महिलाओं को अब हमेशा मिलेगा ₹450 में गैस सिलेंडर, इंटर पास करने वाले बच्चों को लैपटॉप और हर स्कूल के टॉप 3 बच्चों को मिलेगी स्कूटी

रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को ₹450 में गैस सिलेंडर देने की बात सरकार की ओर से कही गई थी जिसका काफी महिलाओं को लाभ भी मिला, लेकिन अब मुख्यमंत्री की ओर से कहा गया है की गरीब महिलाओं को सरकार की ओर से पूरे साल ₹450 में ही रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा.
Free laptop yojana 2023

Free laptop yojana 2023

इतना ही नहीं इंटरमीडिएट में 60 फ़ीसदी से ऊपर अंक लाने वाले सभी बच्चों को लैपटॉप भी दिया जाएगा, अभी तक इसके लिए पात्रता कम से कम 75 फ़ीसदी अंक लाने की थी. लेकिन मुख्यमंत्री ने कहा है कि अब 60% से भी ऊपर अंक लाने वाले सभी बच्चों को लैपटॉप दिया जाएगा. इसी के साथ सरकार हर स्कूल के टॉप 3 बच्चों को स्कूटी भी प्रदान करेगी.

चुनाव नजदीक आते ही सरकारें अपने अपने स्तर से जनता को लुभाने के लिए लोकलुभावन वादे और घोषणा करना शुरू कर देती हैं. इसी क्रम में प्रदेश सरकार की ओर से नई-नई घोषणाएं की जा रही हैं.

जन आशीर्वाद यात्रा के कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के खरगोन में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि अब उज्जवला योजना वालों को तो सस्ता गैस सिलेंडर मिलेगा ही इसके साथ ही जो बहने उज्ज्वला योजना में नहीं है उनको भी ₹450 में ही सिलेंडर पूरे साल मिलेगा.

सभी गरीबों को 500000 तक का इलाज फ्री में मिलेगा

इसी के साथ मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने आयुष्मान योजना को भी विस्तार दिया है और अब जो भी गरीब और किसान भाई इसमें छूट गए थे उन सभी को भी इस योजना में जोड़ा जाएगा तथा उनका 500000 तक का इलाज निशुल्क इस साल से ही फ्री में करवाया जाएगा.

ओमकारेश्वर में बनेगा अद्वैत लोक

जन आशीर्वाद यात्रा के रथ पर सवार हो करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा उज्जैन के महाकाल लोक के बाद अब ओमकारेश्वर में भी अद्वैत लोक का निर्माण किया जाएगा यहां पर आदि शंकराचार्य की भव्य मूर्ति का भी अनावरण होना है. मुख्यमंत्री ने कहा अद्वैत लोक बनने से यहां का अद्वितीय विकास होगा पूरी दुनिया इसे देखने आएगी. जाहिर सी बात है इसके बाद इस क्षेत्र की दशा और दिशा दोनों में अद्वितीय परिवर्तन देखने को मिलेगा.

Post a Comment

और नया पुराने