3kw solar panel ki kimat | 3 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चला सकते हैं? | 3 किलोवाट सोलर में कितने पैनल लगते हैं? | 3 किलोवाट सोलर की पूरी जानकारी
3 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चला सकते हैं? 3 किलोवाट सोलर में कितने पैनल लगते हैं? 3 किलोवाट MPPT इन्वर्टर की कीमत क्या है? 3 किलोवाट सोलर में कितनी बैटरी लगेंगी?
दोस्तों अगर आप अपने घर पर 3 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगाने का विचार कर रहे हैं और इन सभी प्रश्नों के उत्तर जानना चाहते है, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है कृपया इसे पूरा अवश्य पढ़ें. यहां पर हम आपको 3 किलोवाट सोलर सिस्टम के बारे में पूछे जाने वाले ज्यादातर प्रश्नों का जवाब देने का पूरा प्रयास करेंगे ।
3 किलोवाट सोलर किसे लगवाना चाहिए
अगर आपके घर का बिल 12 से 15 यूनिट प्रतिदिन तक का है तो आपके लिए 3 किलो वाट का सोलर सिस्टम एक अच्छा विकल्प हो सकता है, लेकिन ध्यान रखें कि इतने ही यूनिट के खर्च पर यदि आप ऑफ ग्रिड सोलर लगाते हैं तो आपके लिए 5 किलो वाट का सोलर सिस्टम बेहतर विकल्प रहेगा क्योंकि ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम पूरी तरह सोलर पर ही डिपेंड होता है वह ग्रिड का प्रयोग नहीं करता ।
जबकि ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम ग्रिड के साथ शेयरिंग में चलता है, ऐसे में उस पर आप कितना भी लोड चला सकते हैं । दरअसल ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम में यदि आपका सोलर से बिजली का उत्पादन कम हो रहा है तो वह अतिरिक्त बिजली ग्रिड से ले लेता है । इसके साथ ही यदि सोलर के द्वारा बिजली का उत्पादन अधिक हो रहा है और आपका लोड कम है तो ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम में ऐसी विशेष टेक्नोलॉजी होती है जो कि अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में भेज देती है ।
ऐसे में ऑनग्रिड सोलर सिस्टम के साथ आपको लोड को लेकर चिंता करने की आवश्यकता नहीं होती ।
3 किलोवाट सोलर से क्या-क्या चला सकते हैं?
3 किलो वाट के सोलर सिस्टम से कितना लोड चला सकते हैं? यह सवाल महत्वपूर्ण है ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम के लिए । ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम यानी एक ऐसा सोलर सिस्टम जो बिना ग्रिड के भी आसानी से काम कर सकता है इस सोलर सिस्टम में बैटरीओं का प्रयोग किया जाता है । ऐसे में इस सिस्टम के लिए लोड कैलकुलेशन करना बहुत ही जरूरी होता है ।
लोग सोलर से संतुष्ट क्यों नहीं होते?
दोस्तों जब आप ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाते हैं तो सबसे जरूरी है आपको अपने घर का सही लोड कैलकुलेशन करना और यह जानकारी करना कि आपके लिए वास्तव में कितने किलो वाट का सोलर सिस्टम आवश्यक होगा ।
क्योंकि जानकारी के अभाव में यदि आप सोलर लगाते हैं तो न केवल सोलर लगवाने वाला (आप) बल्कि सोलर सिस्टम लगाने वाला (इंस्टालर) दोनों ही परेशान रहते हैं । ऐसे में सोलर लगाने से पहले आपको सोलर के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना बहुत ही आवश्यक होता है ।
सोलर पर कितना लोड चलता है?
हमेशा ध्यान रखें कि सोलर जितने किलो वाट लगा रहे हैं उससे आपका लोड लगभग 30 फ़ीसदी कम ही चलेगा यानी अगर आप 3 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगा रहे हैं तो आप 2 किलो वाट का लोड अच्छी तरह से उस सिस्टम पर चला सकते हैं इसमें आपको किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा ।
3 किलोवाट लोड के लिए कौन सा सोलर लगवाएं?
अगर आपको पूरा 3 किलो वाट का ही लोड चलाना है तो आपके लिए बेहतर होगा कि आप 5 किलो वाट का सोलर सिस्टम अपने घर पर लगाएं ।
3 किलोवाट सोलर सिस्टम से क्या-क्या चला सकते हैं
अब चर्चा करते हैं कि 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम से अलग-अलग टाइम में हम किन-किन घरेलु उपकरणों को आसानी से चला सकते हैं?
