देशभर में खुलेंगे इथेनॉल पंप, युवाओं को मिलेगा रोजगार, पेट्रोल से आधी कीमत पर दौड़ेंगे वाहन | Ethanol petrol pump dealership
यदि आपके पास मुख्य मार्ग के किनारे जमीन है, और आप कोई नया रोजगार शुरू करना चाहते हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है । दरअसल देश के लगभग सभी भागों में सरकार एथेनाल पंप खोलने जा रही है । इथेनॉल पंप के माध्यम से जहां आप को रोजगार मिलेगा वही आपके शहर के लोगों को पेट्रोल से आधी कीमत में अपने वाहनों को चलाने का मौका मिलेगा ।
दोस्तों जैसा कि आप जानते ही हैं कि सरकार की ओर से अब ऐसे इंधन को प्राथमिकता दी जा रही है जो कि सस्ता हो पर्यावरण के अनुकूल हो । इसी क्रम में जहां घरेलू और औद्योगिक विद्युत आपूर्ति के लिए सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा जैसे विकल्पों को प्राथमिकता दी जा रही है, वहीं वाहनों में इंधन के लिए पारंपरिक पेट्रोल डीजल की बजाय इथेनॉल को प्राथमिकता दी जा रही है क्योंकि यह न केवल पर्यावरण को बचाने में सहायक है वरन सस्ता भी है ।
क्या है इथेनॉल?
यदि आप नहीं जानते तो आपको बता दें इथेनॉल गन्ने, मक्का आदि कृषि उपजों से बनने वाला अल्कोहल से मिलता जुलता एक पदार्थ है जिसका प्रयोग वर्तमान समय में पेट्रोल में मिलाकर किया जाता है । वर्तमान में पेट्रोल पंपों से जो भी पेट्रोल आप अपने कार, स्कूटर या बाइक में डलवाते हैं उसमें 20 फ़ीसदी एथेनॉल मिला हुआ होता है । अब सरकार का प्रयास है कि ऐसे वाहन तैयार किए जाएं जिनमें 80 फ़ीसदी तक या फिर 100 फीसदी एथेनाल का प्रयोग हो.
देश में लांच होने लगे इथेनॉल से चलने वाले वाहन
देश में कई ऐसी कंपनियां हैं जो सरकार के रुख को देखते हुए एथेनॉल पर आधारित वाहन बनाने में लगी हुई है । लेकिन इस रेस में बाजी मारी है प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने । कम्पनी ने इथेनॉल ईंधन पर आधारित पहली टोयोटा इनोवा फ्लेक्सी कार पेश की है यह कार एक विशेष टेक्नोलॉजी पर आधारित है ।
टोयोटा फ्लेक्सी कार क्या है?
टोयोटा फ्लेक्सी कार दुनिया की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा की एक नई कार है इस कार्य को इसी सप्ताह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लांच किया है. टोयोटा की यह कार 80 फ़ीसदी एथेनॉल और 20 फ़ीसदी पेट्रोल पर दौड़ती है, इसके साथ ही यह कार 100 फ़ीसदी इथेनॉल पर चलने में भी सक्षम है ।
इतना ही नहीं टोयोटा की यह कार लोगों को चलाने में सस्ती पड़े इसके लिए कंपनी की ओर से इसमें लिथियम बैटरी बैंक भी दिया गया है । इस तरह यह कार चलते-चलते बैटरी को चार्ज कर लेती है बैटरी चार्ज होते ही यह ईंधन की खपत बंद कर देती है और किसी इलेक्ट्रिक वेहिकल की तरह बैटरी पर चलने लगती है. बैटरी का लेबल डाउन होते ही यह एक बार फिर ईंधन की खपत करने लगती है साथ ही बैटरी को भी चार्ज करने लगती है.
महज एक मोटरसाइकिल जितनी ईंधन की खपत करती है यह कार
अपनी इस विशेष टेक्नोलॉजी के कारण टोयोटा की यह कार एक मोटरसाइकिल मैं खर्च होने वाले ईंधन की जितनी ही खपत करती है. जाहिर सी बात है इसे चलाना बेहद आसान है और सस्ता है.
इथेनॉल पेट्रोल पंप खोलें और लाखों कमाए
इथेनॉल वाहनों के मार्केट में आने के साथ ही अब सरकार की ओर से एथेनॉल के लिए विशेष पंप खोलने की भी योजना है. ऐसे में यदि आपके पास भी मुख्य मार्ग के किनारे कहीं पर भी जगह है और आप इस एथेनाल पंप खोलना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार अवसर है.
एक टिप्पणी भेजें