solar powered car in India | सिर्फ सूर्य की ऊर्जा से चलती है यह कार, ब्रेक लगाने से भी बनती है बिजली
कहां जाता है मन में जज्बा और लगन हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता. अपनी लगन, मेहनत और जज्बे के बल पर एक प्राइवेट कॉलेज के मैथ लेक्चरर ने ऐसी सोलर कार बना दी है जो की पूरी तरह सोलर की एनर्जी से चलती है इतना ही नहीं यह बेहद सस्ती है, साथ ही बहुत मजबूत भी है. इस सोलर कार में इतनी खासियत है कि इस कार्य के बारे में जानकर आनंद महिंद्रा ने भी इस सोलर कार को बनाने वाले टीचर की काफी तारीफ की.
कश्मीर में एक प्राइवेट कॉलेज में मैथ पढ़ाने वाले बिलाल अहमद टेक्नोलॉजी को लेकर बहुत ही जागरूक रहते हैं, उन्हें हमेशा कुछ न कुछ नया करने का शौक रहता है. इसी क्रम में वर्ष 2009 में उन्होंने लग्जरी सोलर कार बनाने का एक मिशन शुरू किया. लगभग 10 वर्षों की मेहनत के बाद उन्होंने अपनी पहली सोलर कार तैयार कर ली. लेकिन उन्हें प्रसिद्धि तब मिली जब वर्ष 2021 में वह अपनी सोलर कार लेकर श्रीनगर की सड़कों पर निकले.
हर किसी को भाई सोलर कार | solar powered car in India
उनकी सोलर कार को जिसने भी देखा वही उसका मुरीद हो गया. इसी के साथ कई मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी उनकी सोलर कार का वीडियो और न्यूज़ ट्रेंड करने लगे. देखते ही देखते बिलाल अहमद नाम का यह शिक्षक अपनी सोलर कार को लेकर पूरे देश में प्रसिद्ध हो गया.
बेहद एडवांस है सोलर कार | solar powered car in India
बिलाल अहमद की बनाई हुई यह सोलर कार तकनीकी रूप से बेहद एडवांस है, कार के बोनट, छत और यहां तक की खिड़कियों तक पर सोलर पैनल का प्रयोग किया गया है. इन सोलर पैनल को कुछ इस तरह लगाया गया है कि अधिक से अधिक एनर्जी का उत्पादन कर सकें. पैनलों की सुरक्षा के लिए इस ऐसी टेक्नोलॉजी लगाई गई है कि एक बटन दबाते ही सोलर पैनल बाहर आ जाते हैं और दूसरा बटन दबाते ही सोलर पैनल वापस छुप जाते हैं.
कार की ब्रेक से भी बनती है बिजली
इस कार में इतनी आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया गया है कि इसमें जब भी ब्रेक लगाई जाती है तो उससे भी एनर्जी जनरेट होती है और उस एनर्जी से भी इस में लगी हुई लिथियम आयन बैटरी चार्ज होती है. जाहिर सी बात है सोलार के साथ-साथ इस कार की बैटरी चार्जिंग के लिए ब्रेक लगाने से पैदा होने वाली एनर्जी भी काम में आएगी.
मिल गया सोलर कार का पेटेंट | solar powered car in India
सोलर कार को बनाने वाले बिलाल अहमद ने अपनी कार की पेटेंट के लिए आवेदन किया हुआ था. पिछली 26 जुलाई को सरकार की ओर से उन्हें अपनी सोलर कार के लिए पेटेंट प्राप्त हो गया है. बिलाल अहमद का कहना है कि इस कार को व्यावसायिक रूप से बाज़ार में उतारने के लिए कई कंपनियों के साथ बातचीत चल रही है. उनकी कोशिश है कि जल्द से जल्द इस सोलर कार को आम लोगों के लिए उपलब्ध कराया जा सके.
एक टिप्पणी भेजें