How to apply online solar pump subsidy | सोलर पम्प पर 75 फीसदी सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू | अभी ऑनलाइन फार्म भरें

मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना के अंतर्गत ऐसे किसान जिनके खेतों पर बिजली वाला पंप नहीं है उन्हें सौर ऊर्जा से संचालित सोलर पंप लगाने के लिए सरकार की ओर से 75 से 90 फ़ीसदी तक अनुदान दिया जा रहा है. इसके साथ ही यदि किसी किसान के खेत पर पहले से बिजली वाला पंप लगा है लेकिन किसानों उसे सोलर पंप में परिवर्तित कराना चाहते हैं तो उन किसानों को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा.

सब्सिडी वाले सोलर पंप के लिए आवश्यक शर्तें

सरकार की ओर से किसानों को सोलर पंप के लिए सब्सिडी प्रदान की जा रही है लेकिन इसके लिए सरकार की ओर से कुछ शर्तें भी निर्धारित की गई है. जिनका पालन करना सब्सिडी वाले सोलर पंप लगाने वाले सभी किसानों के लिए आवश्यक होगा आइए जानते हैं क्या है व शर्तें और नियम - 

How to apply online solar pump subsidy

  1. सब्सिडी पर मिलने वाले सोलर पंप का उपयोग व्यावसायिक कार्यों के लिए नहीं किया जाएगा सोलर पंप का प्रयोग सिर्फ खेतों की सिंचाई के लिए ही किया जाएगा. 
  2. सोलर पंप का मेंटेनेंस और उसकी देखरेख किसानों को स्वयं ही करनी होगी. 
  3. इस योजना के अंतर्गत सब्सिडी वाला सोलर पंप लगवाने के लिए किसानों को अपने खेत में बोरिंग अपने खर्चे पर करवानी होगी.
  4. सब्सिडी पर मिलने वाले सोलर पंप को बेचा नहीं जा सकता, इसके साथ ही इसे किसी दूसरे को दिया भी नहीं जा सकता.
  5. यदि सब्सिडी पर मिले सोलर पंप का कृषि कार्यों के अलावा किसी व्यवसाय कार्य के लिए प्रयोग होना पाया जाता है तो सरकार दी गई पूरी सब्सिडी वापस ले सकती है साथ ही कानूनी कार्रवाई भी कर सकती है. 
  6. सोलर पंप की स्थापना केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा तय किए गए मापदंडों के अनुसार ही कराई जानी आवश्यक है.
  7. सोलर पंप लगाने वाली कंपनी की ओर से सोलर पंप पर वारंटी प्रदान की जाती है, लेकिन यदि सोलर पंप में अथवा सोलर पंप के साथ आई सोलर पैनलों में कोई टूट फूट होती है तो उसे सही कराने की जिम्मेदारी किसान की ही होगी.

सब्सिडी वाले सोलर पंप के लिए आवेदन कैसे करें | How to apply online solar pump subsidy

यदि आप भी सब्सिडी वाले सोलर पंप के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़ें इसके बाद आप बड़ी आसानी से अपने सोलर पंप के लिए आवेदन कर सकते हैं, ध्यान रखें इसे पूरा पढ़ें और ध्यान से समझें तभी आप सही तरीके से आवेदन कर सकते हैं.

How to apply for solar subsidy in Madhya Pradesh

आइए स्टेप बाय स्टेप सोलर पंप आवेदन की पूरी प्रक्रिया को समझते हैं-

सब्सिडी सोलर पंप आवेदन के लिए सबसे पहले इस योजना के आधिकारिक पोर्टल http://cmsolarpump.mp.gov.in/  को ओपन करें. आपके सामने इस तरह से वेबसाइट ओपन होकर आ जाएगी.

How to apply for solar subsidy in Madhya Pradesh

इसके बाद आवेदन करें विकल्प पर जाकर क्लिक करें, क्लिक करते ही आपके सामने इस तरह से एक स्क्रीन आ जाएगी जहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा. 


यहां पर आपको अपना सक्रिय मोबाइल नंबर दर्ज करना है और इसके बाद ओटीपी भेजें विकल्प पर क्लिक करना है. क्लिक करते ही आपके द्वारा डाले गए मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड भेजा जाएगा. वन टाइम पासवर्ड डालने के बाद सबमिट विकल्प पर क्लिक करें.

