सोलर सब्सिडी के पात्र लोगों की लिस्ट जारी, यहाँ देखें अपना नाम | How to apply for solar pump subsidy 2023

यदि आपने भी सोलर पंप लगवाने के लिए आवेदन किया है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है, सरकार की ओर से सोलर पंप लगाने हेतु चयनित की गई किसानों की लिस्ट जारी कर दी गई है. जैसा कि आप जानते ही हैं कि इस समय सरकार की ओर से सिंचाई के लिए सोलर पंप लगवाने हेतु 75 फ़ीसदी की सब्सिडी प्रदान की जा रही है. इसी क्रम में सोलर पंप के लिए बिजली टुबेल आवेदकों तथा सरल आवेदकों को मिलाकर कुल 49061 आवेदन प्राप्त हुए थे, जांच के उपरांत कुल 45648 आवेदनों को सही पाया गया. 


3413 आवेदनों को डुप्लीकेट फैमिली आईडी एवं पहले से सोलर पंप लगा होने आदि कारणों की वजह से रद्द कर दिया गया. 

वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए सोलर पंप का टारगेट क्या है

पीएम कुसुम योजना के तहत नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय एवं ऊर्जा विभाग की ओर से तीन एचपी से लेकर 10 एचपी तक के सोलर पंप लगाने के लिए कुल 70 हज़ार सोलर पंप का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. यानी वर्ष 2023-24 में 70,000 किसानों को 75% सब्सिडी पर सोलर पंप उपलब्ध कराए जाएंगे. 

सब्सिडी पर कौन से सोलर पंप मिलेंगे

भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की ओर से वर्तमान में 6 श्रेणी के सोलर पंप सेट को सब्सिडी पर दिए जाने का प्रावधान किया गया है. आइए जानते हैं कौन से हैं वह सोलर पंप के मॉडल जिन्हें आप सब्सिडी पर ले सकते हैं.

  • 3 एचपी सोलर पंप डीसी एवं एसी
  • 5 एचपी सोलर पंप डीसी एवं एसी
  • 7.5 एचपी डीसी एवं एसी सोलर पंप
  • 10 एचपी डीसी एवं एसी सोलर पंप
  • 10 एचपी यूनिवर्सल कंट्रोलर सोलर पंप
  • 10 एचपी एसी यूनिवर्सल सोलर कंट्रोलर पंप

विभाग की ओर से वर्तमान समय में सिर्फ इन छह श्रेणियों के सोलर पंप को सब्सिडी पर प्रदान किया जा रहा है, सोलर पंप की अन्य क्षमता एवं मॉडलों के लिए भी भारत सरकार से राज्य सरकार द्वारा निवेदन किया गया है जिनके रेट भी सरकार की ओर से जल्दी आने की संभावना है. इनके बारे में सरकार की ओर से दिशा निर्देश प्राप्त होने के बाद पोर्टल को दोबारा आवेदनों के लिए ओपन किया जाएगा. 

सोलर पंप आवेदन कैसे करें? | How to apply for solar pump subsidy 2023

सबसे पहले किसानों को सूची में अपना नाम देखना होगा. सोलर पंप के पात्र किसानों की सूची आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. 

इसके बाद इस वेबसाइट पर अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगइन करना होगा. 

लॉगइन करते ही आपके सामने यह शो हो जायेगा कि आपने कौन से पंप के लिए आवेदन किया था. यदि आप इनमें कोई परिवर्तन करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं. 

सोलर पंप की क्षमता का चयन करने के बाद आपको अपनी प्राथमिकता के अनुसार अपने खेत में सोलर पंप लगवाने के लिए तीन कंपनियों का चयन करना होगा कंपनियों की लिस्ट आपको सरकारी वेबसाइट पर मिल जाएगी इन कंपनियों में से आपको अपनी प्राथमिकता के अनुसार तीन कंपनियों के नाम देने होंगे जिनसे आप सोलर पंप लगवाना चाहते हैं. 

