैपटॉप का प्रयोग करते हैं या अपने पीसी को सोलर से चलाना चाहते हैं, तो वह भी आप यहां पर सिलेक्ट कर सकते हैं. 


इसके बाद आपके सामने एलईडी लाइट, सीएफएल कितनी है उनको सिलेक्ट करने का ऑप्शन आ जाएगा आपको यहां से अपने घर में जितनी भी लाइट हैं, जितने एलईडी बल्ब हैं उनको यहां पर सिलेक्ट करना है सभी का पावर भी यहाँ पर दिया गया है. 

इसके बाद बारी आती है घरेलू उपकरणों की जैसी आप का मिक्सर, वाशिंग मशीन, फ्रिज आदि जो आप सोलर से चलाना चाहते हैं तो आप इनका चयन कर सकते हैं लेकिन अगर आपका बजट कम है तो ध्यान रखें कि आप जितना लोड ऐड करते जाएंगे उसी हिसाब से आपको भी सोलर सिस्टम भी कैलकुलेट करके बताया जाएगा. इसलिए आप सिर्फ उन्हीं चीजों को सेलेक्ट करें जिनको आप सोलर के माध्यम से चलाना चाहते हैं. 

इसके बाद आपको यहां पर टेलीविजन एयर कंडीशनर और वाटर पंप का चयन करने का विकल्प देखने को मिलेगा आपको यहां से जो जो चीजें सिस्टम से चलानी है उनको आप यहां से सेलेक्ट कर सकते हैं. 

सिलेक्शन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप देखेंगे नीचे के बॉक्स में आपने जितना भी लोड सिलेक्ट किया है वह टोटल लिखकर आ जाएगा.

अब इसके बाद जो अगला ऑप्शन है उसमें आपको यह बताना है कि जो लोड आपने चयन किया है उसका कितने प्रतिशत आपको चलाना है.  इस विकल्प को अपनी आवश्यकता अनुसार सिलेक्ट करने के बाद नेक्स्ट विकल्प पर जाकर क्लिक करेंगे. 

इसके बाद आपको यहां पर अपना बैकअप का टाइम डिफाइन करना होगा. 2 घंटा, एक घंटा, चार घंटा जितने समय कभी बैकअप आपको चाहिए वह समय आपको यहां पर डिफाइन करना होगा. और उसके बाद नेक्स्ट विकल्प पर क्लिक करना होगा. 



ऐसा करते ही आपके सामने इनवर्टर का साइज और नंबर ऑफ बैटरी कितनी लगेगी यह सारी डिटेल लिखकर आ जाएगी. अब अगर आप लुमिनस कंपनी के प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं अपने लोड के अनुसार तो आपको पुनः नेक्स्ट विकल्प पर क्लिक करना होगा यहां पर आपको या पता चल जाएगा कि आपके इस लोड के अनुसार आपके लिए कौन सा प्रोडक्ट सही रहेगा. 

अगर आप भी इस टूल का प्रयोग करना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करके अपने घर का लोड खुद पता करें : - 

Load calculator for solar system in india

आशा है अब आप इस टूल के माध्यम से अपने आप अपने घर का लोड कैलकुलेट कर सकेंगे अगर आपको अभी भी इसको समझने में समस्या आ रही है तो यहां पर वीडियो का लिंक दिया गया है, उस पर जाकर आप पूरा वीडियो देख सकते हैं और कैसे आपको लोड कैलकुलेशन करना है इस विडियो के माध्यम से उसे समझ सकते हैं. अगर आपको वीडियो पसंद आए तो हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें. 

खास आपके लिए  : - 

Dream girl 2 full movie download hd 720p filmywap | ड्रीम गर्ल 2  मूवी डाउनलोड टेलीग्राम लिंक | dream girl 2 full movie download filmyzilla 480p

Gadar 2 full movie download pagalmovies filmyzilla 1080p | ग़दर 2 की कहानी क्या है ? | gadar 2 full movie youtube

 

गूगल न्यूज़ पर सोलर सम्बंधित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें, और follow बटन को दबाएँ.

गूगल न्यूज़ पर हमें फालो करें

Post a Comment

और नया पुराने