बैटरी से करंट क्यों नहीं लगता है? क्या बैटरी के दोनों सिरों को एक साथ छूने से करंट लगेगा?
दोस्तों आप ने जब अपने घर पर इनवर्टर लगवाया होगा तो आपने देखा होगा टेक्नीशियन बैटरी के टर्मिनल को इनवर्टर से कनेक्ट करने के लिए अपने हाथ से छू लेता है, और उसे करंट भी नहीं लगता. क्या आप जानते हैं कि आखिर बैटरी को छूने से करंट क्यों नहीं लगता? क्या बैटरी के दोनों टर्मिनल को एक साथ छूने से करंट लगेगा? यदि हां तो क्यों लगेगा? और यदि नहीं तो क्यों नहीं लगेगा?
आइए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर बैटरी को छूने से किन परिस्थितियों में करंट लग सकता है और आपको किस प्रकार की सावधानी रखने की आवश्यकता है.
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि हमारे आपके घरों में अधिकतर मामलों में सिंगल बैटरी इनवर्टर का प्रयोग होता है वही कुछ मामलों में डबल बैटरी का प्रयोग होता है, हालांकि कुछ ऐसे घर भी होते हैं जहां पर लोड अधिक है, और वहां पांच या 10 बैटरियों का प्रयोग भी किया जाता है, लेकिन इनकी संख्या बहुत ही सीमित है.
ज्यादातर घरों में सिंगल बैटरी यह फिर डबल बैटरी इनवर्टर का ही प्रयोग किया जाता है, जैसा कि आप जानते ही होंगे कि बैटरियों में 12 वोल्ट होते है, फुल चार्ज होने की भी स्थिति में बैटरी के वोल्टेज 14-15 से ऊपर नहीं होते. वही अगर दो बैटरिया है तो भी वोल्टेज इतना नहीं हो पाता कि हमारे शरीर को करंट महसूस हो.
आखिर बैटरी को छूने से करंट क्यों नहीं लगता?
दोस्तों, इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि हमारे शरीर को करंट तब महसूस होता है जब हम अधिक वोल्टेज के संपर्क में आते हैं जबकि बैटरी में वोल्टेज कम होते हैं और एंपियर बहुत अधिक होता है. और हमारे शरीर को भले ही एंपियर बहुत कम हो लेकिन अधिक वोल्टेज होने की स्थिति में ही करंट लगता है अगर वोल्टेज बेहद कम है तो हमें करंट महसूस नहीं होता.
क्या बैटरी से भी करंट लग सकता है?
यदि आपके घर पर कई बैटरी को सीरीज में जोड़कर एक बड़ा इनवर्टर सिस्टम तैयार किया गया है, उदाहरण के लिए 8 बैटरियों या 10 बैटरियों को जोड़कर एक बड़ा इनवर्टर लगाया गया है और फिर अगर आप इन बैटरियों के दोनों सिरों के संपर्क में आ जाते हैं तो निश्चित रूप से आपको बहुत ही ज्यादा करंट लग सकता है.
क्या डीसी करंट ज्यादा खतरनाक है?
जी हां एसी करंट की तुलना में डीसी करंट ज्यादा खतरनाक होता है. जैसा कि आपने आमतौर पर सुना ही होगा कि एसी करंट झटका मार देता है उसमें इंसान के छूट जाने के चांस काफी रहते हैं जबकि डीसी करंट में छूटना बहुत मुश्किल हो जाता है, डायरेक्ट करंट की चपेट में आने के बाद बचना बहुत मुश्किल हो जाता है.
करंट से बचने के लिए क्या सावधानी रखें
इसीलिए अगर आपके यहां कई बैटरी सीरीज में लगी हुई है तो आपको उनके दोनों टर्मिनल के संपर्क में किसी भी तरह आने से बचना चाहिए, साथ ही अगर आपके यहां का भी सोलर का बड़ा सिस्टम लगा हुआ है जिसमें कई चैनलों को सीरीज किया हुआ है तो उनके तारों को कभी भी खुले हाथों से नहीं छूना चाहिए. इसमें बड़ा खतरा हो सकता है क्योंकि सीरीज में सोलर पैनल कनेक्ट होने से वोल्टेज बहुत अधिक बढ़ जाते हैं.
डीसी करंट के संपर्क में आने से मृत्यु हो सकती है
जी हां यदि आप किसी तरह से बड़े सोलर सिस्टम या फिर सीरीज की गई बैटरी टर्मिनल्स के संपर्क में आ जाते हैं तो निश्चित रूप से मृत्यु की संभावना भी होती है क्योंकि यह करंट बहुत तगड़ा होता है.
एक टिप्पणी भेजें