Solar subsidy company list 2023 in pdf India

इनमें से किसी भी एक कंपनी को आपके यहां सोलर पंप इंस्टॉलेशन के लिए अधिकृत कर दिया जाएगा. 

इसके बाद आपको चालान में दी गई राशि RTGS/ NEFT के माध्यम से चालान में दिए गए वर्चुअल बैंक अकाउंट नंबर जो के सभी किसानों का अलग अलग होता है उस के माध्यम से बैंक में जमा करानी होगी. इस राशि को आप एनईएफटी, नेट बैंकिंग, यूपीआई आदि किसी भी माध्यम से जमा कर सकते हैं. 

अपने अंशदान का पैसा जमा कराने के बाद आपको एक बार फिर पीएम कुसुम की वेबसाइट पर जाकर पेमेंट को वैलिडेट करना होगा इसके बाद ट्रांजैक्शन नंबर यू पी आर नंबर को चालान में लिखकर अपलोड करना होगा जिसके बाद आपका आवेदन पूर्ण हो जाएगा. 

आपके द्वारा आवेदन पूरा करने के उपरांत विभाग की ओर से कंपनी को किसान के चयन के अनुसार वर्क आर्डर जारी कर दिया जाएगा. 

सोलर पंप के लिए आवश्यक दस्तावेज

आवेदन की इस पूरी प्रक्रिया के लिए आपके पास कुछ दस्तावेज होने आवश्यक है, आइए जानते हैं वह कौन कौन से दस्तावेज हैं जिन्हें आपको सोलर पंप आवेदन के समय अपने पास रखना चाहिए.

  • परिवार पहचान पत्र
  • आवेदक के परिवार के नाम पर पहले से सोलर का कनेक्शन ना हो इसका घोषणा पत्र.
  • आवेदक के नाम पर बिजली से आधारित कोई भी पंप पहले से नहीं होना चाहिए.
  • आवेदक के नाम पर कृषि भूमि जमाबंदी या फर्द की कॉपी.
  • हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण के सर्वेक्षण के अनुसार गांव में जहां भूजल का स्तर से नीचे चला गया है ड्रिप इरिगेशन सिस्टम की स्थापना अनिवार्य है. 
  • धान उगाने वाले किसान के क्षेत्र में 40 मीटर से नीचे गिर गया है इस योजना के पात्र नहीं होंगे.

सब्सिडी वाले सोलर पंप की आवश्यक जानकारी

सब्सिडी वाले सोलर पंप लगवाने के लिए किसानों को संबंधित जानकारी एवं पंप के सिलेक्शन संबंधी विवरण को बहुत ध्यान पूर्वक पढना चाहिए. 

solar water pump subsidy in haryana online application official website (https://hareda.gov.in)

किसान को बोरिंग पाइप आदि की व्यवस्था स्वयं करनी होगी सरकार की ओर से सोलर सिस्टम और सोलर पंप उपलब्ध कराया जाएगा. 

सब्सिडी वाले सोलर पंप लगाने के लिए कहां संपर्क करें

यदि आप का चयन हो गया है और अब आपको अपनी पसंद की कंपनी का सिलेक्शन करना है तो आप यहां पर दी गई लिस्ट में से अपनी पसंद की कंपनी को चुन सकते हैं. 

सोलर पम्प सब्सिडी की लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए यहाँ क्लिक करें | solar pump subsidy list 2023 in pdf

यदि आपका सोलर पंप सब्सिडी से संबंधित कोई और सवाल है तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं साथी सोलर और तकनीक से जुड़ी नई जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करना ना भूले

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें

यहां क्लिक करके फेसबुक पेज को लाइक करें

यूट्यूब पर हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें

गूगल न्यूज़ पर सोलर सम्बंधित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें, और follow बटन को दबाएँ.

गूगल न्यूज़ पर हमें फालो करें

Post a Comment

और नया पुराने