Mukhyamantri Saur swarojgar yojana | सोलर पैनल लगाकर 1 लाख महीने की कमाई | सरकार की नई योजना

सोलर पैनल लगाकर लोग अपना बिजली का बिल बचाते हैं साथ ही पावर कट वाले एरिया में सोलर पैनल लोगों को  बिजली कटौती से मुक्ति दिलाते है. लेकिन अब सरकार की ओर से सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए शुरू की जा रही नई-नई योजनाओं के माध्यम से सोलर पैनल लोगों को रोजगार भी उपलब्ध करा रहे हैं. जी हां सोलर लगाकर लोग लाखों रुपए महीने की कमाई कर रहे हैं. यदि आप भी सोलर पैनल के माध्यम से कमाई करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें साथ ही हमारे सोलर इंफॉर्मेशन व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करना ना भूले. 

ताकि आपको सोलर से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी नियमित रूप से अपने मोबाइल पर प्राप्त होती रहे.

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना


15 दिन में मिलेगी फाइल को स्वीकृति

अधिक से अधिक लोग सोलर लगाकर ऊर्जा का उत्पादन करें और रोजगार प्राप्त करें इसके लिए मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है. अब इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के अधिकतम 15 दिन के अंदर आपके आवेदन को लेकर फैसला कर लिया जाएगा. सरकार की ओर से इसकी टाइमलाइन निर्धारित की गई है, कई युवा लंबे समय से अपनी फाइलों की लटके होने की शिकायतें कर रहे थे.

200 किलो वाट तक का सोलर प्लांट लगा सकते हैं

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के अंतर्गत पहले सिर्फ 25 किलो वाट तक के सोलर प्लांट लगाने की अनुमति थी, लेकिन अब इसकी सीमा बढ़ाकर 200 किलोवाट कर दी गई है, ऐसी बात है सोलर प्लांट की क्षमता बढ़ाने से कमाई के मौके भी बढ़ेंगे. 

सोलर के लिए लोन कहाँ मिलेगा

इस योजना के अंतर्गत सोलर प्लांट लगाने के इच्छुक युवाओं को आर्थिक रूप से कोई समस्या ना हो इसके लिए सरकार की ओर से तय किया गया है कि इस योजना में सोलर सिस्टम लगाने वाले युवाओं को उद्योग विभाग में आवेदन करना होगा. उद्योग विभाग की ओर से सहकारी बैंकों से युवाओं को लोन दिलवाया जाएगा. सहकारी बैंकों को प्राथमिकता के आधार पर सोलर पैनल के लिए लोन देने के लिए निर्देशित किया गया है. 

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना की जानकारी

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 20, 25, 50, 100 और 200 किलो वाट के सोलर प्लांट लगाए जा सकेंगे.

लाभार्थियों को सूक्ष्म एवं लघु उद्यम. पॉलिसी के अंतर्गत मिलने वाले सभी लाभ प्रदान किए जाएंगे

पात्र व्यक्ति अपनी निजी भूमि पर और निजी भूमि उपलब्ध ना होने की स्थिति में लीज पर भूमि लेकर भी सोलर प्लांट लगा सकेंगे.

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना की पात्रता क्या है

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के अंतर्गत केवल राज्य के स्थाई निवासी ही आवेदन कर सकते हैं. आवेदक की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए. इस योजना में आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता की कोई बाध्यता नहीं है हालांकि शैक्षिक योग्यता और तकनीकी रूप से निपुण युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. एक परिवार से केवल एक ही आवेदक को सोलर प्लांट आवंटित किया जाएगा. 

सोलर लोन पर कितना ब्याज लगेगा?

सोलर प्लांट के लिए सहकारी बैंकों से महज 8% सालाना की दर पर 15 वर्ष की अवधि तक के लिए लोन उपलब्ध कराया जाएगा. 

सोलर से कमाई कैसे होगी?

दोस्तों, इस योजना में लगने वाले सोलर प्लांट से कमाई सरकार को बिजली बेचकर होगी, जैसा कि आप जानते हैं कि सोलर प्लांट के माध्यम से बनने वाली बिजली को सरकार की ओर से खरीदा जाएगा. सोलर प्लांट से बनी बिजली को खरीदने के लिए सरकार की ओर से ₹4.65 पैसे प्रति यूनिट की दरें निर्धारित की गई है.

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना में कहां आवेदन करें

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना में आवेदन करने के लिए राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाईट इन्वेस्ट उत्तराखंड पोर्टल (https://investuttarakhand.uk.gov.in) पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : - 

सोलर में नयी क्रांति | रिलायंस सोलर पैनलों पर मिलेगी 50 साल की वारंटी कीमत भी होगी आधी | Reliance solar panel price

Post a Comment

और नया पुराने