1kw wind turbine for home | घर के लिए सबसे अच्छी विंड टर्बाइन | 1 किलोवाट विंड टर्बाइन की कीमत
सोलर बादल वाले दिनों में या फिर कोहरे के दिनों में बिजली नहीं बनाता है, यही कारण है कि जो लोग सोलर सिस्टम लगवाते हैं उन लोगों को रात के दौरान बैकअप के लिए बैटरी बैंक का प्रयोग करना पड़ता है. बैटरीओं की कीमत अधिक होने के कारण सोलर सिस्टम की लागत भी अधिक हो जाती है साथ ही हर 5 साल बाद आपको बैटरी में इन्वेस्टमेंट भी करना पड़ता है.
बढ़ रही है विंड एनर्जी की लोकप्रियता | wind turbine for home India
यही कारण है कि वर्तमान समय में विंड एनर्जी की लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ रही है. हालांकि पहले से ही भारत में सुजलॉन एनर्जी जैसी कई कंपनियां विंड एनर्जी के क्षेत्र में बड़े स्तर पर कार्य कर रही हैं और मेगा वाट स्तर के विंड एनर्जी पावर प्लांट लगाकर सरकार को बिजली बेच रही है. लेकिन अब भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में ऐसी विंड टरबाइन का निर्माण तेजी से हो रहा है जिन्हें आम लोग अपने घरों में अपनी छत पर लगा सके और उससे बिजली बना सकें.
घर के लिए सबसे अच्छी विंड टरबाइन | 1kw wind turbine for home
अगर आप भी अपने घर के लिए एक विंड टरबाइन की तलाश कर रहे हैं तो आज आपकी तलाश पूरी होने वाली है. दरअसल हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी विंड टरबाइन के बारे में जिसे आप 1 किलो वाट के सोलर सिस्टम से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं यह विंड टर्बाइन दिन हो या रात या फिर कोहरे, बरसात जैसे खराब मौसम में आपको लगातार बिजली की सप्लाई देने में सक्षम है.
1 किलोवाट विंड एनर्जी Vs 1 किलोवाट सोलर सिस्टम
दोस्तों जैसा कि आप जानते ही हैं कि 1 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत 75 से ₹80,000 तक पड़ती है. इसी के साथ यदि आप ऑनग्रिड यानी बिना बैटरी का सोलर सिस्टम भी लगाते हैं फिर भी आपको 60 से ₹70,000 प्रति किलो वाट की लागत लगानी पड़ती है. वही ऑनग्रिड सोलर सिस्टम के साथ में एक सबसे बड़ी समस्या यह भी रहती है कि यह सोलर सिस्टम सिर्फ तभी काम करता है जब ग्रिड भी उपलब्ध हो. यानी लाइट जाने पर यह सोलर सिस्टम काम नहीं करता.
ऐसे में 1 किलो वाट के कनेक्शन के लिए ज्यादातर लोगों को ऑफग्रिड यानी बैटरी वाला सोलर सिस्टम ही लगवाना पड़ता है जिसकी कीमत ₹80,000 के आसपास पड़ती है.
1 किलो विंड टर्बाइन की कीमत | 1kw wind turbine price in India for home
आज जिस विंड टरबाइन के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वह 1 किलो वाट की विंड टरबाइन आपको $680 में मिल जाएगी. भारतीय रुपए में 1 किलो वाट विंड टरबाइन की कीमत ₹56583 है. जाहिर सी बात है 1 किलो वाट सोलर की अपेक्षा 1 किलो वाट की विंड टरबाइन काफी सस्ती है.
घरेलू विंड टरबाइन के लिए कितनी हवा की आवश्यकता है
दोस्तों विंड टरबाइन के जिस मॉडल के बारे में आज हम आपको बता रहे हैं उस विंड टरबाइन को काम शुरू करने के लिए महज 2 मीटर सेकंड की हवा भी पर्याप्त है यानी इतनी हवा में भी यह विंड टरबाइन बिजली बनाना शुरु कर देती है.
1 किलो वाट विंड टरबाइन का वजन क्या है
1 किलो वाट की विंड टरबाइन बजन के मामले में भी बहुत अधिक भारी नहीं है ऐसे में आप इसे अपने घर की छत पर बड़ी ही आसानी से लगा सकते हैं. इस विंड टरबाइन का वजन महज 56 किलोग्राम है.
1 किलो वाट की विंड टरबाइन में 3 ब्लड होते हैं, इतना ही नहीं सुरक्षा के मामले में भी यह विंड टरबाइन काफी मजबूत है और यह 40 मीटर पर सेकंड तक की हवा को आसानी से बर्दाश्त कर सकती है.
1 किलोवाट विंड टरबाइन को कहां से खरीदें
यदि आप 1 किलो वाट की विंड टर्बाइन खरीदना चाहते हैं, तो आप यहां क्लिक करके इस विंड टरबाइन की वेबसाइट पर जा सकते हैं और यहां से ऑर्डर कर सकते हैं. ध्यान रखें कि मैजेस्टिक इंडिया की ओर से यह समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए प्रदान की गई है किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले स्वयं अच्छी तरह जांच पड़ताल अवश्य कर लें, और पूरी तरह संतुष्ट होने पर भी प्रोडक्ट खरीदें.
यह प्रोडक्ट हमारा नहीं है, ना ही हमने इसका परीक्षण किया है. ऐसे में अपना निर्णय स्वयं के विवेक के अनुसार लें.
एक टिप्पणी भेजें