प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत इस समय पूरे देश में किसानों को सब्सिडी पर सोलर पंप उपलब्ध कराए जा रहे हैं. अलग-अलग राज्यों में इसके लिए अलग-अलग वेबसाइट निर्धारित की गई हैं, इसके साथ ही केंद्र सरकार ने भी पीएम कुसुम योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट लांच की है.
इसके बावजूद जब भी किसान इंटरनेट पर पीएम कुसुम योजना सोलर पंप सर्च करते हैं तो ज्यादातर ऐसी वेबसाइट सबसे ऊपर आती हैं जो कि वास्तव में इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट है नहीं है. इन वेबसाइटों के जाल में अक्सर भोले-भाले किसान फस जाते हैं और अपनी गाढ़ी कमाई गंवा बैठते हैं.
ऐसा ही एक मामला सामने आया है उधम सिंह नगर से. उधम सिंह नगर के मोहल्ला गुजराती या निवासी बलराम सिंह अपने खेतों पर सब्सिडी वाला सोलर पंप लगवाना चाहते थे. कृषि विभाग और सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर कई बार आवेदन करने के बाद भी उनका नंबर नहीं आ पा रहा था.
एक दिन अचानक उन्होंने अपने मोबाइल पर कुसुम योजना से संबंधित एक विज्ञापन देखा, इस विज्ञापन पर क्लिक करने के बाद बलराम सिंह ने पीएम कुसुम योजना के नाम से बनी हुई एक वेबसाइट पर आवेदन कर दिया.
बलराम सिंह को यह जानकारी नहीं थी कि जिस वेबसाइट पर उन्होंने आवेदन किया है वह वास्तव में सरकार की वेबसाइट नहीं है, बल्कि कुसुम योजना के नाम पर ठगी करने वाली एक फर्जी वेबसाइट है.
बलराम सिंह के रजिस्ट्रेशन करने के कुछ देर बाद ही उनके मोबाइल पर एक फोन आया और उनसे कहा गया कि आपका सोलर पंप स्वीकृत हो गया है आपको इसकी 10% धनराशि जमा करानी होगी.
इसके बाद बलराम सिंह के पास आयकर, जीएसटी, वाहन, निरीक्षण आदि अलग-अलग बहाने से पैसा मांगा जाता रहा और बलराम सिंह ने कुल ₹174600 की धनराशि झांसे में आकर ठगों के खाते में ट्रांसफर कर दी.
इसके बाद भी सोलर पंप का कोई अता पता ना होने पर जब बलराम सिंह ने दोबारा उसी नंबर पर फोन किया तो वह नंबर बंद आ रहा है. जिस वेबसाइट पर बलराम सिंह रजिस्ट्रेशन किया था वह वेबसाइट भी अब इंटरनेट से गायब है.
हैरान-परेशान बलराम सिंह ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई है, फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच कर उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
कुसुम सोलर योजना के नाम पर हो रही ठगी से सावधान
किसान भाइयों, हमारा आपसे निवेदन है कि यदि आप भी सब्सिडी वाला सोलर पंप लगवाना चाहते हैं तो हमेशा सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें सावधान रहें और सुरक्षित रहें.
कुसुम योजना की अधिकारिक वेबसाईट
कुसुम योजना की अधिकारिक वेबसाईट https://pmkusum.mnre.gov.in/ है, यह भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय द्वारा संचालित वेबसाईट है.
एक टिप्पणी भेजें