इसके बाद आपके सामने इस तरह से किसकी ना जाएगी यहां पर आपको सामान्य जानकारी जैसे कि आपका नाम हिंदी एवं अंग्रेजी में पिता का नाम जिला तहसील लोकसभा विधानसभा मोबाइल नंबर पिन कोड दर्ज करना है. और नेक्स्ट विकल्प पर क्लिक करना है.

इसके बाद आपके सामने अगली स्क्रीन आएगी जहां पर आपको ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी है ईकेवाईसी अर्थात आपको अपना पहचान का सत्यापन करना है. 

यहां दिए गए बॉक्स में आपको अपना आधार नंबर डालना होगा और इसके बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा. ध्यान रखें कि आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए तथा वह मोबाइल नंबर सक्रिय होना चाहिए जो कि आप के आधार कार्ड में लगा हुआ है क्योंकि यहां पर जो मैसेज जाएगा वह सी मोबाइल नंबर पर जाएगा जो आपके आधार कार्ड से अटैच है. आप चाहे तो बायोमेट्रिक द्वारा भी वेरिफिकेशन करवा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाना होगा.


ईकेवाईसी सफलतापूर्वक कंप्लीट होने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करने पर आपके सामने इस तरह से स्क्रीन आएगी जहां पर आपको अपनी बैंक की जानकारी प्रदान करनी है.

solar pump subsidy in Madhya Pradesh | 

इस स्क्रीन में आपको बैंक खाते का नाम खाता संख्या और आईएफएससी कोड दर्ज करना है. आईएफएससी कोड दर्ज करने के बाद बैंक जानकारी प्राप्त करने पर क्लिक करते ही आपके सामने बैंक का नाम और बैंक शाखा का नाम आ जाएगा चेक कर लें कि है सही है.

इसको बाद आपको अपनी जाति वर्ग का चयन करना होगा जैसे कि सामान अन्य पिछड़ा वर्ग आज जो भी है उसको आपको सिलेक्ट करना होगा और फिर नेशनल कल पर क्लिक करना होगा.

अब आपके सामने खसरा मैपिंग करने का विकल्प आएगा.

यहां पर आपको अपनी कृषि भूमि के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करनी है. 

पूरी तरह ऑनलाइन आवेदन को भरने के बाद एक बार आपके सामने सभी सूचनाएं दिखाई देंगी जो कि आपने भरी है इनको ध्यान से देख लें यदि आपको कोई भी सूचना गलत लगे तो अभी आप उसको सुधार सकते हैं. 

यदि आपको लग रहा है सारी सूचनाएं सही भरी हैं तो आवेदन को सुरक्षित करें विकल्प पर जाकर क्लिक करें. क्लिक करते ही आपका आवेदन सबमिट हो जाएगा और आप को एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमें आपको इसकी जानकारी भी मिल जाएगी इसके साथ ही आपको पेमेंट करने हेतु अगली स्क्रीन पर ले जाया जाएगा. 


नेक्स्ट बिकल्प क्लिक करने के बाद आपके सामने पेमेंट के लिए नेट बैंकिंग, डेबिट, क्रेडिट कार्ड, आइएमपीएस, यूपीआई आदि विकल्प आ जायेंगे. इन विकल्पों के माध्यम से आपको अपने अंशदान की धनराशि जमा करनी है. पेमेंट सफलतापूर्वक हो जाने के बाद आपको पुनः एक एसएमएस प्राप्त होगा.

आशा है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, यदि आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं साथ ही सोलर से जुड़ी नई जानकारी नियमित रूप से अपने स्मार्टफोन पर प्राप्त करने के लिए हमारे साथ सोशल मीडिया पर अवश्य जुड़ें. 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें

यहां क्लिक करके फेसबुक पेज को लाइक करें

यूट्यूब पर हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें

गूगल न्यूज़ पर सोलर सम्बंधित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें, और follow बटन को दबाएँ.

गूगल न्यूज़ पर हमें फालो करें

Post a Comment

और नया पुराने