क्या सोलर पैनल लगाने से पूरे घर को बिजली मिल सकती है | How much solar power do you need to run a full house?
दोस्तों इस समय सौर ऊर्जा का उपयोग काफी अधिक किया जा रहा है, लोग बिजली का बिल बचाने के लिए सौर ऊर्जा का प्रयोग करते हैं । इस बीच कई लोग ऐसे हैं जो यह जानना चाहते हैं क्या पूरे घर के लोड को सोलर पर चलाया जा सकता है, या फिर सोलर लगवाने के बाद क्या बिजली का कनेक्शन पूरी तरह कटवाया जा सकता है?
आज के आर्टिकल में हम यही जानने की कोशिश करेंगे कि सोलर लगाने के बाद भी क्या आपको बिजली कनेक्शन की आवश्यकता रहती है या को कनेक्शन को कटवा सकते हैं?
सोलर लगवाने के बाद क्या बिजली का कनेक्शन कटवा सकते हैं?
यह सवाल कई लोगों की ओर से किया जाता है कि यदि हम अपने घर पर सोलर सिस्टम लगवा लेते हैं तो क्या हम बिजली का कनेक्शन कटवा सकते हैं? ताकि बिजली के बिल से पूरी तरह मुक्ति पा सके. दोस्तों इस सवाल का सीधा जवाब तलाशा जाए तो इसका जवाब है, "हां आप ऐसा कर सकते हैं". लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें अवश्य पूरी करनी होंगी.
प्रॉपर लोड कैलकुलेशन आवश्यक
यदि आप अपने घर को पूरी तरह सोलर पर चलाना चाहते हैं और बिजली के कनेक्शन को पूरी तरह कटवाना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे पहले जरूरी है कि आप अपने घर का प्रॉपर लोड कैलकुलेशन या तो स्वयं करें और अगर नहीं कर सकते तो किसी सोलर एक्सपर्ट से करवाएं.
घर में 2 किलो वाट का बिजली कनेक्शन है तो क्या 2 किलो वाट का सोलर पूरे घर का लोड चला सकता है?
दोस्तों कई लोगों का कहना होता है कि हमारे घर पर 2 किलोवाट का कनेक्शन है और अगर हम 2 किलोवाट का ही सोलर लगवा लेते हैं तो क्या हमारे पूरे घर का लोड चल सकता है? दोस्तों जैसा कि आप जानते ही हैं कि सौर ऊर्जा प्राकृतिक आधार पर कार्य करती है कभी धूप तेज होती है, कभी कम होती है तो कभी बादल होते हैं ऐसे में बिजली उत्पादन का उतार-चढ़ाव भी निश्चित रूप से होगा.
तो अगर आप पूरी तरह बिजली के कनेक्शन को कटवाना चाहते हैं ऐसे में आपको अपने टोटल लोड से कम से कम डबल सोलर सिस्टम लगवाना होगा तो फिर आप निश्चिंत होकर बिजली कनेक्शन कटवा सकते हैं.
यानी अगर आप का कुल लोड 2 किलो वाट का है तो आप को न्यूनतम 4 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहिए.
यह घर पूरी तरह सौर ऊर्जा पर चलता है | Success story of solar system in Hindi
दोस्तों यह तो हुई छोटे लोड की बात लेकिन आज हम आपको एक ऐसे कस्टमर से मिलवाने जा रहे है जिनका घर पूरी तरह सौर ऊर्जा पर ही चलता है. तीन एयर कंडीशनर, वाशिंग मशीन, इंडक्शन, प्रेस, लाइट पंखा और लैपटॉप जैसे सारे लोड सोलर पर ही चल रहे हैं.
इतना ही नहीं उनके घर पर सोलर सिस्टम को लगे हुए लगभग 2 वर्ष का समय पूरा हो चुका है और पूरी तरह सिस्टम से संतुष्ट हैं.
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि सोलर कितना सक्सेस है? सोलर से क्या-क्या चल सकता है? तो यहां पर जो वीडियो दिया गया है उसको पूरा अवश्य देखें. आशा है इसमें आपके सभी प्रश्नों का जवाब आपको मिल जाएगा.
एक टिप्पणी भेजें