Surya nutan solar stove booking start | सिर्फ 12 हज़ार में सरकारी सोलर चूल्हा घर लाएं, फिर कभी महंगे गैस सिलेंडर की जरूरत नहीं पड़ेगी 

दिन पर दिन बढ़ती रसोई गैस की कीमतों से अगर हैरान परेशान हैं, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसा तरीका जिसे अपनाकर आपको आगे से कभी भी रसोई गैस सिलेंडर की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. जी हां सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल की ओर से एक ऐसा सोलर चूल्हा लांच किया गया है जोकि सूर्य की ऊर्जा से दिन हो या रात लगातार कार्य कर सकता है, इतना ही नहीं इसे एक बार खरीदने के बाद आपको दोबारा कोई खर्चा नहीं करना पड़ेगा.

Surya nutan solar stove booking start

सोलर चूल्हा क्या है | surya nutan solar stove in hindi

सूर्य नूतन सोलर चूल्हा इंडियन ऑयल द्वारा विकसित किया गया है. इस सोलर चूल्हे के 3 मॉडल तैयार किए गए हैं जो कि दिन और रात दोनों में ही आसानी से कार्य करने में सक्षम है. इस सोलर चूल्हे को खरीद कर आप अपने घर के बिजली के बिल और रसोई गैस के खर्चे को आसानी से बचा सकते हैं.



सूर्य नूतन सोलर चूल्हे की कीमत क्या है | surya nutan solar stove price in india

इंडियन ऑयल की ओर से सूर्य नूतन सोलर चूल्हे की कीमत अलग-अलग मॉडल के आधार पर ₹8000 से लेकर ₹15000 तक तय की जा सकती है. 

महिलाओं के लिए फ्री सोलर चूल्हा योजना क्या है? | Free solar chulha yojana ki jankari

कुछ समाचार वेबसाइटों में ऐसा दावा किया गया है कि केंद्र सरकार की ओर से फ्री सोलर चूल्हा योजना का संचालन किया जा रहा है. इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को सोलर चूल्हा फ्री में उपलब्ध कराया जाएगा. इस दावे में कितनी सच्चाई है इसका खुलासा खुद सरकार की ओर से ही कर दिया गया है.


सरकारी विभाग ने किया फ्री सोलर चूल्हा योजना का खुलासा

भारत सरकार के प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो (PIB) की ओर से मीडिया में चल रही फ्री सोलर चूल्हा योजना की ख़बरों के बारे में खुलासा करते हुए स्पष्ट किया गया है कि केंद्र सरकार अथवा किसी भी राज्य की सरकार की ओर से इस तरह की कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है. फ्री सोलर चूल्हा योजना जैसी सभी खबरें पूरी तरह झूठी हैं और सिर्फ पाठकों को सम्बंधित  साइट पर आकर्षित करने की एक ट्रिक मात्र है.

सूर्य नूतन सोलर चूल्हा कहां से खरीदें | Surya nutan solar stove booking start

इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट पर सूर्य नूतन सोलर चूल्हे की प्री बुकिंग स्टार्ट कर दी गई है. यदि आप भी सोलर चूल्हे  को खरीदना चाहते हैं तो इंडियन आयल कारपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस  चूल्हे की बुकिंग करा सकते हैं.

Post a Comment

और नया पुराने