बिना पैसे खर्च किए लगवा सकते हैं सोलर सिस्टम, जानिए कैसे | यह कंपनी बिना पैसा लिए लगाती है सोलर सिस्टम | Free me solar panel kaise lagaye

क्या आप भी अपने घर पर सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं, लेकिन एक साथ खर्च होने वाली भारी-भरकम धनराशि को देख कर मन मार कर रह जाते हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब ऐसा तरीका आ गया है जिससे आप बिना 1 रुपया खर्च करे अपने घर पर सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं.
जी हां, जैसा कि आप जानते ही हैं कि वर्तमान समय में सोलर एनर्जी के क्षेत्र में नई नई कंपनियां आ रही हैं, यह कंपनियां अपने बिजनेस को अधिक से अधिक बढ़ाने के तरीके खोजती रहती हैं. कोई मार्केटिंग की आक्रामक रणनीति बनाता है, तो कोई अपने प्रोडक्ट की खूबियों को बताता है, तो कोई कंपनी सोलर पैनल को किस्तों पर उपलब्ध कराती है. 
Free me solar panel kaise lagaye

लेकिन सबसे आगे बढ़ते हुए अब बाजार में कुछ ऐसी कंपनियां भी आ गई हैं जो रेस्को मॉडल पर सोलर पावर प्लांट लगाते हैं.

क्या है रेस्को मॉडल | resco model in solar rooftop business | what is resco model in solar

यदि आपको जानकारी नहीं है तो आपको बता दें कि रेस्को मॉडल एक ऐसा बिजनेस सिस्टम होता है जिसमें सोलर प्लांट लगाने वाली कंपनी आप की छत पर फ्री में सोलर प्लांट लगाती है और उसके बाद मासिक आधार पर आपसे ठीक वैसे ही भुगतान लेती है जैसे आप बिजली के बिल का भुगतान करते हैं. इस मॉडल में सिर्फ आपको इस्तेमाल की गई बिजली का भुगतान करना होता है. 
सोलर लगाने वाली कंपनी की ओर से आप की छत पर फ्री में सोलर सिस्टम लगा दिया जाता है इसके बाद आपको सोलर सिस्टम के साथ लगे हुए मीटर के माध्यम से यह पता लगता रहता है कि आपने सोलर से कितनी बिजली खर्च की है. जितने यूनिट बिजली खर्च की है उसका ही भुगतान आपको हर महीने सोलर लगाने वाली कंपनी को करना होता है.

रेस्को मॉडल के क्या फायदे हैं | Benefits of resco model solar system

इस मॉडल का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें पूरे सोलर प्लांट को मैनेज करने, अच्छे प्रोडक्ट लगाने की पूरी जिम्मेदारी सोलर कंपनी की रहती है, क्योंकि कंपनी को जो भुगतान मिलना है वह सोलर से बनने वाली बिजली के आधार पर मिलना है ऐसे में कंपनी कोशिश करती है कि वह अच्छे से अच्छा प्रोजेक्ट लगाये, साथ ही उसका मेंटेनेंस भी ठीक रखें क्योंकि जब बिजली बनेगी तभी उसको पैसा मिलेगा. ऐसे में इस मॉडल में सोलर प्लांट लगवा कर आप सोलर सिस्टम के रखरखाव से पूरी तरह मुक्ति पा सकते हैं.

नहीं बढ़ेगी बिजली की दरें

जैसा कि आप जानते ही हैं कि बिजली के बिल की पर यूनिट कीमतें लगभग हर साल बढ़ा दी जाती हैं लेकिन रेस्को मॉडल में आपको जब सोलर सिस्टम का एग्रीमेंट मिलेगा, उसी समय तय हो जाएगा कि आपको कितने रुपए यूनिट से बिजली मिलेगी और सबसे बढ़िया बात यह है कि इसी रेट में आपको अगले 25 साल तक बिजली मिलेगी यानी आप की बिजली के रेट नहीं बढ़ेंगे.

रेस्को मॉडल में सोलर सिस्टम कैसे लगवा सकते हैं?

यदि इस मॉडल के अंतर्गत सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ औपचारिकताओं को पूरा करना होगा सबसे पहले आपका फाइनेंसियल ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए. आप किसी बैंक या निजी फाइनेंश कम्पनी के डिफाल्टर नहीं होने चाहिए. साथ ही आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए, क्योंकि इसी के आधार पर कंपनी आपके घर सोलर सिस्टम लगाती है. 
सोलर प्लांट की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी आपकी ही रहेगी. यदि सोलर प्लांट को कोई नुकसान होता है तो उसका भुगतान आपको कंपनी को करना होगा. हालांकि इसके लिए आप अपने सोलर सिस्टम का इंश्योरेंस कवर भी ले सकते हैं.

RESCO model solar companies in India

रेस्को मॉडल में सोलर लगवाने के लिए आप इस मॉडल पर सोलर प्लांट लगवाने वाले किसी भी कंपनी से संपर्क कर सकते हैं. यदि आप भी रेस्को मॉडल पर सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके अपने शहर का नाम अवश्य बताएं. 
साथ ही सोलर से जुड़ी नई जानकारी नियमित रूप से अपने स्मार्टफोन पर प्राप्त करने के लिए हमारे सोलर इंफॉर्मेशन ग्रुप को ज्वाइन करना ना भूले.

Post a Comment

और नया पुराने