सोलर से चलने वाली यह मशीन बदल सकती है किसानों की तकदीर | Latest agriculture technology in India

भारत में किसानों की कमजोर आर्थिक स्थिति किसी से छिपी नहीं है, इसके पीछे का कारण विकसित देशों की अपेक्षा भारत के किसानों के पास तकनीक का अभाव होना है. आपने विकसित देशों के एग्रीकल्चर फार्म के वीडियो सोशल मीडिया पर देखे ही होंगे कि किस तरह से किसान तकनीक का प्रयोग करके खेती किसानी को बेहद आसान बना रहे हैं ।

कृषि तकनीक के मामले में इजराइल सबसे आगे है, भारत के कुछ राज्य जितने क्षेत्रफल वाला  यह देश एग्रीकल्चर के क्षेत्र में तकनीकी रूप से इतना उन्नत है कि दुनिया के सभी देशों के कृषि विशेषज्ञ अपने देश में कृषि की तकनीक को सीखने और अपनाने के लिए इजरायल का दौरा करते हैं.
Latest agriculture technology in India

एग्रीकल्चर स्टार्टअप को विशेष प्रोत्साहन | Latest agriculture technology in India

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में भी किसानों को उन्नत तकनीक उपलब्ध कराने के लिए एग्रीकल्चर स्टार्टअप को विशेष प्रोत्साहन दिया जा रहा है. इसी क्रम में आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे स्टार्टअप के बारे में जिसने सौर ऊर्जा से चलने वाला एक ऐसा उपकरण बनाया है जो किसानों के जीवन को काफी आसान बना सकता है.

कृषि में तकनीक की आवश्यकता क्यों है

अभी पिछले दिनों देश में टमाटर की आसमान छूती कीमतों को आप सभी ने देखा ही होगा, क्या आप इसके पीछे का वास्तविक कारण जानते हैं? दरअसल टमाटर की कीमतों में वृद्धि का फायदा किसानों को नहीं बल्कि बिचौलियों को मिला. किसानों के पास अपनी फसल को लंबे समय तक संरक्षित करने स्टोरेज करने के साधन न होने के कारण वह फसल को तत्काल बाजार में जो भी कीमत मिले उसी में बेचने के लिए मजबूर होते हैं.

जाहिर सी बात है इसी कारण किसानों को बाजार के मूल्य में उतार-चढ़ाव का कोई फायदा नहीं मिल पाता. यदि किसानों के पास कोई ऐसी तकनीक हो जिसके माध्यम से अपनी फसल को प्रोसेसिंग करके लंबे समय तक दूर कर सके तो उन्हें भी अच्छा मुनाफा मिलेगा साथ ही एग्रीकल्चर सेक्टर को मजबूत बनाने का सरकार का लक्ष्य पूर्ण होगा.

इंदौर के मैकेनिकल इंजीनियर वरुण रहेजा ने किया इस समस्या का समाधान

इंदौर के मैकेनिकल इंजीनियर वरुण रहेजा ने किसानों की समस्या को देखते हुए यह कमाल का उपकरण तैयार किया है यह उपकरण है बेहद सस्ता सोलर ड्रायर. जो कि छोटे किसानों के लिए वास्तव में एक वरदान सिद्ध हो रहा है

सबसे सस्ता सोलर ड्रायर

वैसे तो बाजार में पहले से ही कई कंपनियों के सोलर ड्रायर उपलब्ध है, लेकिन यह काफी महंगी होने के कारण छोटे किसान इसे नहीं खरीद पाते. यही कारण है कि वरुण ने अपने घर पर ही एक पोर्टेबल और बेहद सस्ता सोलर ड्राइव तैयार करने का फैसला किया.

रहेजा सोलर फूड प्रोसेसिंग नाम से शुरू किया स्टार्टअप

किसानों से मिले अच्छे फीडबैक से उन्हें खुद का स्टार्टअप खोलने की प्रेरणा मिली और इस स तरह उन्होंने रहेजा सोलर फूड प्रोसेसिंग नाम से खुद की फर्म शुरू कर दी. आज पूरे देश में 3500 से भी अधिक छोटे किसान वरुण रहेजा के बनाए हुए पोर्टेबल सोलर का फायदा उठाकर अपनी बर्बाद होती फसलों को बचा रहे हैं और अच्छी कमाई कर रहे हैं.

सबसे सस्ते सोलर ड्रायर की कीमत

वरुण रहेजा के बनाए इस सोलर ड्रायर की कीमत मात्र ₹15000 है. उन्होंने इसकी कीमत इतनी कम इसीलिए रखी है ताकि देश का छोटा से छोटा किसान भी इस आधुनिक तकनीक का फायदा उठा सकें.

यदि आप भी वरुण रहेजा के बनाये इस सोलर ड्रायर को खरीदना चाहते हैं या फिर उनसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप उनकी आधिकारिक वेबसाइट https://rsfp.in पर विजिट कर सकते हैं.

आशा है आपको या जानकारी पसंद आई होगी, यदि हाँ तो हमारे साथ सोशल मीडिया पर जुड़ना ना भूले.

Post a Comment

और नया पुराने