रिलायंस एजीएम 2023 | 50 साल वारंटी और बेहद सस्ते सोलर पैनलों को लेकर मुकेश अंबानी कर सकते हैं बड़ी घोषणा
रिलायंस एजीएम यानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एनुअल जनरल मीटिंग सोमवार को होने वाली है. रिलायंस एजीएम को लेकर रिलायंस इंडस्ट्रीज में निवेश करने वाले शेयरधारकों के साथ-साथ आम जनता और मीडिया मैं भी विशेष क्रेज देखने को मिलता है । दरअसल रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से अपनी एजीएम में हमेशा कुछ ऐसी विशेष घोषणा की जाती रही हैं जिससे न केवल शेयरधारकों को विशेष लाभ होता है वरन देश के जिस सेक्टर को लेकर भी इस एजीएम में घोषणा की जाती है उसमें एक बड़ी उथल-पुथल हो जाती है.


आपको याद ही होगा कि रिलायंस एजीएम में जब रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की ओर से टेलीकॉम सेक्टर में प्रवेश की घोषणा की गई थी और उसके बाद जब जियो ने भारत के टेलीकॉम सेंटर में ग्रैंड एंट्री की तो देखते ही देखते पूरा सेक्टर ही चेंज हो गया.

क्या सोलर इंडस्ट्री का भी होगा टेलीकॉम जैसा हाल


कई लोगों का मानना है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के सोलर सेक्टर में आने से सोलर सेक्टर के बड़े खिलाड़ियों में बेचैनी है. दरअसल रिलायंस की मार्केटिंग रणनीति और बाजार पर पकड़ बनाने की रफ्तार को देखते हुए सोलर इंडस्ट्री की बड़ी कंपनियों के अभी से कान खड़े हैं. रिलायंस की ओर से नार्वे की बड़ी सोलर कंपनी के खरीद के साथ रिलायंस ने सोलन इंडस्ट्री में शानदार तरीके से प्रवेश करने के संकेत दे दिए हैं.

रिलायंस सोलर पैनलों पर मिलेगी 50 साल की वारंटी


रिलायंस की ओर से तैयार किए जाने वाले सोलर पैनल पर 50 साल की वारंटी प्रदान किए जाने की खबरें भी मीडिया में काफी तेजी से आ रही है. दरअसल कंपनी आरईसी की जिस खास तकनीक के माध्यम से सोलर पैनल का निर्माण करेगी वह बहुत ही टिकाऊ और उन्नत किस्म की होती है. आरईसी कि इस टेक्नोलॉजी को लेकर कहा जाता है कि इस टेक्नोलॉजी से बने सोलर पैनलों की लाइफ सामान्य सोलर पैनलों की अपेक्षा कई गुना अधिक होती है.

सोलर इंडस्ट्री में शुरू हो सकता है प्राइस वार


इसी के साथ रिलायंस के सोलर  में प्रवेश के साथ ही इस इंडस्ट्री में भी प्राइस वार शुरू हो सकता है क्योंकि माना जा रहा है कि रिलायंस के सोलर पैनल बाजार में उपलब्ध बाकी सभी सुरक्षा काफी सस्ते हो सकते हैं.

रिलायंस एजीएम 2023 कब है?


रिलायंस की एजीएम 2023 कल यानि 28 अगस्त 2023 सोमवार को होने जा रही है. हालांकि इंडस्ट्री के जानकार कई विशेषज्ञ इस बारे में अपनी राय रखते हुए कहते हैं कि वह एजीएम में किसी बड़े ऐलान की उम्मीद नहीं कर रहे हैं हालांकि निवेश से जुड़े हुए कुछ ऐलान कंपनी की ओर किया जाना संभव है.

खास आपके लिए  : - 

Dream girl 2 full movie download hd 720p filmywap | ड्रीम गर्ल 2  मूवी डाउनलोड टेलीग्राम लिंक | dream girl 2 full movie download filmyzilla 480p

Gadar 2 full movie download pagalmovies filmyzilla 1080p | ग़दर 2 की कहानी क्या है ? | gadar 2 full movie youtube

 

गूगल न्यूज़ पर सोलर सम्बंधित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें, और follow बटन को दबाएँ.

गूगल न्यूज़ पर हमें फालो करें

Post a Comment

और नया पुराने