Bijli bill kam karne ka tarika | बिना सोलर लगाये बिजली का बिल आधा करने के 4 शानदार और पूरी तरह लीगल जुगाड़ 

क्या आप बिजली के दिन पर दिन बढ़ते जा रहे बिल से परेशान हैं? और इसका कोई समाधान खोजने का प्रयास कर रहे हैं? दोस्तों! जब से हमारे घरों में डिजिटल मीटर लगे हैं खासकर स्मार्ट मीटर तब से कई लोगों की यह शिकायत है कि बिजली का बिल बहुत अधिक आने लगा है यदि आपके साथ भी ऐसा है तो इस वीडियो को अंत तक अवश्य देखें क्योंकि आज हम आपको इसका ऐसा समाधान बताने जा रहे हैं जिसमें आप बड़ी ही आसानी से अपने बिजली की बिल को आधा कर सकते हैं.

क्या सच में बिजली का बिल कम हो सकता है | Bijli bill kam karne ka tarika

Bijli bill kam karne ka tarika
दोस्तों अपने कई बार यूट्यूब पर ऐसी वीडियो देखे होंगे या फिर सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट पढ़ी होंगी जिनमें बिजली का बिल कम करने की अलग-अलग जुगाड़ में बताई जाती हैं. लेकिन इनमें से ज्यादातर तरीके लीगल नहीं होती या फिर वह काम ही नहीं करती. लेकिन आज हम जो पांच तरीके आपको बताने जा रहे हैं वह न केवल पूरी तरह लीगल है बल्कि हंड्रेड परसेंट काम भी करेंगे.

आइए जानते हैं क्या है वह 4 तरीके जिनके माध्यम से आप अपने बिजली के बिल को कम कर सकते हैं

AC का बिल कम कैसे करें?

दोस्तों यदि आपके घर पर साधारण एयर कंडीशनर लगा हुआ है तो आपको उसे हटाकर इनवर्टर एसी या फिर सोलर एसी का प्रयोग करना चाहिए. जैसा कि आप जानते ही हैं कि साधारण एयर कंडीशनर में कंप्रेसर लगातार अपनी पूरी क्षमता से काम करता रहता है जिससे आपका बिजली का बिल काफी अधिक आता है. जबकि इनवर्टर एसी में कंप्रेसर एक बार अपनी उच्च क्षमता को टच करने के बाद जैसे ही आपका कमरा ठंडा होता जाता है वह पावर कंजप्शन कम कर देता है और धीरे-धीरे 400 वाट के पावर कंजप्शन पर चलने लगता है. 

यदि आप सोलर AC लगाते हैं तो सोलर एसी का कंप्रेसर कभी भी ज्यादा पावर कंजप्शन नहीं करता, ऐसे में अगर आप सिर्फ अपने AC को ही बदल देते है, तब भी आपके बिजली के बिल में काफी कमी आ जाएगी. ध्यान रखें कि सोलर AC के लिए सोलर सिस्टम लगाना जरूरी नहीं है, इसे आप बिजली से भी वैसे ही चला सकते हैं जैसे आप अपने इनवर्टर AC को चलाते हैं. यह AC BLDC तकनीक के साथ आता है इसलिए बिजली की खपत काफी कम करता है.

रेफ्रिजरेटर को दीवाल से बिल्कुल सटाकर रखें

रेफ्रिजरेटर का प्रयोग घरों में किया ही जाता है आपने देखा होगा कई लोग अपने घर में फ्रिज को बिल्कुल दीवार से मिलाकर रख देते हैं. क्या आप जानते हैं कि ऐसा करने से आपका बिजली का बिल बढ़ सकता है. जी हां ऐसा इसलिए होता है क्योंकि फ्रिज पीछे से गर्मी छोड़ता है, अगर आपने अपने फ्रिज को बिल्कुल दीवार से सटाकर रखा हुआ है तो उसके पीछे से निकलने वाली हीट आसानी से पास नहीं हो पाएगी और इस वजह से कंप्रेसर ज्यादा पावर कंजप्शन करेगा. इसलिए सुनिश्चित करें कि आपका फ्रिज दीवाल से कम से कम 8 से 10 इंच की दूरी पर हो.

बीएलडीसी पंखों का प्रयोग करें

गर्मियों के दिनों में बिजली बिल बढ़ाने में सबसे अधिक रोल होता है पंखों का. ज्यादातर घरों में कुछ पंखे तो ऐसे होते हैं जो कि लगभग 24 घंटे चलते हैं. जाहिर सी बात है इनकी वजह से बिजली का बिल भी बढ़ता रहता है. एक साधारण बिजली का पंखा आमतौर पर 70 से लेकर 100 वाट तक बिजली खर्च करता है. ऐसे में अगर आप बिजली का बिल घटाना चाहते तो आपको बीएलडीसी पंखे अपनाने चाहिए. आधुनिक तकनीक वाले यह पंखे महज 25 वाट का पावर कंजप्शन करते हैं. इसके साथ ही इन पंखों में ऑटोमेटिक ऑन ऑफ, स्लीप मोड, ऑटो क्लीनिंग मोड जैसे आधुनिक विकल्पों का लाभ भी आपको मिलता है.

बिजली बिल बढ़ाने में इन्वर्टर का है योगदान

क्या आप जानते हैं कि आपके घर का बिजली बिल बढ़ाने में आपके घर में लगे इनवर्टर का सबसे बड़ा योगदान है. दरअसल यदि आपके घर पर सिंगल बैटरी वाला इनवर्टर लगा है और एक बार आप डिस्चार्ज बैटरी को चार्ज करते हैं तो चार्जिंग डिस्चार्ज की इस प्रक्रिया में लगभग 2 यूनिट बिजली खर्च होती है. इनवर्टर में खर्च होने वाली इस बिजली को बचाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने इनवर्टर को सोलर पैनलों से चार्ज करें. यदि आपके पास 12 बोल्ट सिंगल बैटरी इनवर्टर है तो आप इस इनवर्टर के लिए 150 वाट या 170 वाट की तीन सोलर पैनल का प्रयोग कर सकते हैं. 

इससे न केवल आपका बिजली का बिल कम होगा बल्कि पावर कट के दौरान भी आपको अंधेरे का सामना नहीं करना पड़ेगा और आपका इनवर्टर सुचारू रूप से काम करता रहेगा.

एसी चलाने के लिये कितने सोलर पैनल चाहिये | Solar system for ac price in India | 1.5 ton ac ke liye solar panel

आशा है आपको या जानकारी पसंद आई होगी, यदि हाँ तो हमारे साथ सोशल मीडिया पर जुड़ना ना भूले.

Post a Comment

और नया पुराने