पिछले काफी समय से सब्सिडी वाला सोलर पंप लगाने का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी है सरकार की ओर से सोलर पंप लगाने के लिए 10 सोलर कंपनियों के साथ अनुबंध किया गया है. सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि किसानों को जल्दी से जल्दी सोलर पंप मिल सके और उनकी समस्या समाप्त हो सके.

कौन से सोलर पंप पर सब्सिडी मिलेगी?


दोस्तों प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत 2hp से लेकर 10 एचपी तक के सोलर पंप के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी. हालांकि किसानों को अनुदान अधिकतम 7.5 एचपी सोलर पंप की गाइडलाइन के अनुसार ही दिया जाएगा. 10 एचपी का सोलर पंप लगाने वाले किसान को 7.5 एचपी की कीमत से ऊपर की राशि अपने आप ही बहन करनी होगी.
solar pump subsidy in rajasthan


सोलर पंप पर कितनी सब्सिडी मिलेगी

आयुक्त उद्यानिकी विभाग लक्ष्मण सिंह के अनुसार प्रदेश में किसानों को 3,5 व 7.5 एचपी के सोलर पंप के लिए अनुदान प्रदान किया जाएगा 7.5 एचपी के सोलर पंप की कुल लागत ₹4,53,322 तय की गई है इसमें से किसान को कुल कीमत का 60 फ़ीसदी अनुदान प्रदान किया जाएगा.

उद्यान विभाग सोलर पंप निर्माता कंपनियों के बीच हुआ अनुबंध

पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत उद्यान विभाग व सोलर पंप निर्माता फलों के बीच अनुबंध किया गया है इस अनुबंध के अंतर्गत उद्यान विभाग की गाइडलाइन के अनुसार जल्दी ही सोलर पंप लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से इन 10 सोलर पंप निर्माता कंपनियों के साथ लागत मूल्य तय करने के बाद टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है.

राज्य के 46000 से ज्यादा किसानों की आवेदन है लंबित | solar pump subsidy in Rajasthan

ज्ञातव्य हो कि राजस्थान के 46000 से ज्यादा किसानों की सोलर पंप सब्सिडी के लिए आवेदन अभी लंबित हैं. इस कदम के बाद इन किसानों को सोलर पंप मिलने की उम्मीद बंधी है.

सब्सिडी वाला सोलर पंप कैसे मिलेगा?

उद्यान निदेशालय की गाइडलाइन के अनुसार सबसे पहले विभाग की ओर से सोलर पंप के लिए आवेदन करने वाले किसानों की डिटेल को एक बार पुनः अपडेट किया जाएगा. इसके लिए विभाग की ओर से किसानों के द्वारा पंजीकरण के समय उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर पर मैसेज भेज कर उनसे आवश्यक सूचनाएं मांगी जाएंगे. इसके बाद जानकारी अपडेट होने के बाद विभाग की ओर से सोलर पंप के लिए स्वीकृत जारी करने की आगे की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा.

Post a Comment

और नया पुराने