रक्षाबंधन के त्यौहार में महज 2 दिन ही शेष बचे हैं, रक्षाबंधन को भाई बहन के प्यार का सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है. ऐसे में सरकार की ओर से भी बहनों को शानदार तोहफा देते हुए बड़ी घोषणा की गई है. सावन के महीने में रसोई गैस सिलेंडर सिर्फ ₹450 में प्रदान किया जाएगा, इसके साथ ही रक्षाबंधन मनाने के लिए सभी बहनों के खातों में ₹250 ऑनलाइन सरकार की ओर से ट्रांसफर किए जाएंगे.
रक्षाबंधन के अवसर पर अलग-अलग राज्यों की सरकार की ओर से कई घोषणाएं की जाती रही हैं, जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रतिवर्ष रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों को रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा देते आए हैं, वहीं इस बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी रक्षाबंधन पर बहनों को बड़ा तोहफा देने की घोषणा की है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सावन के महीने में बहनों को ₹450 में गैस सिलेंडर प्रदान किया जाएगा साथ ही रक्षाबंधन के लिए सभी बहनों के खाते में डीवीटी के माध्यम से ₹250 ट्रांसफर होंगे.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में लाडली बहना सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में गैस सिलेंडर की तेजी से बढ़ी हुई कीमतों को लेकर काफी बहने शिकायत कर रही थी, चौहान ने कहा कि वह काफी समय से कोशिश कर रहे हैं कि सिलेंडर कम कीमतों में मिली, यह नीतिगत मामला है जिस पर जल्द ही फैसला होगा लेकिन सावन के महीने में सभी बहनों को सिर्फ ₹450 में गैस सिलेंडर दिया जाएगा. इसके साथ ही सरकार का प्रयास रहेगा कि आगे भी लोगों को सस्ता गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जा सके.
सिंगल क्लिक में सभी बहनों के खातों में ट्रांसफर किए ₹250
इसी के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की बहनों के खातों में रक्षाबंधन मनाने के लिए ₹250 की राशि सिंगल क्लिक के जरिए ट्रांसफर की.
लाडली बहना खाते में कितने रुपए आएंगे?
सीएम शिवराज सिंह ने घोषणा की कि अक्टूबर के महीने से लाडली बहनों के खाते में ₹1000 की जगह 1250 रुपए आएंगे उन्होंने कहा कि जैसे ही पैसों की व्यवस्था होगी यह राशि सरकार की ओर से बढ़ाई जाती रहेगी. मध्य प्रदेश में होने वाले आम चुनाव से पहले शिवराज सिंह चौहान के इस कदम को बड़ा चुनावी दांव माना जा रहा है.
एक टिप्पणी भेजें