- 1 टन इनवर्टर एसी
- सीलिंग फैन
- कूलर
- ट्यूबलाइट एवं एलईडी बल्ब
- टेलीविजन
- लैपटॉप अथवा कंप्यूटर
- इंकजेट लेजर प्रिंटर
- रेफ्रिजरेटर
- वाशिंग मशीन
- वाटर पंप
यह सभी ऐसे उपकरण हैं जिन्हें आप 3 किलो वाट के सोलर सिस्टम पर चला सकते हैं । लेकिन ध्यान रहे इन सभी उपकरणों को आप एक साथ नहीं चला सकते उदाहरण के लिए जो हेवी लोड वाले उपकरण हैं, जैसे एयर कंडीशनर या वाटर पंप इनको आप एक-एक करके ही चला सकते हैं.
उदाहरण के लिए जब वाटर पंप चला रहे हो तो आपको एयर कंडीशनर बंद करना होगा, वही जब एयर कंडीशनर चला रहे हो तो आपको बाकी ज्यादा लोड लेने वाले आइटम को बंद करना होगा । ट्यूब लाइट, एलईडी बल्ब, टेलीविजन, सेट टॉप बॉक्स, म्यूजिक सिस्टम, लैपटॉप जैसे लोड को आप एक साथ ही आसानी से इस सिस्टम पर चला सकते हैं
3 किलोवाट सोलर सिस्टम पर कितने पैनल लगते हैं
3 किलो वाट के सोलर सिस्टम में पैनलों की संख्या इस पर निर्भर करती है कि आप कौन से सोलर पैनलों का प्रयोग करते हैं । उदाहरण के लिए यदि आप 500 वाट के सोलर पैनलों का प्रयोग करते हैं तो आपको कुल 6 सोलर पैनल लगाने होंगे यदि आप 335 वाट के पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का प्रयोग करते हैं तो आप 10 सोलर पैनल लगा सकते हैं.
3 किलोवाट सोलर सिस्टम के लिए पैनल की कीमत
3 किलोवाट सोलर सिस्टम के लिए सोलर पैनल की कीमत पैनल के ब्रांड, टेक्नोलॉजी आदि पर निर्भर करती है यदि प्रति वाट कीमत की बात करें तो आपको पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल 26 से ₹28 प्रति वाट तथा मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल 30 से ₹34 तक आसानी से मिल जाएगा.
3 किलो वाट के लिए इनवर्टर कौन सा लेना चाहिए | MPPT vs PWM कौन से इन्वर्टर लें?
3 किलो वाट के सोलर सिस्टम के लिए दो तरह के विकल्प देखने को मिलते हैं, PWM टेक्नोलॉजी का इनवर्टर और MPPT टेक्नोलॉजी का इनवर्टर. अगर आप सस्ता सोलर इन्वर्टर लेना चाहते हैं तो आप PWM टेक्नोलॉजी ले सकते हैं वही यदि MPPT इन्वर्टर लेना चाहते हैं तो यह भी आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है, लेकिन MPPT टेक्नोलॉजी वाला सोलर इनवर्टर PWM टेक्नोलॉजी की अपेक्षा थोड़ा सा महंगा मिलता है.
3 किलोवाट सोलर पैनल की सोलर इनवर्टर की कीमत
अलग-अलग कंपनियों की 3 किलोवाट सोलर इनवर्टर की कीमत अलग-अलग होती है आइए आज हम आपको कुछ ऐसे इनवर्टर के बारे में बताते हैं जिनको आप अपने सोलर सिस्टम के लिए खरीद सकते हैं
Luminous solarverter pro 3kva price | 3 किलोवाट लुमिनस सोलर इन्वर्टर की कीमत
लुमिनस कंपनी का 3 किलो वाट का सोलर इनवर्टर Luminous solarverter pro नाम से आता है । यह सोलर इनवर्टर 36 वोल्ट में आता है, यानि इस पर आपको तीन बैटरी लगानी होगी ।
यह बहुत ही अच्छी टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर है जोकि एमपीपीटी के साथ आता है, यह इनवर्टर आपको ₹19000 से 20 हज़ार के आसपास ऑनलाइन या ऑफलाइन आसानी से मिल जाएगा
यह बहुत ही अच्छी टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर है जोकि एमपीपीटी के साथ आता है, यह इनवर्टर आपको ₹19000 से 20 हज़ार के आसपास ऑनलाइन या ऑफलाइन आसानी से मिल जाएगा
EAPRO 3500va 24v mppt solar inverter pcu
EAPRO कंपनी का एमपीपीटी टेक्नोलॉजी वाला सोलर इनवर्टर 24 वोल्ट में आता है यानी इस पर आपको सिर्फ दो बैटरियों का प्रयोग करना होगा.
इस इनवर्टर की कीमत की बात करें तो यह इनवर्टर आपको महज ₹22000 के आसपास ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्केट में आसानी से मिल जाएगा ।
Solar energy from space to earth | रात में काम करने वाले सोलर पैनल
latest solar panel technology | अब बिजली बनाएगें घरों की खिड़कियां
एक टिप्पणी भेजें