AC कितनी बिजली की खपत करता है | कौन सा AC बिना बिजली के दिन रात चल सकता है | AC power consumption per hour in unit

आजकल कई घरों में एयर कंडीशनर का प्रयोग किया जाता है, ज्यादातर कार्यालयों, बैंक, एटीएम आदि में तो अनिवार्य रूप से एयर कंडीशनर लगा होता है. एयर कंडीशनर एक ऐसा उपकरण है जो गर्मियों में बहुत ही उपयोगी सिद्ध होता है. इसके बावजूद आपने देखा हुआ कई परिवार ऐसे भी हैं जो एयर कंडीशनर आसानी से खरीद सकते हैं लेकिन फिर भी वह एयर कंडीशनर की बजाय कूलर का प्रयोग करते हैं. दरअसल इसके पीछे की वजह होती है एयर कंडीशनर द्वारा किया जाने वाला भारी-भरकम पावर कंजप्शन.

एयर कंडीशनर खरीदना तो बेहद आसान है क्योंकि इसकी कीमत बहुत अधिक नहीं होती है, लेकिन एयर कंडीशनर के उपयोग करने पर हर महीने आने वाला भारी-भरकम बिजली का बिल परेशान कर देता है.
AC power consumption per hour in unit


ऐसे में यदि आप भी अपने घर पर एयर कंडीशनर लगाना चाहते हैं लेकिन यह विचार कर रहे हैं कि यदि आप एयर कंडीशनर घर पर लगाते हैं तो आपको कितना बिजली का बिल भरना पड़ेगा? क्या AC का यह बिल आपके बजट में रहेगा? यदि आप भी यह जानना चाहते हैं कि आखिर एयर कंडीशनर कितनी बिजली की खपत करता है तो इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें.

दोस्तों एयर कंडीशनर कितनी बिजली खपत करता है इसका जवाब देने से पहले आपको यह जानना होगा कि आप कौन सा AC लगा रहे हैं क्योंकि AC कई प्रकार के आते हैं. सभी एयर कंडीशनर की बिजली की खपत करने की क्षमता अलग-अलग होती है. आइए जानते हैं मुख्य रूप से प्रयोग किए जाने वाले सभी टेक्नोलॉजी के एयर कंडीशनर कितनी बिजली खपत करते हैं.

साधारण एयर कंडीशनर कितनी बिजली की खपत करते हैं | Normal air conditioning power consumption

दोस्तों यह सबसे पुरानी टेक्नोलॉजी के एयर कंडीशनर हैं. उस समय बिजली की कीमत काफी कम थी इसी वजह से बिजली की बचत को लेकर उपकरण बनाने वाली कंपनी बहुत जागरूक नहीं थी, एयर कंडीशनर काफी अधिक बिजली की खपत करते हैं. साधारण एयर कंडीशनर को यदि आप लगाते हैं तो डेढ़ टन का non-inverter एयर कंडीशनर प्रति घंटे 2 से 3 यूनिट तक बिजली की खपत करता है.

यदि आप साधारण डेढ़ टन एयर कंडीशनर को प्रतिदिन 10 घंटे चलाते हैं तो सिर्फ एयर कंडीशनर के लिए ही आपको 20 यूनिट से लेकर 30 UNIT तक बिजली खर्च करनी पड़ सकती है.

इनवर्टर एसी कितनी बिजली की खपत करता है | Inverter ac power consumption vs Normal ac

अब बात की जाए इनवर्टर एसी की सबसे पहले तो आपको यह समझना होगा कि इनवर्टर एसी क्या है? दरअसल कई लोग इनवर्टर एसी का मतलब यह समझते हैं कि यह एक ऐसा एयर कंडीशनर है जिसे आप इनवर्टर से चला सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है इनवर्टर एसी का यह मतलब नहीं है बल्कि इनवर्टर एसी एक विशेष टेक्नोलॉजी है जो कि बिजली की बचत करता है.

इस तकनीक वाले एयर कंडीशनर की खासियत यह होती है कि जब यह स्टार्ट होता है उस समय आपके कमरे को ठंडा करने के लिए यह बिजली की खपत साधारण एयर कंडीशनर जितनी ही करता है. लेकिन जैसे ही आपका कमरा ठंडा हो जाता है वैसे यह बिजली की खपत को 400 से 500 के बीच में लेकर आ जाता है. जाहिर सी बात है उसके बाद आपको बहुत ही कम बिजली के खर्च पर अपने AC को चलाने की सुविधा मिल जाती है.

अपनी विशेष तकनीक की बदौलत इनवर्टर एसी काफी बिजली की बचत करता है, यदि आप 10 घंटे तक चलाते हैं तो आपको महज 10 से 15 यूनिट तक का बिजली बिल भरना पड़ेगा. जाहिर सी बात है साधारण इनवर्टर की अपेक्षा लगभग आधी बिजली के खर्च में चलता है.

सोलर एयर कंडीशनर | solar air conditioner working

यह सबसे आधुनिक तकनीक के एयर कंडीशनर है. इस एयर कंडीशनर को आप सोलर पैनल के साथ ही बिजली से भी चला सकते हैं एयर कंडीशनर की खासियत यह है कि यह इनवर्टर AC से भी लगभग आधी बिजली की खपत करता है. यानी यदि आप सोलर एयर कंडीशनर को प्रतिदिन 10 घंटे चलाते हैं तो आपको महज पांच से 6 यूनिट बिजली का खर्च करना होगा.

इतना ही नहीं आजकल ऐसी भी सोलर एयर कंडीशनर आ रहे हैं, जोक दिन के दौरान डायरेक्ट सोलर पैनल से चलते हैं और रात में महज 2 बैटरी वाले इनवर्टर से कई घंटों तक आसानी से चला सकते हैं.

एसी का मजा जीरो बिजली बिल खर्च

सोलर एयर कंडीशनर का प्रयोग करके आप जीरो बिजली बिल में भी एयर कंडीशन का मजा ले सकते हैं. बस इसके लिए आपको एक बार थोड़ा सा इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा. आपको एयर कंडीशनर के साथ ही सोलर पैनल सोलर इनवर्टर और बैटरी में निवेश करना होगा इसके बाद आपका यह AC बिना बिजली के खर्च के आपके कमरे को ठंडा बनाए रखेगा.

सोलर एयर कंडीशनर की कीमत | solar air conditioner price in India

एयर कंडीशनर की कीमत की बात की जाए तो यह आपको 45 से ₹50,000 तक में आसानी से मिल जाता है. वहीं यदि आप कंप्लीट सोलर सिस्टम के साथ सोलर एयर कंडीशनर लगाते हैं तो उसके लिए आपको ₹1,50,000 तक खर्च करने पड़ सकते हैं.

एसी चलाने के लिये कितने सोलर पैनल चाहिये | Solar system for ac price in India | 1.5 ton ac ke liye solar panel

आशा है आपको या जानकारी पसंद आई होगी, यदि हाँ तो हमारे साथ सोशल मीडिया पर जुड़ना ना भूले.

Post a Comment

और नया पुराने