Ola diamond head bike full information in hindi | ओला की इस E बाइक को देखकर बुलेट भूल जायेंगे | ओला इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत | ola diamond head price | ola adventure bike price | ola roadster bike price | ola cruiser bike price | ola bike price | ola electric bike price
क्या आपको स्पोर्ट्स बाइक चलाना पसंद है, लेकिन इस बाइक को खरीदने से ज्यादा इसे चलाने में खर्च होने वाला पेट्रोल कई बार आपको इस शौक को पूरा करने से रोक देता है. दरअसल कई लोग ऐसे होते हैं जो महंगी बाइक को खरीद तो आसानी से लेते हैं लेकिन उसे चलाने में काफी मुश्किलें आती हैं. क्योंकि यह बाइक काफी अधिक पेट्रोल खर्च करती हैं.
Ola diamond head bike full information in hindi
अब आपके लिए खुशखबरी है. देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने शानदार इलेक्ट्रिक बाइक लांच करने की घोषणा की है. ओला इलेक्ट्रिक की ओर से कस्टमर डे 2023 में अपनी बहुप्रतीक्षित बाइक क्रूजर, एडवेंचर, रोडस्टर और डायमंड हेड के प्रोटोटाइप को ग्राहकों के समक्ष प्रदर्शित किया है.
दिखने में बेहद शानदार है ओला इलेक्ट्रिक बाइक
बाइक के लुक को देखें तो यह किसी को भी दीवाना बना देने के लिए काफी है. खासकर ओला इलेक्ट्रिक की ओर से लांच की गई डायमंड हेड बाइक का लुक तो तबाही मचाने वाला है. इस बाइक की खूबसूरती को देखकर आप बाकी कंपनियों की महंगी बाइकों को भूल जाएंगे.
15 अगस्त 2023 के अवसर पर ओला इलेक्ट्रिक ने अपने कस्टमर डे कार्यक्रम में अपने ग्राहकों को धन्यवाद देते हुए कई नए उपकरण प्रस्तुत किए. इसी के साथ कंपनी की ओर से अपना ऑपरेटिंग सिस्टम भी प्रस्तुत किया गया. इस ऑपरेटिंग सिस्टम को कंपनी के वाहनों में प्रयोग किया जाएगा. इस अवसर पर ओला इलेक्ट्रिक ने दावा किया कि उसकी बाइक बाजार में आने के बाद स्पोर्ट्स बाइक के शौकीन ग्राहक पारंपरिक पेट्रोल चालकों की तरफ नहीं जाएंगे.
पूरी दुनिया में अपने वाहन बेचेगी ओला इलेक्ट्रिक
कस्टमर डे के अवसर पर ओला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाविश अग्रवाल ने विशेष प्रस्तुति देते हुए दर्शकों को अपने वर्तमान और भावी उत्पादों की वीडियो दिखाएं साथ ही अपने खास इलेक्ट्रिक बाइक ओं के बारे में भी ग्राहकों को जानकारी दी. इसी के साथ किसी भी देश के दर्शक ओला की एक शानदार प्रेजेंटेशन को देख सकें इसलिए कार्यक्रम का यू ट्यूब पर लाइव प्रसारण भी किया गया. ओला सीईओ भाविष अग्रवाल के अनुसार ओला का इरादा जल्द ही दुनिया के कई दूसरे देशों में भी अपने उत्पादों को पहुंचाने का है.
कितनी सुरक्षित होगी ओला इलेक्ट्रिक बाइक
काफी समय से ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर ओं में आग लगने जैसी घटनाओं को देखते हुए कई लोग ओला के स्कूटर ओं की निंदा करते हैं. वही आफ्टर सेल्स सर्विस को लेकर ढेर सारी शिकायतें भी है. ऐसे में ओला की बाइक को लेकर भी सोशल मीडिया पर लोग संशय जता रहे हैं कि यह कितनी सुरक्षित होगी, साथ ही आफ्टर सेल्स सर्विस की क्या स्थिति रहेगी.
इस बारे में ओला का कहना है कि अपने प्रोडक्ट रेंज में विस्तार करने के साथ ही कंपनी सर्विस नेटवर्क को भी बेहतर बनाने पर गंभीरता से काम कर रही है ताकि ग्राहकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.
ओला की 4 इलेक्ट्रिक बाइक कौन सी हैं
कस्टमर डे के अवसर पर ओला की ओर से एक दो नहीं बल्कि 4 इलेक्ट्रिक बाइक पेश की गई जिन पर वह तेजी से काम कर रहा है. इन सभी बाइकों की प्रोटोटाइप को दर्शकों को दिखाया गया इसके साथ ही क्रूजर और एडवेंचर बाइक के प्रोटोटाइप को लाइव मंच पर पेश किया गया.
ओला इलेक्ट्रिक के डिजाइन प्रमुख राम कृपा अनंत ने रोडस्टर मॉडल की सवारी दर्शकों को लाइव करके दिखाई और इस बाइक को व इसकी खूबियों को को दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया.
ओला इलेक्ट्रिक बाइक कब तक आएगी
कंपनी का दावा है कि अपनी चारों इलेक्ट्रिक बाइकों को वह वर्ष 2024 के अंत तक ग्लोबल स्तर पर लांच कर देगी. हालांकि कंपनी सबसे पहले भारत में ही अपनी बाइकों को लांच करेगी.
ओला इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत | ola diamond head price | ola adventure bike price | ola roadster bike price | ola cruiser bike price | ola bike price | ola electric bike price
इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत की बात करें तो अलग-अलग मॉडल के आधार पर यह ₹130000 से लेकर ₹350000 तक हो सकती है. हालांकि कंपनी की ओर से अभी इस बारे में स्पष्ट रूप से कोई जानकारी प्रदान नहीं की गई है.
ओला डायमंड हेड बाइक की कीमत क्या है | ola bike diamond head price near Lucknow, Uttar Pradesh | ola bike diamond head price near Lucknow, Uttar Pradesh
ओला की बाइकों में सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र बनी हुई ओला डायमंड हैड बाइक की कीमत लगभग ₹350000 रहने की उम्मीद है.
ओला बाइक कैसे बुक करें | ओला बाइक रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
यदि आपको ओला की यह बाइक्स पसंद है और आप इनकी बुकिंग करना चाहते हैं तो आप ओला इलेक्ट्रिक की आधिकारिक वेबसाइट https://olaelectric.com पर जाकर फ्री बुकिंग कर सकते हैं. इसके साथ ही यदि आप जानना चाहते हैं कि आप अपने शहर में ओला की इलेक्ट्रिक बाइक को कहां से खरीद सकते हैं तो हमें कमेंट करके अपने शहर का नाम अवश्य बताएं.
एक टिप्पणी भेजें